मुंबई: सुपरस्टार आमिर खान की बेटी इरा खान अच्छी तरह समझती हैं कि स्टार किड होना क्या होता है. ऐसे में उनका कहना है कि उन्होंने शोबिज के भिन्न पैमानों के अनुसार खुद को ढाला है, ताकि वे कभी उनकी परेशानी न बनें.
पढ़ें: 'हुड़ हुड़ दबंग' वीडियो सॉन्ग रिलीज, सलमान ने दिखाया अपना 'दबंग' अंदाज
स्टार किड होने के दबाव को लेकर इरा ने आईएएनएस से कहा, 'मेरा मानना है कि हमारे अभिभावकों ने हमें बच्चे के तौर पर काफी अच्छे से संभाला है. इसलिए मुझे अधिक दबाव महसूस नहीं होता है. मुझे पता है कि यह क्या चीज है, लेकिन मुझे इससे कभी दबाव जैसा कुछ नहीं लगा.'
वहीं, उनसे जब पूछा गया कि व्यक्तिगत या पेशेवर तौर पर चकाचौंध से दूर रहने के लिए क्या वह कभी तरसती हैं? इस पर 22 वर्षीय इरा ने कहा, 'मैंने अपनी जिंदगी का अधिकांश समय इससे दूर रह कर बिताया है. लेकिन अब मैं बड़ी हो गई हूं और इसलिए मैंने अपनी सोशल मीडिया अकाउंट को सार्वजनिक करने का फैसला लिया. यह मेरी जिंदगी का हिस्सा है. इसे लेकर मैं जागरूक हूं.'
इरा 'यूरिपाइड्स मेडिया' से निर्देशन डेब्यू करने के साथ ही शोबिज की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं.