ETV Bharat / sitara

अभिनेता मानव कौल ने साझा किया कोविड से लड़ाई का अनुभव - अर्जुन रामपाल नेल पॉलिश

अभिनेता मानव कौल को फिल्म 'नेल पॉलिश' की शूटिंग के दौरान कोरोना हो गया था. उनका कहना है कि उस समय उनकी एकमात्र चिंता यह सुनिश्चित करना था कि वह वायरस नहीं फैलाएं. वह लगभग दो सप्ताह के लिए पूरी तरह से घर पर थे, जिसके बाद उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई.

Manav Kaul opens up on battling Covid
अभिनेता मानव कौल ने कोविड से अपनी लड़ाई पर खुलासा किया
author img

By

Published : Dec 25, 2020, 8:40 PM IST

नई दिल्ली : अभिनेता मानव कौल की कुछ महीने पहले कोविड टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. उन्होंने कहा कि वह आश्वस्त थे कि वह ठीक हो जाएंगे और उनकी एकमात्र चिंता यह सुनिश्चित करना था कि वह वायरस नहीं फैलाएं. मानव को संक्रमित होने की जानकारी तब मिली थी, जब सितंबर में उनकी आगामी फिल्म 'नेल पॉलिश' के सेट पर उनका कोविड-19 टेस्ट हुआ था.

मानव ने कहा, "मेरे डॉक्टर दोस्त बहुत मददगार थे.' उन्होंने कहा, 'आप एक फिट व्यक्ति हैं और आप अकेले रहते हैं, इसलिए किसी भी चीज की चिंता न करें. उन्होंने मेरी रिपोर्ट की जांच की और कहा कि मुझे बहुत हल्का कोविड है. इसलिए मुझे भरोसा था कि मैं ठीक हो जाऊंगा. मैं किसी और को कोविड नहीं देना चाहता था. मैं लगभग दो सप्ताह के लिए पूरी तरह से घर पर था. फिर मेरी रिपोर्ट नेगेटिव आई."

मानव कौल आराम के बाद काम के सेट पर वापस आए और अब फिल्म 'नेल पॉलिश' रिलीज के लिए तैयार है.

उन्होंने कहा, "शीर्षक बिल्कुल आश्चर्यजनक है, यह थ्रिलर है. हम चाहते हैं कि लोग इस बात को लेकर उत्सुक रहें कि हमने 'नेल पॉलिश' शीर्षक क्यों चुना. फिल्म में चार पुरुष हैं और यह एक कोर्ट रूम ड्रामा है. यह पेचीदा है, लेकिन फिल्म देखने के बाद, आपको महसूस होगा कि शीर्षक उपयुक्त है."

फिल्म में अर्जुन रामपाल, रजित कपूर और आनंद तिवारी भी हैं.

उन्होंने कहा, "मैं वीर सिंह का किरदार निभा रहा हूं, जो एक स्पोर्ट्स कोच है और बच्चों को ट्रेनिंग देता है. वह बच्चों से प्यार करता है. वह लोगों की मदद भी करता है. अचानक, उस पर एक आरोप लगता है. फिर, अर्जुन का किरदार सामने आता है. उसे लगता है कि मेरा किरदार निर्दोष है."

मानव ने स्क्रिप्ट को 'बहुत दिलचस्प' बताया, लेकिन शुरू में इस पर हामी भरने से वह कतरा रहे थे.

उन्होंने कहा, "मेरी पहली असमंजस यह थी कि मैं यह भूमिका नहीं निभा सकता. यह बहुत मुश्किल है. किसी तरह निर्देशक (बग्स भार्गव कृष्णा) ने मुझे मना लिया. उन्हें मुझ पर विश्वास था. उन्होंने कहा कि वह चाहते थे कि मैं भूमिका निभाऊं, अन्यथा वह फिल्म नहीं बनाएंगे. यह बात एक अभिनेता के कंधे पर बहुत बोझ डालती है. शूटिंग से कुछ दिन पहले, मैंने उन्हें बताया कि मैं डरा हुआ था. उन्होंने कहा 'तुम ठीक हो जाओगे, तुम्हीं इसे करोगे."

