ETV Bharat / sitara

आमिर खान ने BSF के 55 वर्ष के आगाज पर दी सैनिकों को मुबारकबाद

आमिर खान ने अपने सोशल मीडिया के जरिए बॉर्डर सिक्योरिटी फॉर्स के 55वें राइजिंग डे की शुभकामनाएं देते हुए पोस्ट शेयर की.

aamir khan wishes 55th bsf rising day
aamir khan wishes 55th bsf rising day
author img

By

Published : Dec 1, 2019, 2:30 PM IST

Updated : Dec 1, 2019, 3:17 PM IST

मुंबईः सुपरस्टार आमिर खान ने इंडियन फोर्सेस की अहम टुकड़ी बॉर्डर सिक्योरिटी फॉर्स(बीएसएफ) के 55वें फाउंडेशन डे पर बीसीएफ जवानों को हमारी सुरक्षा में हर वक्त सरहदों पर तैनात रहने के लिए सलामी पेश की.

आमिर खान ने अपने सोशल मीडिया पर 55वें बीएसएफ रेजिंग डे को सेलिब्रेट करते हुए पोस्ट शेयर की.

सुपरस्टार ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, 'बीसीएफ देश के प्रति समर्पित सेवा के अपने 55वें वर्ष में कदम रखने जा रही है. मैं @bsf_india के सभी रैंक्स और उनके परिवारों को हैप्पी 55वां बीसीएफ राइजिंग डे विश करता हूं.'

देश की सभी सरहदों वाले इलाके में तैनात बॉर्डर सिक्योरिटी फॉर्स का निर्माण 1 दिसंबर, 1965 के दिन हुआ था. तब से अब तक बीसीएफ ने अपने सेवा भाव से देश के अहम सिक्योरिटी फॉर्सेस में अपना नाम शुमार किया है.

aamir khan wishes 55th bsf rising day
aamir khan wishes 55th bsf rising day
अभिनेता के एक्टिंग फ्रंट की बात करें तो काफी समय बाद अभिनेता सिल्वर स्क्रीन पर लौट रहें हैं लेकिन बिलकुल अलग अवतार में, आमिर इस बार पग पहने सरदार के लुक में सिल्वर स्क्रीन पर नजर आएंगे.

पढ़ें- दीपिका, कार्तिक ने एयरपोर्ट पर पर्फोर्म किया #धीमे धीमे चैलेंज

टॉम हैंक्स की वन ऑफ द बेस्ट फिल्म्स में से एक 'फॉरेस्ट गम्प' से इंस्पिरेशन लेकर हिंदी फैंस के लिए आमिर 'लाल सिंह चड्ढा' लेकर आ रहे हैं. हाल ही में फिल्म का पोस्टर रिलीज हुआ जिसमें वह ट्रेन में बैठे हुए हैं और अपने सरदार लुक में बहुत शानदार लग रहे हैं.

अभिनेता कल ही अमृतसर पहुंचे थे और उन्होंने गोल्डन टेम्पल में मत्था भी टेका और अपनी अपकमिंग फिल्म के लिए दुआएं भी मांगी.

अभिनेता की अपकमिंग फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' को डायरेक्ट कर रहें हैं अद्वैत चंदन. जिसे प्रोड्यूस किया है किरण राव, वायकॉम 18 पिक्चर्स और खुद आमिर खान ने.फिल्म इसी साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने जा रही है.

मुंबईः सुपरस्टार आमिर खान ने इंडियन फोर्सेस की अहम टुकड़ी बॉर्डर सिक्योरिटी फॉर्स(बीएसएफ) के 55वें फाउंडेशन डे पर बीसीएफ जवानों को हमारी सुरक्षा में हर वक्त सरहदों पर तैनात रहने के लिए सलामी पेश की.

आमिर खान ने अपने सोशल मीडिया पर 55वें बीएसएफ रेजिंग डे को सेलिब्रेट करते हुए पोस्ट शेयर की.

सुपरस्टार ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, 'बीसीएफ देश के प्रति समर्पित सेवा के अपने 55वें वर्ष में कदम रखने जा रही है. मैं @bsf_india के सभी रैंक्स और उनके परिवारों को हैप्पी 55वां बीसीएफ राइजिंग डे विश करता हूं.'

