गोरखपुर : छुट्टा पशुओं की समस्या से किसानों को अब परेशान नहीं होना पड़ेगा. वजह गोरखपुर स्थित आईटीएम कॉलेज के दो छात्रों ने 'स्मार्ट क्रिसमस ट्री' तैयार की है. 400 वोल्ट का झटका देने वाले इस Smart Christmas tree से न सिर्फ छुट्टा पशुओं की शामत आएगी, बल्कि किसानों के खेतो में खड़ी फसल की सुरक्षा भी होगी. इसे इजाद करने वाले आकाश पाल और अमन दुबे हैं. बताया जा रहा है कि इस Smart Tree के लगाने से किसान अमन से रह सकेंगे जबकि फसलें आकाश की ऊंचाईयां नापेंगी.
Smart Christmas Tree बनाने वाले Akash Pal ने बताया कि यूपी के कुछ इलाकों में अक्सर किसान शिकायत करते हैं कि उनकी फसल आवारा पशुओं द्वारा खराब कर दी गई. ऐसे में उनका आर्थिक तौर पर बेहद नुकसान हो जाता है. इसके चलते Smart Christmas tree का इजाद किया गया है, जिससे फसल को जानवरों से बचाया जा सके.
ऐसे करता है काम
Aman Akash ने बताया कि Smart Christmas tree में 400 वोल्ट का करंट पैदा होता है जो पशुओं को खेत में जाने से रोकेगा. इस पेड़ की डाल पर 400 वोल्ट का कैपेसीटर लगा होता है जो सोलर के माध्यम से चार्ज होता है, जिसे किसान अपने खेतों के किनारे लगा सकते हैं. यह करंट पैदा करेगा. Smart Tree ट्री के बीच से जैसे ही कोई पशु प्रवेश करेगा, उसके शरीर से छूते ही पेड़ पर लगा कैपेसीटर से ऑन हो जाता है, जिससे पल भर के लिये 400 वोल्ट का करंट उत्पन्न होता है, जिससे पशु डर कर भाग जाता है. इस ट्री को किसान अपने खेतों के किनारे लगा सकतें हैं. यह पूरी तरह से वाटर प्रूफ होगाl
Aman Dubey ने बताया कि आवारा पशु आए दिन किसानों की फसलों को नुकसान करते रहते हैं, लेकिन अब किसानों को इससे निजात मिल जायेगी. इसमें लगे कैपसीटर पशुओं के शरीर के छूते हुए एक पल के लिए ही एक्टिव होता है. फिर बंद हो जाता है. जिससे किसी के लिए जानलेवा ना साबित हो. यह बहुत कम खर्च पर तैयार हो सकता है. एक बैटरी 3.7 वोल्ट की होती है जो आटोमेटिक चार्ज हो जाएगी.
Smart Christmas Tree 350 रुपए में तैयार
उहोंने बताया कि Smart Tree को हमने सुरक्षा को भी ध्यान मे रखते हुए बनाया है, जिससे किसी जीव जंतु को नुकसान ना पहुंचे. इसे बनाने में चार दिनों का समय लगा है. इसकी लागत भी बहुत कम है, महज 350 रुपए में तैयार हो जाएगा. ITM Director NK Singh ने बताया कॉलेज के ITM Innovation Lab छात्र तरह-तरह के अविष्कार करते हैं. ऐसे छात्रों के लगन से देश विज्ञान के क्षेत्र और आगे बढ़ेगा.
NK Singh ने बताया कि इस प्रकार की खोज काफी महत्वपूर्ण है. पशुओं से किसानों की फसल की सुरक्षा के लिये इस उपकरण को बनाया है जो अत्यंत ही सराहनीय है. वीर बहादुर सिंह नक्षत्रशाला ( Veer Bahadur Singh Planetarium ) के क्षेत्रीय वैज्ञानिक अधिकारी महादेव पांडेय ने बताया कि आवारा पशुओं से फसल को बचाने के लिए नव अन्वेषकों ने अच्छा उपकरण तैयार किया है जो मनुष्य और जानवर को खतरा से बचाते हुए फसल की सुरक्षा करेगा. अगर इस उपकरण को बढ़ावा मिल जायेगा तो निश्चित तौर पर किसानों के लिए उपयोगी सिद्ध होगा.