ETV Bharat / science-and-technology

विज्ञान और प्रौद्योगिकी का वीकली रैप-अप

विज्ञान और प्रौद्योगिकी की खबरों का साप्ताहिक सारांश.

Science and Tech, Weekly Wrap-Up
विज्ञान और प्रौद्योगिकी का वीकली रैप-अप
author img

By

Published : Dec 20, 2020, 2:05 AM IST

Updated : Feb 16, 2021, 7:31 PM IST

हैदराबाद : विज्ञान और प्रौद्योगिकी की इस सप्ताह की कुछ ट्रेंडिंग खबरें इस प्रकार हैं.

1.2020 : भारत में मिलने वाले टॉप पांच स्मार्ट होम प्रोडक्ट्स

इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) प्रोडक्ट श्रेणियों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इसमें आपको स्मार्ट होम स्पीकर से लेकर फ्लोर क्लीनिंग रोबोट तक, सारे होम स्मार्ट प्रोडक्ट मिलेगें. इस साल के अंत तक, भारत में स्मार्ट होम स्पीकर्स की शिपमेंट, 7.5 लाख यूनिट्स को पार कर सकती है.यह आंकडे़, मार्केट रिसर्च फर्म TechARC द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के मुताबिक, काफी अधिक है.पूरा पढ़ें

2. आईक्यूओओ यू3 चीन में हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स

आईक्यूओओ ने अपने किफायती फोन, आईक्यूओओ यू3 को चीन में लॉन्च किया है. यह स्मार्टफोन 6.58 इंच की आईपीएस एलसीडी स्क्रीन, 5000एमएएच की बैटरी, 48एमपी का मेन शूटर कैमरा के साथ आता है. पूरा पढ़ें

3. उम्मीद है आईफोन 12 की तरह बाजार में देरी से नहीं आएगा आईफोन 13

एप्पल के आईफोन 13 में चार मॉडल होंगे. इस आईफोन में अल्ट्रा वाइड सेंसर और ऑटोफोकस के साथ एफ/1.8एपर्चर, 6पी लेंस अपग्रेड किए जाएंगे. कोविड-19 की वजह से आईफोन 12 के उत्पादन में कई दिक्कतें आई थीं. इसी कारण मॉडलों को पेश करने में देरी हुई थी. हालांकि अब एप्पल के विश्लेषक ने कहा है कि आईफोन 13 के उत्पादन में देरी नहीं होगी. पूरा पढ़ें

4. गूगल अब नहीं बनाएगा, होम मैक्स स्मार्ट स्पीकर

गूगल ने यह फैसला लिया है कि वह अब अपने हाई क्वालिटी साउंड 'होम मैक्स स्मार्ट स्पीकर' को नहीं बनाएगा. कंपनी ने यह भी बताया कि जो लोग अभी इस डिवाइस का इस्तेमाल कर रहें हैं, उन्हें चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. कंपनी उन्हें मिलने वाली सर्विसेज में कोई बदलाव नही करेगी. पूरा पढ़ें

5.वायर्ड हैंडसेट में शामिल हुआ गूगल असिस्टेंट फीचर

अब वायर्ड हेडफोन को यूएसबी टाइप-सी या 3.5 एमएम हेडफोन जैक के माध्यम से कनेक्ट करने के बाद आपको गूगल असिस्टेंट से एक नोटिफिकेशन मिलेगा. इस पर टैप करने से ही सेटअप प्रॉसेस शुरू हो जाएगा और यूजर के द्वारा परमिशन को ओके करना होगा.पूरा पढ़ें

6.माइक्रोसॉफ्ट ने लॉन्च किया कोविड-19 वैक्सीन मैनेजमेंट प्लेटफॉर्म

कोविड-19 की वैक्सीन जल्द ही वैश्विक स्तर पर उपलब्ध हो सकती है. माइक्रोसॉफ्ट ने सरकारी और स्वास्थ्य सेवा ग्राहकों के लिए एक वैक्सीन मैनेजमेंट प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है. एक्सेंचर, अवानडे, ईवॉय और माजिक ग्लोबल जैसे माइक्रोसॉफ्ट के चुनिंदा पार्टनर्स वैक्सीन मैनेजमेंट प्लेटफॉर्म पर काम कर रहे हैं. पूरा पढ़ें

