मुंबईः फिल्म इंडस्ट्री के कुछ नामचीन फिल्म निर्माता एक साथ मिलकर 'इंडिया लेट्स मेक ए फिल्म' नामक इनिशिएटिव की शुरूआत कर रहे हैं. इनमें साजिद नाडियाडवाला, आनंद एल. राय, दिनेश विजान, नितेश तिवारी और एकता कपूर का नाम शामिल है.
इस इनिशिएटिव के तहत, देश भर के फिल्म प्रेमियों से कहा जाएगा कि वे अपने घरों पर बैठे और 6 अलग-अलग टॉपिक्स पर 1 मिनट लंबी फिल्म बनाए.
फिल्म एंथुजियास्ट को दिए गए टॉपिक्स हैं- 'क्वारंटाइन का अच्छा पक्ष', 'हम होंगे कामयाब', 'मजेदार लॉकडाउन' आदि.
फिल्म क्रिटिक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर इस बारे में जानकारी साझा की. साथ ही इनिशिएटिव का एक पोस्टर भी साझा किया.
पोस्टर में लिखा गया है, 'राष्ट्र की भावना को प्रेरित करते हुए. प्लीज फिल्म को शूट करने के लिए घर से बाहर न निकलें. घर पर रहें, सुरक्षित रहें.'
-
Eminent names - #SajidNadiadwala, #AanandLRai, #EktaKapoor, #NiteshTiwari and #DineshVijan - come together for an initiative: 1-minute film on mobile *while staying at home*... Initiative was announced by #KaranJohar... DETAILS... #IndiaLetsMakeAFilm #ChangeWithin #MahaveerJain pic.twitter.com/ZcwABsqL2r
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 16, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Eminent names - #SajidNadiadwala, #AanandLRai, #EktaKapoor, #NiteshTiwari and #DineshVijan - come together for an initiative: 1-minute film on mobile *while staying at home*... Initiative was announced by #KaranJohar... DETAILS... #IndiaLetsMakeAFilm #ChangeWithin #MahaveerJain pic.twitter.com/ZcwABsqL2r
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 16, 2020Eminent names - #SajidNadiadwala, #AanandLRai, #EktaKapoor, #NiteshTiwari and #DineshVijan - come together for an initiative: 1-minute film on mobile *while staying at home*... Initiative was announced by #KaranJohar... DETAILS... #IndiaLetsMakeAFilm #ChangeWithin #MahaveerJain pic.twitter.com/ZcwABsqL2r
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 16, 2020
विजेता फिल्मों को फिल्म निर्माता साजिद नाडियाडवाला, आनंद एल. राय, दिनेश विजान, नितेश तिवारी और एकता कपूर सोशल मीडिया पर दर्शकों के लिए पेश करेंगे.
पढ़ें- शिल्पा शेट्टी ने किया गृहणियों को सलाम, बताई उनकी अहमियत
इस इनिशिएटिव की शुरूआत मशहूर कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा आदि ने लॉकडाउन के दौरान सोशल डिस्टैंसिंग को प्रमोट करने के लिए किया है.
(इनपुट्स- एएनआई)