हैदराबाद : बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान फिलहाल अपनी अपकमिंग फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. फिल्म इस साल रिलीज होने जा रही है. इससे पहले आमिर खान को बीते रविवार राजधानी दिल्ली में साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशूहर डायरेक्टर एस.एस राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' का ग्रैंड प्रमोशन करते हुए देखा गया. इस मौके पर फिल्म की लीड स्टारकास्ट राम चरण, जूनियर एनटीआर और आलिया भट्ट भी मौजूद थे. 'आरआरआर' की प्रमोशन के दौरान आमिर खान ने इन दिनों खूब चर्चित फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को लेकर भी खुलकर बोला और उन्होंने फैंस से इस फिल्म को देखने की अपील भी की.
'द कश्मीर फाइल्स' पर क्या बोले आमिर ?
'आरआरआर' के प्रमोशनल इवेंट में विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी और अनुपम खेर स्टारर फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को लेकर आमिर खान ने कहा, 'कश्मीर में जो कश्मीरी पंडितों के साथ हुआ वो यकीनन बहुत ही दुख की बात है, यह एक ऐसी फिल्म बनी है जो यकीनन हर हिंदुस्तानी को देखनी चाहिए और हर हिंदुस्तानी को याद करना चाहिए'.
आमिर ने आगे कहा कि 'द कश्मीर फाइल्स' की खूबसूरती यह है कि इसने लोगों के इमोशन को छुआ है. उन्होंने कहा, 'यह फिल्म उन सभी लोगों को बहुत भावुक करने वाली है, जो मानवता का भाव रखते हैं. मैं जरूर इस फिल्म को देखूंगा और मुझे यह देखकर बहुत खुशी है कि फिल्म बहुत अच्छी चल रही है'.
फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' बीती 11 मार्च को देशभर के महज 600 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी. फिल्म की पॉपुलैरिटी और कामयाबी देख फिल्म को अब 4000 स्क्रीन्स मिल चुकी हैं.
इधर, फिल्म ने 100 करोड़ के क्लब में जगह बना ली है. फिल्म एक्सपर्ट्स का मानना है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा आसानी से पार कर लेगी. इस फिल्म को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने भी सराहा था.
ये भी पढे़ं : बॉलीवुड में एंट्री कर रहीं रजनीकांत की बेटी, हाल ही में लिया पति धनुष से तलाक