देश की सभी सरहदों वाले इलाके में तैनात बॉर्डर सिक्योरिटी फॉर्स का निर्माण 1 दिसंबर, 1965 के दिन हुआ था. तब से अब तक बीसीएफ ने अपने सेवा भाव से देश के अहम सिक्योरिटी फॉर्सेस में अपना नाम शुमार किया है.

aamir khan wishes 55th bsf rising day
aamir khan wishes 55th bsf rising day
अभिनेता के एक्टिंग फ्रंट की बात करें तो काफी समय बाद अभिनेता सिल्वर स्क्रीन पर लौट रहें हैं लेकिन बिलकुल अलग अवतार में, आमिर इस बार पग पहने सरदार के लुक में सिल्वर स्क्रीन पर नजर आएंगे.

पढ़ें- दीपिका, कार्तिक ने एयरपोर्ट पर पर्फोर्म किया #धीमे धीमे चैलेंज

टॉम हैंक्स की वन ऑफ द बेस्ट फिल्म्स में से एक 'फॉरेस्ट गम्प' से इंस्पिरेशन लेकर हिंदी फैंस के लिए आमिर 'लाल सिंह चड्ढा' लेकर आ रहे हैं. हाल ही में फिल्म का पोस्टर रिलीज हुआ जिसमें वह ट्रेन में बैठे हुए हैं और अपने सरदार लुक में बहुत शानदार लग रहे हैं.

अभिनेता कल ही अमृतसर पहुंचे थे और उन्होंने गोल्डन टेम्पल में मत्था भी टेका और अपनी अपकमिंग फिल्म के लिए दुआएं भी मांगी.

अभिनेता की अपकमिंग फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' को डायरेक्ट कर रहें हैं अद्वैत चंदन. जिसे प्रोड्यूस किया है किरण राव, वायकॉम 18 पिक्चर्स और खुद आमिर खान ने.फिल्म इसी साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने जा रही है.
Intro:Body:

आमिर खान BSF के 55 वर्ष के आगाज पर दी सैनिकों को सलामी

मुंबईः सुपरस्टार आमिर खान ने इंडियन फोर्सेस की अहम टुकड़ी बॉर्डर सिक्योरिटी फॉर्स(बीएसएफ) के 55वें फाउंडेशन डे पर बीसीएफ जवानों को हमारी सुरक्षा में हर वक्त सरहदों पर तैनात रहने के लिए सलामी पेश की.

आमिर खान ने अपने सोशल मीडिया पर 55वें बीएसएफ रेजिंग डे को सेलिब्रेट करते हुए पोस्ट शेयर की.

सुपरस्टार ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, 'बीसीएफ देश के प्रति समर्पित सेवा के अपने 55वें वर्ष में कदम रखने जा रही है. मैं @bsf_india के सभी रैंक्स और उनके परिवारों को हैप्पी 55वां बीसीएफ राइजिंग डे विश करता हूं.'

देश की सभी सरहदों वाले इलाके में तैनात बॉर्डर सिक्योरिटी फॉर्स का निर्माण 1 दिसंबर, 1965 के दिन हुआ था. तब से अब तक बीसीएफ ने अपने सेवा भाव से देश के अहम सिक्योरिटी फॉर्सेस में अपना नाम शुमार किया है.

अभिनेता के एक्टिंग फ्रंट की बात करें तो काफी समय बाद अभिनेता सिल्वर स्क्रीन पर लौट रहें हैं लेकिन बिलकुल अलग अवतार में, आमिर इस बार पग पहने सरदार के लुक में सिल्वर स्क्रीन पर नजर आएंगे.

टॉम हैंक्स की वन ऑफ द बेस्ट फिल्म्स में से एक 'फॉरेस्ट गम्प' से इंस्पिरेशन लेकर हिंदी फैंस के लिए आमिर 'लाल सिंह चड्ढा' लेकर आ रहे हैं. हाल ही में फिल्म का पोस्टर रिलीज हुआ जिसमें वह ट्रेन में बैठे हुए हैं और अपने सरदार लुक में बहुत शानदार लग रहे हैं.

अभिनेता कल ही अमृतसर पहुंचे थे और उन्होंने गोल्डन टेम्पल में मत्था भी टेका और अपनी अपकमिंग फिल्म के लिए दुआएं भी मांगी.

अभिनेता की अपकमिंग फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' को डायरेक्ट कर रहें हैं अद्वैत चंदन. जिसे प्रोड्यूस किया है किरण राव, वायकॉम 18 पिक्चर्स और खुद आमिर खान ने.

फिल्म इसी साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने जा रही है.


Conclusion:
Last Updated : Dec 1, 2019, 3:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.