पढ़ें : बिग बॉस 14 : 'वीकेंड का वार' पर जैकलीन संग बर्थडे मनाएंगे सलमान

बता दें कि 'नेल पॉलिश' फिल्म जी5 पर एक जनवरी को रिलीज होगी.

(इनपुट - आईएएनएस)

नई दिल्ली : अभिनेता मानव कौल की कुछ महीने पहले कोविड टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. उन्होंने कहा कि वह आश्वस्त थे कि वह ठीक हो जाएंगे और उनकी एकमात्र चिंता यह सुनिश्चित करना था कि वह वायरस नहीं फैलाएं. मानव को संक्रमित होने की जानकारी तब मिली थी, जब सितंबर में उनकी आगामी फिल्म 'नेल पॉलिश' के सेट पर उनका कोविड-19 टेस्ट हुआ था.

मानव ने कहा, "मेरे डॉक्टर दोस्त बहुत मददगार थे.' उन्होंने कहा, 'आप एक फिट व्यक्ति हैं और आप अकेले रहते हैं, इसलिए किसी भी चीज की चिंता न करें. उन्होंने मेरी रिपोर्ट की जांच की और कहा कि मुझे बहुत हल्का कोविड है. इसलिए मुझे भरोसा था कि मैं ठीक हो जाऊंगा. मैं किसी और को कोविड नहीं देना चाहता था. मैं लगभग दो सप्ताह के लिए पूरी तरह से घर पर था. फिर मेरी रिपोर्ट नेगेटिव आई."

मानव कौल आराम के बाद काम के सेट पर वापस आए और अब फिल्म 'नेल पॉलिश' रिलीज के लिए तैयार है.

उन्होंने कहा, "शीर्षक बिल्कुल आश्चर्यजनक है, यह थ्रिलर है. हम चाहते हैं कि लोग इस बात को लेकर उत्सुक रहें कि हमने 'नेल पॉलिश' शीर्षक क्यों चुना. फिल्म में चार पुरुष हैं और यह एक कोर्ट रूम ड्रामा है. यह पेचीदा है, लेकिन फिल्म देखने के बाद, आपको महसूस होगा कि शीर्षक उपयुक्त है."

फिल्म में अर्जुन रामपाल, रजित कपूर और आनंद तिवारी भी हैं.

उन्होंने कहा, "मैं वीर सिंह का किरदार निभा रहा हूं, जो एक स्पोर्ट्स कोच है और बच्चों को ट्रेनिंग देता है. वह बच्चों से प्यार करता है. वह लोगों की मदद भी करता है. अचानक, उस पर एक आरोप लगता है. फिर, अर्जुन का किरदार सामने आता है. उसे लगता है कि मेरा किरदार निर्दोष है."

मानव ने स्क्रिप्ट को 'बहुत दिलचस्प' बताया, लेकिन शुरू में इस पर हामी भरने से वह कतरा रहे थे.

उन्होंने कहा, "मेरी पहली असमंजस यह थी कि मैं यह भूमिका नहीं निभा सकता. यह बहुत मुश्किल है. किसी तरह निर्देशक (बग्स भार्गव कृष्णा) ने मुझे मना लिया. उन्हें मुझ पर विश्वास था. उन्होंने कहा कि वह चाहते थे कि मैं भूमिका निभाऊं, अन्यथा वह फिल्म नहीं बनाएंगे. यह बात एक अभिनेता के कंधे पर बहुत बोझ डालती है. शूटिंग से कुछ दिन पहले, मैंने उन्हें बताया कि मैं डरा हुआ था. उन्होंने कहा 'तुम ठीक हो जाओगे, तुम्हीं इसे करोगे."

पढ़ें : बिग बॉस 14 : 'वीकेंड का वार' पर जैकलीन संग बर्थडे मनाएंगे सलमान

बता दें कि 'नेल पॉलिश' फिल्म जी5 पर एक जनवरी को रिलीज होगी.

(इनपुट - आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.