मुंबई: बॉलीवुड इंडस्ट्री के वेटरन एक्टर अमिताभ बच्चन को रविवार के दिन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन में दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
पढ़ें: अमिताभ बच्चन को दादासाहेब फाल्के पुरस्कार से किया गया सम्मानित
राष्ट्रपति भवन में हुए कार्यक्रम में 77 वर्षीय अभिनेता के साथ उनकी पत्नी जया बच्चन और बेटे अभिषेक बच्चन भी मौजूद थे.अमिताभ बच्चन को पुरस्कार मिलने के बाद बेटे अभिषेक बच्चन ने सोशल मीडिया पर बधाई दी.
अभिषेक बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पिता अमिताभ बच्चन की तस्वीर शेयर की. तस्वीर के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'मेरे प्रेरणास्रोत. मेरे हीरो. दादा साहब फाल्के पुरस्कार मिलने पर आपको बधाई. हम सभी को आप पर गर्व है. लव यू.'
बता दें कि, अस्वस्थ होने के कारण अमिताभ बच्चन सोमवार को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में शामिल नहीं हो पाए थे. बिग बी ने अपने खराब स्वास्थ्य की जानकारी सोशल मीडिया पर दी थी. इसके बाद सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने बताया था कि अमिताभ बच्चन को दादा साहेब फाल्के सम्मान से 29 दिसंबर को नवाजा जाएगा.
बिग बी को दादा साहब फाल्के पुरस्कार मिलने से पहले कई अवॉर्ड मिल चुके हैं. उन्होंने 1969 में 'सात हिंदुस्तानी' से अपने अभिनय की शुरुआत की थी.
आखिरी बार 'बदला' में ऑनस्क्रीन नजर आने वाले बच्चन को 'अग्निपथ', 'ब्लैक', 'पा' और 'पिकू' में अपनी भूमिकाओं के लिए चार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन की अपकमिंग फिल्मो में 'गुलाबो सिताबो', 'चेहरे', 'झुंड' और 'ब्रह्मास्त्र' शामिल हैं.
इनपुट-एएनआई