नई दिल्ली : लॉकअप में बदमाशों की पार्टी का एक वीडियो वायरल होने के बाद से दिल्ली पुलिस और जेल प्रशासन ने इसकी जांच की है. जेल प्रशासन की तरफ से यह साफ कर दिया गया है कि यह वीडियो उनके जेल में नहीं बना है. इसके बाद जांच की सुई स्पेशल सेल की तरफ घूम रही है, जहां पर 5 से 10 अगस्त के बीच यह बदमाश रिमांड पर लाए गए थे. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी फिलहाल इस वीडियो को लेकर छानबीन कर रहे हैं.
जानकारी के अनुसार, नीरज बवाना गैंग के दो बदमाशों राहुल काला और नवीन बाली को स्पेशल सेल की टीम ने रिमांड पर लिया था. उन्हें मंडोली जेल से 5 अगस्त को स्पेशल सेल रिमांड पर लेकर आई थी और 10 अगस्त तक वह स्पेशल सेल की हिरासत में थे. दोनों को लोधी कॉलोनी स्थित स्पेशल सेल के दफ्तर में बने लॉकअप में रखा गया था. दिल्ली पुलिस ने साजिश को लेकर एक मामला दर्ज किया था, जिसमें इनके संलिप्त होने की बात सामने आई थी. इसी मामले में पूछताछ करने के लिए उन्हें रिमांड पर लिया गया था.
पुलिस टीम ने 5 दिन की पूछताछ के बाद उन्हें वापस जेल भेज दिया था. हाल ही में लॉकअप के भीतर इन कैदियों का पार्टी करते हुए एक वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो में चार से पांच बदमाश लॉकअप के भीतर शराब, कोल्ड ड्रिंक पीते और चिप्स खाते हुए दिख रहे हैं. यह वीडियो वायरल होने के बाद से बदमाशों की पार्टी दिल्ली पुलिस में चर्चा का विषय बनी हुई है. जिस तरीके से वह सरेआम लॉकअप के भीतर पार्टी कर रहे हैं इसमें साफ तौर पर अधिकारियों की मिलीभगत दिख रही है.
लॉक अप में पार्टी करते दिखे नीरज बवानिया के शूटर, वीडियो हुआ वायरल
सूत्रों के अनुसार, इस मामले में जेल प्रशासन ने अपने स्तर पर जांच करवाई है और उनका दावा है कि यह वीडियो मंडोली जेल का नहीं है. यह आरोपी बीते छह साल से जेल में बंद हैं. इसके बाद से इस मामले की जांच स्पेशल सेल के इर्द-गिर्द घूम रही है. यह माना जा रहा है कि बीते 6 साल में आरोपी अभी स्पेशल सेल के लॉकअप में रिमांड के दौरान आए थे. ऐसे में यह वीडियो स्पेशल सेल के लॉकअप में शूट किये जाने की संभावना है. हालांकि इसे लेकर अभी भी अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं.