मुंबई : बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की आने वाली फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग कोरोना वायरस के कारण पूरी नहीं हो पाई थी.
फिल्म के कई सीन शूट किए जाने बाकी हैं, लेकिन लॉकडाउन की वजह से सारा काम ठप पड़ा हुआ है.
फिलहाल अभिनेता के फैंस के लिए एक खुशखबरी आ रही है कि आमिर फिल्म के बचे हुए सीन को पूरा करने के लिए तुर्की गए हैं, जहां बचे हुए सीन शूट किए जाएंगे.
कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिन्हें आमिर खान की तुर्की विजिट की बताया जा रहा है. इन तस्वीरों में आमिर मास्क पहने नजर आ रहे हैं.
वहीं इसके अलावा एक एजेंसी ने भी जानकारी दी कि आमिर कुछ दिनों तक अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए तुर्की में रहेंगे और इसमें तुर्की की सरकार उनकी मदद करेगी.
पढ़ें : बादशाह ने 72 लाख में खरीदे करोड़ों फेक फॉलोअर्स : मुंबई पुलिस
बताया जा रहा है कि भारत में शूटिंग शुरू किया जाना मुश्किल हो रहा था, ऐसे में आमिर ने तुर्की में सेटअप लगाने का फैसला किया है. इनके अलावा अक्षय कुमार भी अपनी टीम के साथ अमेरिका चले गए हैं, जहां वह अपनी फिल्म 'बेलबॉटम' के शूट को पूरा करेंगे.