नई दिल्ली: मेटा के स्वामित्व वाले व्हाट्सएप ने मंगलवार को कहा कि उसने नए आईटी नियमों, 2021 के तहत जनवरी में भारत में 18,58,000 अकाउंट्स पर बैन लगा दिया है. कंपनी ने कहा कि उसे एक ही महीने में 495 शिकायतें मिलीं और उनमें से 24 पर जनवरी में कार्रवाई की गई.
व्हाट्सएप के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि, 'आईटी नियम 2021 के अनुसार, हमने जनवरी 2022 के लिए अपनी आठवीं मासिक रिपोर्ट प्रकाशित की है. जैसा कि नवीनतम मासिक रिपोर्ट में दर्ज किया गया है, व्हाट्सएप ने जनवरी में 18 लाख से अधिक अकाउंट्स पर बैन लगाया है.' कंपनी ने यह भी बताया की, अब्यूज डिटेक्शन अप्रोच के माध्यम से 1 जनवरी से 31 जनवरी के बीच बैन किये गए व्हाट्सएप अकाउंट्स का डेटा साझा किया गया है जिसमें रिपोर्ट फिचर का उपयोग कर नकारात्मक प्रतिक्रिया पाए हुए अकाउंट्स भी शामिल हैं.
प्रवक्ता ने कहा की, 'व्हाट्सएप, इंडस्ट्री में एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग सेवाओं का दुरुपयोग रोकने वाली कंपनी है. पिछले कुछ वर्षो में, हमने अपने यूजर को अपने प्लेटफॉर्म पर सुरक्षित रखने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और अन्य अत्याधुनिक तकनीक सहित डेटा वैज्ञानिकों, विशेषज्ञों और प्रक्रियाओं में लगातार निवेश किया है.'
यह भी पढ़ें-गूगल ने भारत में प्ले पास शुरू किया, बिना विज्ञापन 1,000 से अधिक ऐप की पेशकश
कंपनी ने यह भी बताया कि जनवरी में मेटा (पूर्व में फेसबुक) ने फेसबुक से 13 नीतियों के तहत 1.16 करोड़ से अधिक कंटेंट और इंस्टाग्राम से 12 नीतियों के तहत 32 लाख से अधिक कंटेट को हटाया है. बता दें कि नए आईटी नियम 2021 के तहत, 50 लाख से अधिक उपयोगकर्ताओं के साथ बड़े डिजिटल और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को अपनी मासिक अनुपालन रिपोर्ट प्रकाशित करनी होती है.
(आईएएनएस)