नई दिल्ली : ट्विटर के सीईओ एलन मस्क ने 12 अप्रैल को वेरिफाइड अकांउट से ब्लू टिक हटाने की डेडलाइन का ऐलान किया था. मस्क ने कहा था कि जो भी यूजर्स ब्लू टिक के लिए भुगतान नहीं करेंगे, उन्हें ब्लू टिक नहीं मिलेगा. मस्क के ऐलान के अनुसार डेडलाइन की आखिरी तारिख आज है. आज से यानी 20 अप्रैल से लेगेसी ब्लू टिक मार्क वेरिफाई अकाउंट से हट जाएगा.
मस्क ने पहले ही किया था ऐलान
12 अप्रैल को एलन मस्क ने ट्विट किया था कि 'लेगसी ब्लू चेकमार्क 20 अप्रैल से हटा दिए जाएंगे.' मस्क ने पहले ही कहा था कि जिसे भी ट्विटर पर ब्लू टिक चाहिए उसे इसके लिए हर महीने पैसा देना होगा यानी मंथली चार्ज. और जो ट्विटर ब्लू टिक सर्विस के लिए मंथली चार्ज नहीं देगा, उसके अकाउंट से वेरिफाइड का चेकमार्क हटा दिया जाएगा. दरअसल इससे पहले ट्विटर बड़ी हस्तियों मसलन राजनेताओं, अभिनेताओं, सोशल वर्कर और पत्रकारों समेत अन्य बड़ी शख्सियत के अकाउंट पर ब्लू टिक देता था. लेकिन एलन मस्क के ट्वीटर खरीदने के बाद यह बड़ा बदलाव किया गया है, जो आज से लागू होगा.
ट्वीटर ब्लू टिक के लिए कितना चार्ज देना होगा
अगर कोई यूजर ट्वीटर पर ब्लू टिक चाहता है, या पहले से मिले ब्लू टिक को बरकरार रखना चाहता है, तो उसे ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन लेना होगा. इसके लिए उसे भारत में निर्धारित ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन प्राइस देना होगा, जो 650 रुपये से शुरू है. मोबाइल यूजर्स को ब्लू टिक के लिए 900 रुपये प्रति महीना चार्ज का भुगतान करना होगा. ट्विटर पर ब्लू टिक देना साल 2009 से शुरू किया गया था.
पढ़ें: Twitter Blue Tick: मस्क का एलान- इस दिन से वेरिफाइड अकाउंट से हटेगा ब्लू टिक
ट्विटर पर अब तीन तरह के मिल रहे टिक
ट्विटर पर पहले वेरिफाइड अकाउंट्स पर सिर्फ ब्लू टिक दिया जाता था. लेकिन अब कंपनी नए बदलाव के तहत तीन तरह के मार्क दे रही है. Twitter पर सरकार से संबंधित खातों को ग्रे टिक, कंपनियों को गोल्डन टिक और दूसरे वेरिफाइड अकाउंट्स को ब्लू टिक दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें : 10 हजार संगठन और 500 विज्ञापनदाताओं को ट्वीटर का तोहफा, मिलेगा फ्री Twitter Verified Checkmark