मेलबर्नः अभिनेता आमिर खान साउथसुपरस्टार विजय सेथुपथी के साथ काम करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.
विजय ने 'इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न' के 10वें एडिशन में इस खबर की पुष्टि की.
जब से 'दंगल' सुपरस्टार आमिर खान, विजय की तमिल फिल्म 'सांगा थामिजान' के सेट्स पर गए थे, तब से ही दोनों के साथ काम करने की खबरें मीडिया में घूम रही थीं.
पढ़ें- आमिर ने जाहिर की 'छिछोरे' देखने की ख्वाहिश
41 साल के एक्टर विजय ने यह भी बताया कि वह सुपरस्टार शाहरूख खान और मेगास्टार अमिताभ बच्चन के बहुत बड़े फैन हैं.
विजय ने कहा, "अमिताभ बच्चन मेरे फेवरेट एक्टर हैं मैंने 'पिंक' समेत उनकी सारी फिल्में देखी हैं. इसमें आगे जोड़ते हुए अभिनेता बोले कि "शाहरूख खान जो फेस्टिवल में चीफ गेस्ट भी थे, उनसे मिलकर बहुत खुशी हुई."
विजय ने फेस्टिवल में अपनी तमिल फिल्म 'सुपर-डीलक्स' के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड भी जीता.
9 अगस्त को शुरू हुआ 'इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न' पूरे भारत और उपमहाद्वीप की 22 से ज्यादा भाषाओं में बनी 60 से अधिक फिल्मों को स्क्रीन करेगा.