7.अर्नस्ट वर्नर वॉन सीमेंस के जन्मदिन पर जाने उनसे जुड़ी रोचक बातें

13 दिसंबर, 1816 को जन्मे, जर्मन इलेक्ट्रिकल डिजाइनर, वर्नर वॉन सीमेंस ने टेलीग्राफ व्यवसाय के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. इन्होनें इलेक्ट्रिकल और दूरसंचार संगठन, सीमेंस की पहल की थी. वर्नर वॉन सीमेंस के नाम का उपयोग, इलेक्ट्रिकल कण्डक्टिविटी (विद्युत चालकता) की एसआई इकाई के रूप में किया जाता है.पूरा पढ़ें

8.अमेजन लेकर आया एप्पल डेज सेल, कई उत्पादों पर मिलेगा भारी डिस्कांउट

अमेजन डॉट इन की एप्पल डेज सेल में ग्राहकों के लिए आकर्षक डील्स हैं. इस खास सेल में आईफोन 7 को अब तक के सबसे कम कीमत 23,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा. आईपैड मिनी में भी 5,000 तक की छूट रहेगी. सेल के माध्यम से ग्राहक अन्य कई उत्पादों पर भी डिस्कांउट पा सकेंगे. पूरा पढ़ें

9. अब आईओएस 14.3 अपडेट का उपयोग कर सकते हैं एप्पल यूजर्स

एप्पल ने भारत सहित दुनियाभर में आईफोन यूजर्स के लिए बग फिक्स व कुछ नए फीचर्स के साथ, आईओएस 14.3 सॉफ्टवेयर अपडेट को जारी कर दिया है. इस नए आईओएस 14.3 के माध्यम से आईफोन 12 प्रो और 12 प्रो मैक्स में प्रोरॉ कैमरा फॉर्मेट को पेश किया जाएगा.आईओएस 14.3, एयरपॉड्स मैक्स ओवर-ईयर हेडफोन्स को भी सपोर्ट करेगा, जिसकी शिपिंग जल्दी ही शुरू होगी.पूरा पढ़ें

10.इंस्टाग्राम पर 2020 के सबसे मजेदार मीम्स, यहां देखें

2020 में हमारा ज्यादातर समय घर में और सोशल मिडिया पर ही बिता है. ऐसे में मीम्स एक ऐसा जरिया है, जो हम सब को जोड़कर रखता है. कोविड 19 के समय में इन मीम्स ने हमें खूब हंसाया है. चलिए देखें 2020 के कुछ मजेदार मीम्स. पूरा पढ़ें

11.कार्डियो फिटनेस लेवल की जांच भी करेगा एप्पल वॉच

एप्पल वॉच यूजर्स, अब आईफोन के हेल्थ ऐप में अपने कार्डियो फिटनेस लेवल को देख सकते हैं. अगर यह फिटनेस लेवल कम होता है तो आपके फोन पर नेटिफिकेशन आ जाएगा. कंपनी के मुताबिक, आईओएस 14.3 और वॉचओएस 7.2 सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ, यूजर्स लो कार्डियो फिटनेस को माप सकते हैं. आप आईफोन के हेल्थ ऐप से कार्डियो फिटनेस लेवल फीचर को सेट कर सकते है. साथ ही कार्डियो फिटनेस नोटिफिकेशन को भी चालू कर सकते है.पूरा पढ़ें

12.साइबर सुरक्षा के नए कोर्सेज शुरू करेगा आईआईटी कानपुर

साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में करियर बनाने वाले स्टूडेंट्स के लिए एक अच्छी खबर. आईआईटी कानपुर अगले साल के नए सेशन में साइबर सुरक्षा के तीन नए कोर्सेज लाएगा. इन कोर्सेज से देश में साइबर सुरक्षा को मजबूती मिलेगी.पूरा पढ़ें

