दिल्ली: राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता रिद्धि सेन के पिता कौशिक सेन ने शुक्रवार को दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय की छात्र संघ अध्यक्ष आइशी घोष से मुलाकात की.
पढ़ें: जूही चावला के बेटे ने आस्ट्रेलिया में लगी आग के लिए दिए 300 पाउंड
अभिनेता अन्य छात्रों से भी मिले और चल रही गंभीर स्थिति के बारे में बात चीत की. बंगाली फिल्म उद्योग और बॉलीवुड से कई हस्तियों ने भीषण जेएनयू हमले के बारे में खुल कर बात की है.
दीपिका पादुकोण, तापसी पन्नू, अनुराग कश्यप, स्वरा भास्कर, जेनेलिया डिसूजा, सोनम कपूर, राजकुमार राव, महेश भट्ट जैसी कई हस्तियों ने इस घटना के खिलाफ अपनी आवाज उठाई.
कौशिक सेन, रिद्धि सेन, अनुपम रॉय, अंजन दत्त, ऋषि चक्रवर्ती और कई अन्य कलाकारों ने घटना के विरोध में कोलकाता की सड़कों पर प्रदर्शन भी किया.
रविवार को, कई नकाबपोश हमलावरों ने जेएनयू की छात्र आइशी घोष पर हमला किया. जिसमें छात्र संघ की अध्यक्ष को काफी चोटें आईं.
विश्वविद्यालय के शिक्षक और शिक्षिकाएं भी मेटल के रॉड से पिटाई कर रहे थे. आइशी को कथित तौर पर लोहे की छड़ से मारा गया था. जिससे उनके माथे पर गहरी चोटें आई हैं.
आइशी का काफी खून भी बहा. डॉक्टरों द्वारा चोट पर करीब पांच टांके लगाए गए थे.