ETV Bharat / science-and-technology

भारत में लॉकडाउन में रोजाना 25 प्रतिशत ज्यादा इस्तेमाल किया गया स्मार्टफोन

स्मार्टफोन ब्रांड वीवो के एक अध्ययन के अनुसार, कोरोना वायरस के दौरान भारत में रोजाना स्मार्टफोन पर खर्च होने वाले समय में 25 प्रतिशत वृद्धि हुई है. एक तरफ 66 प्रतिशत भारतीयों का मानना है कि स्मार्टफोन ने उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाया है, वहीं दूसरी तरफ 70 प्रतिशत भारतीयों को मानना है कि स्मार्टफोन के निरंतर बढ़ते प्रयोग से उनके मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य प्रभावित होता है.

author img

By

Published : Dec 14, 2020, 9:22 PM IST

Updated : Feb 16, 2021, 7:53 PM IST

Vivo Smartphone Study, Smartphone Usage
भारत में रोजाना 25 प्रतिशत स्मार्टफोन के प्रयोग में वृद्धि: रिपोर्ट

हैदराबाद: स्मार्टफोन ब्रांड वीवो के इस अध्ययन के अनुसार, 74 प्रतिशत लोगों का मानना है कि समय-समय पर अपने मोबाइल फोन को स्विच ऑफ करने से उन्हें परिवार के साथ अधिक समय बिताने का मौका मिलता है. हालांकि, केवल 18 प्रतिशत लोगों ने ही वास्तव में अपने फोन को खुद स्विच ऑफ किया है.

वीवो इंडिया के ब्रांड स्ट्रेटजी के डायरेक्टर निपुन मार्या ने कहा, "कोरोना के दौरान सामाजिक रूप से दूर रहने के कारण स्मार्टफोन का उपयोग अच्छा खासा बढ़ा है. स्मार्टफोन आजकल बहुत जरूरी हो गया है.चाहे घर से पढ़ाई करना हो, या दोस्तों-परिवार से जुड़े रहना हो."

इस अध्ययन से पता चला है, 79 प्रतिशत लोगों ने सहमति व्यक्त की है कि स्मार्टफोन उन्हें अपने प्रियजनों के साथ जुड़े रहने में मदद करता है. पर, आप इस बात से भी सहमत होगें कि किसी भी चीज का अधिक प्रयोग सही नही होता. इस अध्ययन के हिसाब से स्मार्टफोन एक जरूरत के तौर पर उभरा है. अत्याधिक स्मार्टफोन का प्रयोग किसी लत से कम नहीं होता.

इस अध्ययन से यह भी सामने आया है कि 46 प्रतिशत लोग अन्य लोगों के साथ एक घंटे की बातचीत के दौरान कम से कम 5 बार फोन उठाते हैं.

यह अध्ययन 15-45 वर्ष की उम्र के 2 हजार लोगों पर किया गया था.

पढ़ें: अमेजन लेकर आया एप्पल डेज सेल, कई उत्पादों पर मिलेगा भारी डिस्कांउट

(इनपुट्स: आईएएनएस)

हैदराबाद: स्मार्टफोन ब्रांड वीवो के इस अध्ययन के अनुसार, 74 प्रतिशत लोगों का मानना है कि समय-समय पर अपने मोबाइल फोन को स्विच ऑफ करने से उन्हें परिवार के साथ अधिक समय बिताने का मौका मिलता है. हालांकि, केवल 18 प्रतिशत लोगों ने ही वास्तव में अपने फोन को खुद स्विच ऑफ किया है.

वीवो इंडिया के ब्रांड स्ट्रेटजी के डायरेक्टर निपुन मार्या ने कहा, "कोरोना के दौरान सामाजिक रूप से दूर रहने के कारण स्मार्टफोन का उपयोग अच्छा खासा बढ़ा है. स्मार्टफोन आजकल बहुत जरूरी हो गया है.चाहे घर से पढ़ाई करना हो, या दोस्तों-परिवार से जुड़े रहना हो."

इस अध्ययन से पता चला है, 79 प्रतिशत लोगों ने सहमति व्यक्त की है कि स्मार्टफोन उन्हें अपने प्रियजनों के साथ जुड़े रहने में मदद करता है. पर, आप इस बात से भी सहमत होगें कि किसी भी चीज का अधिक प्रयोग सही नही होता. इस अध्ययन के हिसाब से स्मार्टफोन एक जरूरत के तौर पर उभरा है. अत्याधिक स्मार्टफोन का प्रयोग किसी लत से कम नहीं होता.

इस अध्ययन से यह भी सामने आया है कि 46 प्रतिशत लोग अन्य लोगों के साथ एक घंटे की बातचीत के दौरान कम से कम 5 बार फोन उठाते हैं.

यह अध्ययन 15-45 वर्ष की उम्र के 2 हजार लोगों पर किया गया था.

पढ़ें: अमेजन लेकर आया एप्पल डेज सेल, कई उत्पादों पर मिलेगा भारी डिस्कांउट

(इनपुट्स: आईएएनएस)

Last Updated : Feb 16, 2021, 7:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.