नई दिल्ली: सोनी ने हाल में यह एलान किया है की 2 फरवरी को प्लेस्टेशन 5 भारत में लॉन्च होगा. साथ ही कंपनी ने यह भी एलान किया की यूजर्स इस गेमिंग कंसोल के प्री ऑर्डर्स 12 जनवरी से बुक कर सकते हैं.
यह प्री ऑडर्स इन साइट्स पर हो सकते हैं :-
- अमेजन
- फ्लिपकार्ट
- क्रोमा
- रिलायंस डिजिटल
- गेम्स द शॉप
- सोनी सेंटर
- विजय सेल्स
- ऑथराइज्ड रिटेल पार्टनर्स
प्लेस्टेशन 5 के नार्मल एडिशन की कीमत 49,990 रुपये होगी, लेकिन डिजिटल एडिशन की कीमत थोड़ी कम होगी. इसकी कीमत 39,990 रुपये होगी.
सोनी कंसोल रिटेल बॉक्स में नया डुअलसेंस वायरलेस कंट्रोलर भी शामिल होगा. इसकी कीमत 5,990 रुपये होगी. एचडी कैमरा की कीमत 5190 रुपये होगी.
पल्स 3 डी वायरलेस हेडसेट 8,590 रुपये में, मीडिया रिमोट 2,590 रुपये में और डुअलसेंस चार्जिंग स्टेशन 2,590 रुपये में मिलेगा.
सोनी पीएस5 में एक कस्टम प्रोसेसर और ग्राफिक्स इंजन है. इससे न केवल आपको गेम्स खेलने में मदद होगी, बल्कि विज़ुअल्स की क्वालिटी भी काफी अच्छी होगी. 4K ग्राफिक्स, रे-ट्रेसिंग सपोर्ट, अल्ट्रा-सुपर-फास्ट एसएसडी के साथ शामिल I/O है. इन सब तकनीकों से गेम्स को लोड करने में ज्यादा समय नहीं लगता है.