मुंबई : कोरोना वायरस महामारी के गंभीर प्रकोप के कारण रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण स्टारर बहुप्रतीक्षित स्पोर्ट ड्रामा '83' की रिलीज में देरी होगी. अभिनेता ने अपने फैंस और फॉलोअर्स को सोशल मीडिया के जरिए इस खबर की जानकारी दी.
फिल्म 10 अप्रैल, 2020 को रिलीज होने वाली थी.
रणवीर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें लिखा गया था, 'कोविड-19 के हालिया प्रकोप और स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं के कारण जोखिम के मद्देनजर, '83 की रिलीज पर रोक लगा दी गई है. स्थिति सामान्य होने पर कार्रवाई के अगले पाठ्यक्रम के बारे में हम एक निर्णय लेंगे.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
साथ ही पोस्ट के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, '83 केवल हमारी फिल्म नहीं बल्कि पूरे देश की फिल्म है. लेकिन राष्ट्र का स्वास्थ्य और सुरक्षा हमेशा पहले नंबर पर है. सुरक्षित रहें, ध्यान रखें. हम जल्द ही वापस आ जाएंगे.'
पढ़ें : निर्भया के दोषियों को फांसी की सजा : बी-टाउन सेलेब्स ने जताई खुशी
बता दें जबसे यह फिल्म शुरू हुई है तभी से काफी चर्चा में है. कबीर खान के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म के कलाकारों के फर्स्ट लुक काफी पसंद किए गए थे. यह फिल्म 1983 में भारतीय क्रिकेट टीम के वर्ल्ड कप जीतने के ऊपर बनी हुई है और रणवीर सिंह इसमें पूर्व कप्तान कपिल देव की जबकि दीपिका पादुकोण उनकी पत्नी रोमी देवी के किरदार में नजर आएंगी.
फिल्म में ताहिर राज भसीन बतौर सुनील गावस्कर, जीवा बतौर के. श्रीकांत, शाकिब सलीम बतौर मोहिंदर अमरनाथ, जतिन सरना बतौर यशपाल शर्मा, चिराग पाटिल बतौर संदीप पाटिल, दिनकर शर्मा बतौर कीर्ति आजाद और निशांत दहिया बतौर रॉजर बिन्नी, हार्डी संधू बतौर मदन लाल, साहिल खट्टर बतौर सैयद किरमानी, एमी व्रिक बतौर बलविंद सिंह संधू और आदिनाथ एम कोठारो बतौर दिलीप वेंगसरकार, धैर्य करवा बतौर रवि शास्त्री और आर बद्री बतौर सुनील वॉल्सन के साथ पंकज त्रिपाठी बतौर पीआर मान सिंह भी अहम भूमिका निभा रहे हैं.