13. लाइव-स्ट्रीमिंग ऐप, पेरिस्कोप को बंद करेगा ट्विटर

ट्विटर ने लाइव-स्ट्रीमिंग सर्विस पेरिस्कोप को एक अलग मोबाइल ऐप के रूप में बंद करने की घोषणा की है. ट्विटर ने मार्च, 2015 में पेरिस्कोप को खरीदा था. पेरिस्कोप की टीम ने कहा, "सच्चाई यह है कि पेरिस्कोप एप्लिकेशन एक अनसस्टैनबल मेंटेनेस-मोड स्टेट में है.पूरा पढ़ें

14.ओप्पो इंडिया ने दमयंत सिंह खनेरिया को बनाया चीफ मॉर्केटिंग ऑफिसर

ओप्पो ने दमयंत सिंह खनोरिया को चीफ मार्केटिंग ऑफिसर नियुक्त किया है. खनोरिया भारत में मार्केटिंग ऑपरेशन और ओप्पो मार्केटिंग टीम की अगुवाई करेंगे. पूरा पढ़ें

15. साल 2020 के टॉप फेसबुक मोमेंट्स, यहां देखें

2020 में लोगों ने कितना समय फेसबुक पर बिताया और क्या पोस्ट किया इस आधार पर, 2020 के टॉप मोमेंट्स को निर्धारित किया गया है. इन टॉप मोमेंट्स को 6 थीम्स में बांट गया है, जैसे- आइकन्स (प्रसिद्ध व्यक्ति को याद करना), कोविड-19, आदि. इसके अलावा, फेसबुक ने 2020 के टॉप पॉप कल्चर मोमेंट्स भी शेयर किए. पूरा पढ़ें

16.मैक डिवाइस के लिए माइक्रोसॉफ्ट लाया नए ऑफिस ऐप्स

सिलिकॉन एम 1 चिप के साथ आने वाले एप्पल मैक डिवाइस के लिए, माइक्रोसॉफ्ट ने फ्लैगशिप ऑफिस ऐप पेश किया है. यह तेज और बेहतर तरीके से काम करेगा. माइक्रोसॉफ्ट ने मैक के लिए नए आउटलुक में आईक्लाउड अकाउंट्स को सपोर्ट दिए जाने की बात भी कही है.पूरा पढ़ें

17.2021 में एप्पल लॉन्च कर सकता है नौवीं पीढ़ी का अपडेटेड आईपैड

एप्पल साल 2021 में 10.5 इंच के बड़े डिस्प्ले और ए13 चिप के साथ, अपडेटेड नौवीं पीढ़ी का आईपैड लॉन्च करने की योजना बना रहा है. इसमें 4जीबी रैम और 64जीबी की शुरुआती स्टोरेज क्षमता होने की संभावना है. इसके साथ ही, एप्पल एमएमवेव सपोर्ट के साथ 5जी- इनेबल्ड हाई-एंड आईपैड प्रो मॉडल लॉन्च करने की भी योजना बना रहा है.पूरा पढ़े

18. शाओमी एमआई 55-इंच क्यूएलईडी टीवी 16 दिसंबर को करेगा लॉन्च

भारतीय टीवी बाजार में अपनी जगह बनाने के लिए शाओमी 16 दिसंबर को एक नया एमआई 55-इंच क्यूएलईडी टीवी लॉन्च करने जा रहा है. एमआई टीवी पैचवॉल तकनीक द्वारा संचालित है. इसके तहत यूजर्स, टीवी पर नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, हॉटस्टार जैसे कई डिजिटल प्लेटफॉर्मस का कॉन्टेंट देखने को मिलेगा. साथ ही इसमें आपको अच्छी फोटो क्वालिटी, डिजाइन देखने और बेहतरीन ऑडियो सुनने को मिलेगा.पूरा पढ़ें

