ETV Bharat / sitara

ऋषि कपूर के निधन से टूटे '102 नॉट आउट' निर्देशक, बोले- 'बेहद ही दुखद अनुभव' - उमेश शुक्ला ऋषि कपूर

स्वर्गीय ऋषि कपूर को हिट फिल्म '102 नॉट आउट' में निर्देशित करने वाले फिल्म निर्माता उमेश शुक्ला ने वेटरन स्टार के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि 'वैन को दूर जाते हुए देखना ही बेहद दुखद अनुभव था.'

ETVbharat
ऋषि कपूर के निधन से टूटे '102 नॉट आउट' निर्देशक, बोले- 'बेहद ही दुखद अनुभव'
author img

By

Published : May 1, 2020, 11:20 AM IST

मुंबईः फिल्म '102 नॉट आउट' के निर्देशक उमेश शुक्ला का कहना है कि कोविड-19 के लिए लगाए गए लॉकडाउन के चलते स्वर्गीय अभिनेता ऋषि कपूर को अपनी आखिरी श्रद्धांजलि न दे पाने के चलते वह बेहद टूट गए हैं.

कैंसर से एक लंबे जंग के बाद ऋषि कपूर ने गुरुवार की सुबह शहर के अस्पताल में अपनी आखिरी सांस लीं.

ऋषि कपूर के अंतिम संस्कार में शामिल न हो पाने के बारे में बात करते हुए उमेश ने आईएएनएस को बताया, 'हम अंतिम संस्कार में शामिल तक नहीं हो सके, यह वाकई में दिल को दुखा देने वाला है. वैन को दूर जाते हुए देखने का नजारा बेहद ही दुखद अनुभव कराने वाला था.'

'102 नॉट आउट' के अलावा उमेश ने 'ऑल इज वेल' में भी ऋषि कपूर के साथ काम किया है.

निर्देशक ने आगे कहा, 'वह एक बेहतरीन दोस्त और भाई थे. दोनों फिल्में साथ में फिल्माने के दौरान की हमारे कई सारी अच्छी यादें हैं. वह एक भले इंसान थे.'

वह आगे कहते हैं, 'वह एक अभिनेता के तौर पर बेहद ही सुलझे हुए, जुनूनी, बेहद गहरे और प्रखर थे. ये किसी कलाकार में पाए जाने वाले दुर्लभ गुण हैं. किसी आम किरदार में भी वह बेहद ढंग से उभरकर सामने आते थे.'

बॉलीवुड के एक और दिग्गज अभिनेता इरफान खान के निधन के एक दिन बाद ही ऋषि कपूर ने भी सांसारिक दुनिया को अलविदा कह दिया. इस बारे में शुक्ला ने कहा, 'ऊपर कोई बड़ी फिल्म बन रही होगी, जिसमें दो सबसे बेहतर एक्टर चाहिए होंगे इंडस्ट्री के.'

पढ़ें- ऋषि कपूर-इरफान खान के निधन पर केआरके ने किया भद्दा ट्वीट, मिलाप ने कहा- 'हमने ही इसे पर दिए हैं..'

दोनों सितारों के एकाएक सभी से हमेशा के लिए अलविदा कह कर चले जाने के बाद से ही फैंस, परिवार, दोस्त और पूरी इंडस्ट्री शोक में डूबी हुई है.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

मुंबईः फिल्म '102 नॉट आउट' के निर्देशक उमेश शुक्ला का कहना है कि कोविड-19 के लिए लगाए गए लॉकडाउन के चलते स्वर्गीय अभिनेता ऋषि कपूर को अपनी आखिरी श्रद्धांजलि न दे पाने के चलते वह बेहद टूट गए हैं.

कैंसर से एक लंबे जंग के बाद ऋषि कपूर ने गुरुवार की सुबह शहर के अस्पताल में अपनी आखिरी सांस लीं.

ऋषि कपूर के अंतिम संस्कार में शामिल न हो पाने के बारे में बात करते हुए उमेश ने आईएएनएस को बताया, 'हम अंतिम संस्कार में शामिल तक नहीं हो सके, यह वाकई में दिल को दुखा देने वाला है. वैन को दूर जाते हुए देखने का नजारा बेहद ही दुखद अनुभव कराने वाला था.'

'102 नॉट आउट' के अलावा उमेश ने 'ऑल इज वेल' में भी ऋषि कपूर के साथ काम किया है.

निर्देशक ने आगे कहा, 'वह एक बेहतरीन दोस्त और भाई थे. दोनों फिल्में साथ में फिल्माने के दौरान की हमारे कई सारी अच्छी यादें हैं. वह एक भले इंसान थे.'

वह आगे कहते हैं, 'वह एक अभिनेता के तौर पर बेहद ही सुलझे हुए, जुनूनी, बेहद गहरे और प्रखर थे. ये किसी कलाकार में पाए जाने वाले दुर्लभ गुण हैं. किसी आम किरदार में भी वह बेहद ढंग से उभरकर सामने आते थे.'

बॉलीवुड के एक और दिग्गज अभिनेता इरफान खान के निधन के एक दिन बाद ही ऋषि कपूर ने भी सांसारिक दुनिया को अलविदा कह दिया. इस बारे में शुक्ला ने कहा, 'ऊपर कोई बड़ी फिल्म बन रही होगी, जिसमें दो सबसे बेहतर एक्टर चाहिए होंगे इंडस्ट्री के.'

पढ़ें- ऋषि कपूर-इरफान खान के निधन पर केआरके ने किया भद्दा ट्वीट, मिलाप ने कहा- 'हमने ही इसे पर दिए हैं..'

दोनों सितारों के एकाएक सभी से हमेशा के लिए अलविदा कह कर चले जाने के बाद से ही फैंस, परिवार, दोस्त और पूरी इंडस्ट्री शोक में डूबी हुई है.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.