नई दिल्ली : वाट्सएप यूजर के लिए खुशखबरी, वाट्सएप ने नए एनिमेटेड स्टिकर लांच किए हैं. इसके अलावा उसने वीडियो कॉल और क्यूआर कोड में भी सुधार किया है. बता दें कि विश्वभर में एप के दो बिलियन से भी अधिक यूजर हैं.
वाट्सएप एनिमेटेड स्टिकर लोगों को कम समय में तेजी से बात कर पाने में मदद करेगा. वाट्सएप ने अपने एक बयान में कहा कि वह नए एनिमेटेड स्टिकर पैक जारी कर रहे हैं जो और भी मजेदार व एक्सप्रेसिव हैं.
वाट्सएप नए संपर्क को जोड़ने की प्रक्रिया को और आसान बन रहा है. अब आपको किसी नए व्यक्ति को वाट्सएप कॉन्टैक्ट में जोड़ने के लिए उनका नंबर सेव नहीं करना पड़ेगा. आप क्यूआर कोड को स्कैन करके उनको वाट्सएप कॉन्टैक्ट में जोड़ सकते हैं.
बता दें यह सुविधाएं कुछ हफ्तों में वाट्सएप के लेटेस्ट वर्जन में उपलब्ध होंगी.
- वाट्सएप ने कहा कि अपडेट के बाद लोग आसानी से वीडियो आइकन पर केवल एक टैप करके आठ या उससे कम के साथ ग्रुप चैट कर पांएगे.
- आठ लोगों के साथ वीडियो कॉल में अगर लोग किसी एक पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं तो स्क्रीन पर टैप करके फुल स्क्रीन कर सकते हैं.
- KaiOS यूजर अब 'स्टेटस' सुविधा का आनंद ले सकते हैं.
- अपडेट में वाट्सएप वेब के लिए डार्क मोड दिया गया है.
पढ़े: एप्पल iOS 13 के अपडेटेड वर्जन के वाट्सएप फीचर में किया गया बदलाव