ETV Bharat / science-and-technology

अगरतला में गैलरी व तारामंडल विकसित करने के लिए फंड मंजूर - Science City Badharghat Agartala

केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय ने SPOCS के तहत अगरतला के बाहरी इलाके में स्थित साइंस सिटी में विषयगत गैलरी और तारामंडल के विकास के लिए 36 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं. ये गैलरी राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय परिषद कोलकाता द्वारा विकसित की जाएगी. Thematic Galleries and Planetarium . Union Ministry of Culture . Minister G. Kishan Reddy . Pratima Bhowmik

Centre to provide Rs 36 cr for developing Thematic Galleries and Planetarium in Tripura
अगरतला
author img

By IANS

Published : Dec 8, 2023, 12:37 PM IST

अगरतला : केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय ने 'विज्ञान की संस्कृति को बढ़ावा देने की योजना (SPOCS) के तहत त्रिपुरा की राजधानी अगरतला के बाहरी इलाके में स्थित साइंस सिटी में विषयगत गैलरी और तारामंडल के विकास के लिए 36 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं. अगरतला के बाहरी इलाके बधारघाट में स्थित साइंस सिटी 12.83 एकड़ भूमि में फैली हुई है. प्रस्तावित विषयगत गैलरी कोलकाता स्थित राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय परिषद द्वारा विकसित की जाएगी.

Centre to provide Rs 36 cr for developing Thematic Galleries and Planetarium in Tripura
साइंस सिटी अगरतला

केंद्रीय सामाजिक न्याय राज्यमंत्री प्रतिमा भौमिक ( Union Minister of State for Social Justice Pratima Bhowmik ) को लिखे एक पत्र में केंद्रीय संस्कृति, पर्यटन और उत्तर पूर्वी क्षेत्र (डोनर) विकास मंत्री जी. किशन रेड्डी ( Tourism and Development of North Eastern Region Minister G. Kishan Reddy ) ने कहा कि संस्कृति मंत्रालय के पास 'संस्कृति संवर्धन योजना' नामक एक अनूठी योजना है. Scheme for Promotion of Culture of Science - SPOCS के तहत विभिन्न राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों के अनुरोधों के आधार पर भारत सरकार और राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की सरकारों के संयुक्त वित्त पोषण से विज्ञान केंद्र, डिजिटल तारामंडल और नवाचार केंद्र स्थापित किए जाते हैं.

G Kishan Reddy ने भौमिक को सूचित किया कि इस योजना के तहत त्रिपुरा में - उनके निर्वाचन क्षेत्र अगरतला में - 40 करोड़ रुपये की कुल लागत पर Thematic Galleries and Planetarium के विकास को मंजूरी दे दी गई है, जिसमें केंद्रीय हिस्सेदारी 36 करोड़ रुपये और राज्य का 4 करोड़ रुपये है.

ये भी पढ़ें-

अगरतला : केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय ने 'विज्ञान की संस्कृति को बढ़ावा देने की योजना (SPOCS) के तहत त्रिपुरा की राजधानी अगरतला के बाहरी इलाके में स्थित साइंस सिटी में विषयगत गैलरी और तारामंडल के विकास के लिए 36 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं. अगरतला के बाहरी इलाके बधारघाट में स्थित साइंस सिटी 12.83 एकड़ भूमि में फैली हुई है. प्रस्तावित विषयगत गैलरी कोलकाता स्थित राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय परिषद द्वारा विकसित की जाएगी.

Centre to provide Rs 36 cr for developing Thematic Galleries and Planetarium in Tripura
साइंस सिटी अगरतला

केंद्रीय सामाजिक न्याय राज्यमंत्री प्रतिमा भौमिक ( Union Minister of State for Social Justice Pratima Bhowmik ) को लिखे एक पत्र में केंद्रीय संस्कृति, पर्यटन और उत्तर पूर्वी क्षेत्र (डोनर) विकास मंत्री जी. किशन रेड्डी ( Tourism and Development of North Eastern Region Minister G. Kishan Reddy ) ने कहा कि संस्कृति मंत्रालय के पास 'संस्कृति संवर्धन योजना' नामक एक अनूठी योजना है. Scheme for Promotion of Culture of Science - SPOCS के तहत विभिन्न राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों के अनुरोधों के आधार पर भारत सरकार और राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की सरकारों के संयुक्त वित्त पोषण से विज्ञान केंद्र, डिजिटल तारामंडल और नवाचार केंद्र स्थापित किए जाते हैं.

G Kishan Reddy ने भौमिक को सूचित किया कि इस योजना के तहत त्रिपुरा में - उनके निर्वाचन क्षेत्र अगरतला में - 40 करोड़ रुपये की कुल लागत पर Thematic Galleries and Planetarium के विकास को मंजूरी दे दी गई है, जिसमें केंद्रीय हिस्सेदारी 36 करोड़ रुपये और राज्य का 4 करोड़ रुपये है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.