ETV Bharat / sitara

'धाकड़' के नए पोस्टर में दिखा कंगना का 'एक्शन क्वीन' अवतार - rajkumar rao

कंगना की आगामी फिल्म 'धाकड़' का एक नया पोस्टर रिलीज किया गया है. इस पोस्टर में एक्ट्रेस का एक्शन अवतार नज़र आ रहा है.

dhakad
author img

By

Published : Jul 9, 2019, 12:06 PM IST

मुंबईः बॉलीवुड क्वीन कंगना जल्द ही अपने सुपर-एक्शन अवतार से अपनी अपकमिंग एक्शन-ड्रामा फिल्म 'धाकड़' में दर्शकों को एंटरटेन करेंगी. फिल्म के मेकर्स ने कंगना के पहले लुक को रिलीज करने के बाद फिल्म से नया पोस्टर शेयर किया है.


फिल्म क्रिटिक तरन आदर्श ने अपने ट्विटर हैंडल पर 'धाकड़' का नया पोस्टर शेयर किया, जिसमें कंगना का क्लोजर लुक है. 'बॉडी पर लगे खून के धब्बे और गहरी चोटें, आंखों में गुस्सा व अग्रेशन और हाथों में हैवी मशीन गन'...कुल मिलाकर क्वीन कंगना वॉरियर मोड में हैं.

  • Kangana Ranaut... New poster of #Dhaakad... Directed by Razneesh ‘Razy’ Ghai... Produced by Sohel Maklai... Co-produced by Qyuki Digital Media... Filming to commence early next year... #Diwali 2020 release. pic.twitter.com/6aMFPyWHCA

    — taran adarsh (@taran_adarsh) July 9, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">


फिल्म के बारे में पहले बात करते हुए कंगना ने कहा था, 'मणिकर्णिका की सक्सेस के बाद यह साबित हो गया कि दुनिया भर के दर्शकों को फीमेल-लीड वाली फिल्में पसंद आ रही हैं. 'धाकड़' न सिर्फ मेरे करियर की बेंचमार्क फिल्म है, बल्कि इंडियन सिनेमा के लिए भी एक टर्निंग प्वाइंट होगी.'

पढ़ें-'जजमेंटल है क्या' के सॉन्ग लॉन्च इवेंट में रिपोर्टर पर भड़कीं कंगना रनौत

मेकर्स फिल्म के एक्शन सीक्वेंस को कोरियोग्राफ करने के लिए हॉलीवुड से लीडिंग एक्शन डायरेक्टर के साथ काम करने की राह पर हैं. फिल्म पूरे इंडिया, साउथ-ईस्ट एशिया, मिडिल ईस्ट और यूरोप में रिलीज होगी.
ये फिल्म रजनीश रैजी घई द्वारा निर्देशित की जा रही है. वहीं फिल्म सोहेल मकलाई प्रोडक्शनस और असायलम फिल्मस द्वारा निर्मित होगी. फिल्म के को-प्रोड्यूसर क्यूकि डिजीटल मीडिया हैं. फिल्म अगले साल दिवाली के मौके पर रिलीज होगी.

मुंबईः बॉलीवुड क्वीन कंगना जल्द ही अपने सुपर-एक्शन अवतार से अपनी अपकमिंग एक्शन-ड्रामा फिल्म 'धाकड़' में दर्शकों को एंटरटेन करेंगी. फिल्म के मेकर्स ने कंगना के पहले लुक को रिलीज करने के बाद फिल्म से नया पोस्टर शेयर किया है.


फिल्म क्रिटिक तरन आदर्श ने अपने ट्विटर हैंडल पर 'धाकड़' का नया पोस्टर शेयर किया, जिसमें कंगना का क्लोजर लुक है. 'बॉडी पर लगे खून के धब्बे और गहरी चोटें, आंखों में गुस्सा व अग्रेशन और हाथों में हैवी मशीन गन'...कुल मिलाकर क्वीन कंगना वॉरियर मोड में हैं.

  • Kangana Ranaut... New poster of #Dhaakad... Directed by Razneesh ‘Razy’ Ghai... Produced by Sohel Maklai... Co-produced by Qyuki Digital Media... Filming to commence early next year... #Diwali 2020 release. pic.twitter.com/6aMFPyWHCA

    — taran adarsh (@taran_adarsh) July 9, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">


फिल्म के बारे में पहले बात करते हुए कंगना ने कहा था, 'मणिकर्णिका की सक्सेस के बाद यह साबित हो गया कि दुनिया भर के दर्शकों को फीमेल-लीड वाली फिल्में पसंद आ रही हैं. 'धाकड़' न सिर्फ मेरे करियर की बेंचमार्क फिल्म है, बल्कि इंडियन सिनेमा के लिए भी एक टर्निंग प्वाइंट होगी.'

पढ़ें-'जजमेंटल है क्या' के सॉन्ग लॉन्च इवेंट में रिपोर्टर पर भड़कीं कंगना रनौत

मेकर्स फिल्म के एक्शन सीक्वेंस को कोरियोग्राफ करने के लिए हॉलीवुड से लीडिंग एक्शन डायरेक्टर के साथ काम करने की राह पर हैं. फिल्म पूरे इंडिया, साउथ-ईस्ट एशिया, मिडिल ईस्ट और यूरोप में रिलीज होगी.
ये फिल्म रजनीश रैजी घई द्वारा निर्देशित की जा रही है. वहीं फिल्म सोहेल मकलाई प्रोडक्शनस और असायलम फिल्मस द्वारा निर्मित होगी. फिल्म के को-प्रोड्यूसर क्यूकि डिजीटल मीडिया हैं. फिल्म अगले साल दिवाली के मौके पर रिलीज होगी.

Intro:Body:

मुंबईः बॉलीवुड क्वीन कंगना जल्द ही अपने सुपर-एक्शन अवतार से अपनी अपकमिंग एक्शन-ड्रामा फिल्म 'धाकड़' में दर्शकों को एंटरटेन करेंगी. फिल्म के मेकर्स ने कंगना के पहले लुक को रिलीज करने के बाद फिल्म से नया पोस्टर शेयर किया है. 

फिल्म क्रिटिक तरन आदर्श ने अपने ट्विटर हैंडल पर 'धाकड़' का नया पोस्टर शेयर किया, जिसमें कंगना का क्लोजर लुक है. 'बॉडी पर लगे खून के धब्बे और गहरी चोटें, आंखों में गुस्सा व अग्रेशन और हाथों में हैवी मशीन गन'...कुल मिलाकर क्वीन कंगना वॉरियर मोड में हैं.

फिल्म के बारे में पहले बात करते हुए कंगना ने कहा था, 'मणिकर्णिका की सक्सेस के बाद यह साबित हो गया कि दुनिया भर के दर्शकों को फीमेल-लीड वाली फिल्में पसंद आ रही हैं. 'धाकड़' न सिर्फ मेरे करियर की बेंचमार्क फिल्म है, बल्कि इंडियन सिनेमा के लिए भी एक टर्निंग प्वाइंट होगी.'

मेकर्स फिल्म के एक्शन सीक्वेंस को कोरियोग्राफ करने के लिए हॉलीवुड से लीडिंग एक्शन डायरेक्टर के साथ काम करने की राह पर हैं. फिल्म पूरे इंडिया, साउथ-ईस्ट एशिया, मिडिल ईस्ट और यूरोप में रिलीज होगी.

ये फिल्म रजनीश रैजी घई द्वारा निर्देशित की जा रही है. वहीं फिल्म सोहेल मकलाई प्रोडक्शनस और असायलम फिल्मस द्वारा निर्मित होगी. फिल्म के को-प्रोड्यूसर क्यूकि डिजीटल मीडिया हैं.

फिल्म अगले साल दिवाली के मौके पर रिलीज होगी.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.