नई दिल्ली : देश आज 74वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. इस मौके पर देशभर में जश्न का माहौल है. इस बीच ट्विटर ने भारतीय सशस्त्र बलों के सम्मान में एक इमोजी लॉन्च की है. यह इमोजी विशेष रूप से डिजाइन है जो राष्ट्रीय युद्ध स्मारक के जीवंत चित्रण को प्रस्तुत करती है.
इमोजी के इस डिजाइन के माध्यम से स्मारक की अंतरतम संरचना पेश की जाती है, जिसे अमर चक्र या सर्किल ऑफ इम्मोर्टालिटी के नाम से भी जाना जाता है.
इस इमोजी को 18 अगस्त तक पेश किया जाएगा और हिंदी, तमिल, उर्दू, कन्नड़, पंजाबी, मराठी, मलयालम, बांग्ला, तेलुगू, गुजराती और ओड़िया जैसे कई भारतीय भाषाओं में उपलब्ध कराया जाएगा.
-
Celebrate #IDay2020 with a new emoji, Tweet with: #स्वतंत्रतादिवस, #சுதந்திரதினம், #ಸ್ವಾತಂತ್ರ್ಯದಿನ, #ਸੁਤੰਤਰਤਾਦਿਵਸ, #स्वातंत्र्यदिन, #സ്വാതന്ത്ര്യദിനം, #ସ୍ୱାଧୀନତାଦିବସ, #స్వాతంత్ర్యదినోత్సవం, #સ્વતંત્રતાદિવસ, #স্বাধীনতাদিবস, #IndiaIndependenceDay, #NationalWarMemorial,#یوم_آزادی https://t.co/rRfhyqzvvn
— Twitter India (@TwitterIndia) August 14, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Celebrate #IDay2020 with a new emoji, Tweet with: #स्वतंत्रतादिवस, #சுதந்திரதினம், #ಸ್ವಾತಂತ್ರ್ಯದಿನ, #ਸੁਤੰਤਰਤਾਦਿਵਸ, #स्वातंत्र्यदिन, #സ്വാതന്ത്ര്യദിനം, #ସ୍ୱାଧୀନତାଦିବସ, #స్వాతంత్ర్యదినోత్సవం, #સ્વતંત્રતાદિવસ, #স্বাধীনতাদিবস, #IndiaIndependenceDay, #NationalWarMemorial,#یوم_آزادی https://t.co/rRfhyqzvvn
— Twitter India (@TwitterIndia) August 14, 2020Celebrate #IDay2020 with a new emoji, Tweet with: #स्वतंत्रतादिवस, #சுதந்திரதினம், #ಸ್ವಾತಂತ್ರ್ಯದಿನ, #ਸੁਤੰਤਰਤਾਦਿਵਸ, #स्वातंत्र्यदिन, #സ്വാതന്ത്ര്യദിനം, #ସ୍ୱାଧୀନତାଦିବସ, #స్వాతంత్ర్యదినోత్సవం, #સ્વતંત્રતાદિવસ, #স্বাধীনতাদিবস, #IndiaIndependenceDay, #NationalWarMemorial,#یوم_آزادی https://t.co/rRfhyqzvvn
— Twitter India (@TwitterIndia) August 14, 2020
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने इस इमोजी का अनावरण किया.
इससे पहले भारत और दक्षिणी एशिया में ट्विटर की सार्वजनिक नीति की निदेशक महिमा कौल ने एक बयान में कहा, 'हम उम्मीद करते हैं कि इस इमोजी को न केवल स्वतंत्रता दिवस के जश्न में शामिल किया जाएगा, बल्कि इससे दुनियाभर में रह रहे भारतीयों को भारत के वीर जवानों की जिंदगी के बारे में जानने और उन्हें सम्मान अर्पित करने की दिशा में प्रोत्साहन मिलेगा.'