नई दिल्ली : देश में चीन को लेकर उपजे आक्रोश के बीच स्मार्टफोन ब्रांड वनप्लस ने ‘मेक इन इंडिया’ का समर्थन करते हुए वनप्लस टीवी किफायती दाम में लॉन्च किया है.
- कंपनी ने वनप्लस टीवी यू सीरीज और वाई सीरीज को स्मार्ट फीचर्स के साथ लॉन्च किया हैं, जो उपयोगकर्ताओं को एक ही समय में अधिकतम पांच डिवाइसों के साथ जोड़ने में मदद करेगा.
- प्रीमियम हैंडसेट निर्माता ने इस सप्ताह यह भी घोषणा की कि किफायती सेगमेंट में अपना पहला स्मार्टफोन वनप्लस नॉर्ड, भारत और यूरोप में लॉन्च किया जाएगा.
- वनप्लस इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट और चीफ स्ट्रेटजी ऑफिसर नवनीत नाकरा ने कहा, '2014 से ही भारत वनप्लस के लिए एक प्रमुख बाजार बना हुआ है और हम इस क्षेत्र में अपने फोकस के लिए प्रतिबद्ध हैं. पिछले कुछ सालों में 'मेक इन इंडिया' के अनुरूप अपनी विनिर्माण क्षमताओं को मजबूत करने के लिए हमने कड़ी मेहनत की है.'
- नवनीत नाकरा का कहना है, 'हमने भारत में वनप्लस टीवी की शुरुआत की है. इसके अलावा, हमने पिछले साल आरएंडडी सेंटर (हैदराबाद) में लॉन्च किया था और तीन वर्षों में 1,000 करोड़ रुपये का निवेश किया था.
- नाकरा का कहना है कि आरएंडडी केंद्र के साथ, वनप्लस भारत में लॉन्ग टर्म विकास प्राप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है और मेक इन इंडिया की रणनीति में गहराई लाने और उसे एकीकृत करने के लिए प्रयासरत है.
पढ़ें : भारत में वनप्लस टीवी की प्री बुकिंग शुरू
- आरएंडडी सेंटर में मुख्य रूप से तीन प्रयोगशालाएं हैं - कैमरा लैब, संचार और नेटवर्किंग लैब और ऑटोमेशन प्रयोगशालाएं.
- नाकरा ने कहा, 'हमारी टीम कैमरा, ऑटोमेशन, नेटवर्किंग और कनेक्टिविटी की भविष्य की तकनीकों को विकसित करने की ओर ध्यान केंद्रित करती है, जिसमें 5 जी विकास और प्रदर्शन परीक्षण प्रयास पर विशेष ध्यान है.'
- वनप्लस ने कहा कि वनप्लस के कारोबार की भारत में ग्रोथ है.
- नाकरा ने बताया, 'हमारे पास पूरे भारत में 5,000 से अधिक ऑफलाइन स्टोर हैं, जिनमें सहभागी स्टोर भी शामिल हैं.'
- चीन की कई कंपनियों ने 'मेक इन इंडिया' पहल में बड़ा निवेश किया है.
- गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प में 20 भारतीय सैनिकों की मौत के बाद देश में चीन विरोधी भावना बढ़ी है.
- भारत सरकार ने इस सप्ताह राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताओं को लेकर टिकटॉक, वीचैट और यूसी ब्राउजर सहित 59 चीनी एप पर प्रतिबंध लगा दिया था.