ETV Bharat / science-and-technology

नोकिया के दो फीचर फोन भारत में हुए लॉन्च, जाने फीचर्स

author img

By

Published : Oct 22, 2020, 11:50 AM IST

Updated : Feb 16, 2021, 7:31 PM IST

एचएमडी ग्लोबल के नोकिया फोन ने भारतीय बाजार में 4 जी कनेक्टिविटी के साथ दो नए फीचर फोन नोकिया 215 और नोकिया 225 लॉन्च किए. दोनों फोन के बीच प्राथमिक अंतर उनके ऑप्टिक्स में निहित है. नोकिया 225 4जी में पीछे वीजीए स्नैपर की सुविधा है जबकि नोकिया 215 4जी में कोई भी कैमरा नहीं है.

Nokia 225 ,Nokia 215
नोकिया के दो फीचर फोन भारत में हुए लॉन्च, जाने फीचर्स

नई दिल्ली: फोन निर्माता कंपनी नोकिया ने मंगलवार को भारतीय बाजार में 4जी कनेक्टिविटी के साथ दो नए फीचर फोन, नोकिया 215 और नोकिया 225 लॉन्च किए. नोकिया 215 को दो कलर वेरिएंट-शायैन ग्रीन और ब्लैक में पेश किया गया है, जिसे 23 अक्टूबर से ऑनलाइन उपलब्ध कराया जाएगा और रिटेल आउटलेट पर इसकी बिक्री 6 नवंबर से शुरू होगी. इस फोन की कीमत 2,949 रखी गई है.
वहीं नोकिया 225 को क्लासिक ब्लू, मेटैलिक सैंड और ब्लैक कलर वेरिएंट में लाया जा रहा है, जिसकी ऑनलाइन उपलब्धता 23 अक्टूबर से शुरू होगी और रिटेल स्टोर्स पर इसकी बिक्री 6 नवंबर से शुरू होगी. इस फोन की कीमत 3,499 रखी गई है.

Nokia 225 ,Nokia 215
नोकिया 215 और नोकिया 225 के फीचर्स
नोकिया 215 और नोकिया 225 4जी में 2.4 इंच की एलसीडी डिस्प्ले है. दोनों ही फोन में 3.5 मिमी का ऑडियो जैक है और साथ में वायरलेस एफएम रेडियो, एमपी3 प्लेयर और फ्लैशलाइट जैसे फीचर्स हैं.नोकिया की तरफ से दोनों ही डिवाइस में स्नेक गेम को शामिल किया है.
Nokia 225 ,Nokia 215
नोकिया 215 और नोकिया 225 के फीचर्स

पढे़ेंः केंटकी शोधकर्ता ने टांगानिका झील के पर्यावरण के इतिहास को किया उजागर

दोनों फोन में अंतर बस ऑप्टिक्स का है. जहां नोकिया 255 में पीछे की ओर वीजीए स्नैपर है, वहीं नोकिया 215 4जी में कोई कैमरा नहीं है.
एचएमडी ग्लोबल के उपाध्यक्ष संमीत सिंह ने कहा कि भारत के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को सशक्त बनाते हुए हम अपने उपभोक्ताओं के लिए नोकिया 215 और नोकिया 225 को लाने के लिए बेहद रोमांचित हैं, जो कि किफायती, 4जी कनेक्टिविटी और आधुनिकता का मेल है.

नई दिल्ली: फोन निर्माता कंपनी नोकिया ने मंगलवार को भारतीय बाजार में 4जी कनेक्टिविटी के साथ दो नए फीचर फोन, नोकिया 215 और नोकिया 225 लॉन्च किए. नोकिया 215 को दो कलर वेरिएंट-शायैन ग्रीन और ब्लैक में पेश किया गया है, जिसे 23 अक्टूबर से ऑनलाइन उपलब्ध कराया जाएगा और रिटेल आउटलेट पर इसकी बिक्री 6 नवंबर से शुरू होगी. इस फोन की कीमत 2,949 रखी गई है.
वहीं नोकिया 225 को क्लासिक ब्लू, मेटैलिक सैंड और ब्लैक कलर वेरिएंट में लाया जा रहा है, जिसकी ऑनलाइन उपलब्धता 23 अक्टूबर से शुरू होगी और रिटेल स्टोर्स पर इसकी बिक्री 6 नवंबर से शुरू होगी. इस फोन की कीमत 3,499 रखी गई है.

Nokia 225 ,Nokia 215
नोकिया 215 और नोकिया 225 के फीचर्स
नोकिया 215 और नोकिया 225 4जी में 2.4 इंच की एलसीडी डिस्प्ले है. दोनों ही फोन में 3.5 मिमी का ऑडियो जैक है और साथ में वायरलेस एफएम रेडियो, एमपी3 प्लेयर और फ्लैशलाइट जैसे फीचर्स हैं.नोकिया की तरफ से दोनों ही डिवाइस में स्नेक गेम को शामिल किया है.
Nokia 225 ,Nokia 215
नोकिया 215 और नोकिया 225 के फीचर्स

पढे़ेंः केंटकी शोधकर्ता ने टांगानिका झील के पर्यावरण के इतिहास को किया उजागर

दोनों फोन में अंतर बस ऑप्टिक्स का है. जहां नोकिया 255 में पीछे की ओर वीजीए स्नैपर है, वहीं नोकिया 215 4जी में कोई कैमरा नहीं है.
एचएमडी ग्लोबल के उपाध्यक्ष संमीत सिंह ने कहा कि भारत के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को सशक्त बनाते हुए हम अपने उपभोक्ताओं के लिए नोकिया 215 और नोकिया 225 को लाने के लिए बेहद रोमांचित हैं, जो कि किफायती, 4जी कनेक्टिविटी और आधुनिकता का मेल है.

Last Updated : Feb 16, 2021, 7:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.