सैन फ्रांसिस्को : मेटा-स्वामित्व वाला मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप एक नए फीचर पर काम कर रहा है, जो यूजर्स को आईओएस पर अनाउंसमेंट ग्रुप के मैसेज पर रिएक्ट करने की अनुमति देगा. डब्ल्यूएबीटा इंफो की रिपोर्ट के अनुसार, अनाउंसमेंट ग्रुप के अंदर मैसेज रिएक्शन्स लाने वाला अपडेट उपलब्ध होने पर यूजर्स को अलर्ट करने के लिए व्हाट्सएप प्लेटफॉर्म एक इन-ऐप बैनर पर काम कर रहा है. नतीजतन, यूजर्स को इस नई सुविधा का उपयोग करने के लिए ऐप स्टोर या टेस्टफ्लाइट ऐप से एप्लिकेशन के वर्जन को अपडेट करने की आवश्यकता होगी.
रिपोर्ट में कहा गया है कि कम्युनिटी अनाउंसमेंट ग्रुप में मैसेज पर रिएक्ट करने की सुविधा देने पर काम किया जा रहा है और आईओएस एप्लिकेशन के अपडेट में इसे जल्द ही जारी किए जाने की उम्मीद है. इस बीच, पिछले हफ्ते, यह बताया गया कि मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने ग्रुप एडमिन के लिए आईओएस पर एक निश्चित ग्रुप पार्टिसिपेंट के लिए जल्दी और आसानी से एक्शन करने के लिए कुछ नए शॉर्टकट रोल आउट किए थे.
नया अपडेट ग्रुप एडमिन को निजी तौर पर ग्रुप पार्टिसिपेंट्स के साथ क्विक मैनेज और कॉम्यूनिकेट करने में मदद करेगा, क्योंकि अब प्लेटफॉर्म 1024 पार्टिसिपेंट्स के बड़े ग्रुप्स की अनुमति देता है. बता दें कि व्हाट्सएप लगातार अपने फीचर्स को अपडेट कर रहा है. 2023 में 5-6 फीचर्स को व्हाट्सएप की तरफ से अपडेट किया जा चुका है. आज के समय में सोशल साइट्स में व्हाट्सएप मैसेजिंग प्लेटफॉर्म में सबसे ज्यादा उपयोग हो रहा है. कंपनी यूजर्स को बेहतर सुविधा के लिए लगातार नये-नये फीचर्स पर काम कर रही है.
(आईएएनएस)
ये भी पढ़ें-WhatsApp new software: एप्पल मैक कैटेलिस्ट का उपयोग करने वाले नए सॉफ्टवेयर पर काम कर रहा WhatsApp