नई दिल्ली: फोन निर्माता कंपनी नोकिया ने मंगलवार को भारतीय बाजार में 4जी कनेक्टिविटी के साथ दो नए फीचर फोन, नोकिया 215 और नोकिया 225 लॉन्च किए. नोकिया 215 को दो कलर वेरिएंट-शायैन ग्रीन और ब्लैक में पेश किया गया है, जिसे 23 अक्टूबर से ऑनलाइन उपलब्ध कराया जाएगा और रिटेल आउटलेट पर इसकी बिक्री 6 नवंबर से शुरू होगी. इस फोन की कीमत 2,949 रखी गई है.
वहीं नोकिया 225 को क्लासिक ब्लू, मेटैलिक सैंड और ब्लैक कलर वेरिएंट में लाया जा रहा है, जिसकी ऑनलाइन उपलब्धता 23 अक्टूबर से शुरू होगी और रिटेल स्टोर्स पर इसकी बिक्री 6 नवंबर से शुरू होगी. इस फोन की कीमत 3,499 रखी गई है.
![Nokia 225 ,Nokia 215](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9259032_nokia.png)
![Nokia 225 ,Nokia 215](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9259032_nokia2.png)
पढे़ेंः केंटकी शोधकर्ता ने टांगानिका झील के पर्यावरण के इतिहास को किया उजागर
दोनों फोन में अंतर बस ऑप्टिक्स का है. जहां नोकिया 255 में पीछे की ओर वीजीए स्नैपर है, वहीं नोकिया 215 4जी में कोई कैमरा नहीं है.
एचएमडी ग्लोबल के उपाध्यक्ष संमीत सिंह ने कहा कि भारत के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को सशक्त बनाते हुए हम अपने उपभोक्ताओं के लिए नोकिया 215 और नोकिया 225 को लाने के लिए बेहद रोमांचित हैं, जो कि किफायती, 4जी कनेक्टिविटी और आधुनिकता का मेल है.