19. जेब्रोनिक्स ने लॉन्च किए दो वायरलेस ईयरबड्स, जानें फीचर्स

स्वदेशी ऑडियो सिस्टम और लाइफस्टाइल एक्सेसरीज ब्रांड जेब्रोनिक्स ने साउंड बॉम्ब सीरीज के नए जेब-साउंड बॉम्ब क्यू और जेब-साउंड बॉम्ब क्यू प्रो वायरलेस ईयरबड्स लॉन्च किए हैं. इन ईयरबड्स में, हाई क्वालिटी की ऑडियो स्ट्रीमिंग के लिए क्वालकॉम एपीटीएक्स ऑडियो तकनीक है. यह स्टाइलिश वायरलेस ईयरबड्स मैट फिनिश में आते हैं.पूरा पढ़ें

20. साल 2021 में एप्पल लॉन्च कर सकता है नया टीवी

2021 में, टेक दिग्गज कंपनी एप्पल अपना नया टीवी पेश कर सकती है. इस टीवी के ए12एक्स बायोनिक चिप के साथ आने की संभावना है. निक्केई एशिया रिव्यू की रिपोर्ट से पता चला है कि एप्पल ने अपने नए टीवी डिवाइस पर काम करना शुरू कर दिया है.पूरा पढ़ें

21.सोनी ने साइबरपंक 2077 गेम को प्लेस्टेशन स्टोर से हटाया

सोनी ने अपने प्लेस्टेशन स्टोर से साइबरपंक 2077 गेम को हटा दिया है. जिन्होंने प्लेस्टेशन स्टोर के माध्यम से साइबरपंक 2077 खरीदा है, उन सभी गेमर्स को रिफंड भी दिया जाएगा. सोनी स्टोर पर साइबरपंक 2077 को कब वापस लाया जाएगा, इस बात की अब तक कोई पुष्टि नहीं की गई है. कंपनी ने यह भी कहा कि अगले नोटिस तक गेम अपने डिजिटल वर्जन में उपलब्ध नहीं रहेगा.पूरा पढ़ें

हैदराबाद : विज्ञान और प्रौद्योगिकी की इस सप्ताह की कुछ ट्रेंडिंग खबरें इस प्रकार हैं.

1.2020 : भारत में मिलने वाले टॉप पांच स्मार्ट होम प्रोडक्ट्स

इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) प्रोडक्ट श्रेणियों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इसमें आपको स्मार्ट होम स्पीकर से लेकर फ्लोर क्लीनिंग रोबोट तक, सारे होम स्मार्ट प्रोडक्ट मिलेगें. इस साल के अंत तक, भारत में स्मार्ट होम स्पीकर्स की शिपमेंट, 7.5 लाख यूनिट्स को पार कर सकती है.यह आंकडे़, मार्केट रिसर्च फर्म TechARC द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के मुताबिक, काफी अधिक है.पूरा पढ़ें

2. आईक्यूओओ यू3 चीन में हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स

आईक्यूओओ ने अपने किफायती फोन, आईक्यूओओ यू3 को चीन में लॉन्च किया है. यह स्मार्टफोन 6.58 इंच की आईपीएस एलसीडी स्क्रीन, 5000एमएएच की बैटरी, 48एमपी का मेन शूटर कैमरा के साथ आता है. पूरा पढ़ें

3. उम्मीद है आईफोन 12 की तरह बाजार में देरी से नहीं आएगा आईफोन 13

एप्पल के आईफोन 13 में चार मॉडल होंगे. इस आईफोन में अल्ट्रा वाइड सेंसर और ऑटोफोकस के साथ एफ/1.8एपर्चर, 6पी लेंस अपग्रेड किए जाएंगे. कोविड-19 की वजह से आईफोन 12 के उत्पादन में कई दिक्कतें आई थीं. इसी कारण मॉडलों को पेश करने में देरी हुई थी. हालांकि अब एप्पल के विश्लेषक ने कहा है कि आईफोन 13 के उत्पादन में देरी नहीं होगी. पूरा पढ़ें

4. गूगल अब नहीं बनाएगा, होम मैक्स स्मार्ट स्पीकर

गूगल ने यह फैसला लिया है कि वह अब अपने हाई क्वालिटी साउंड 'होम मैक्स स्मार्ट स्पीकर' को नहीं बनाएगा. कंपनी ने यह भी बताया कि जो लोग अभी इस डिवाइस का इस्तेमाल कर रहें हैं, उन्हें चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. कंपनी उन्हें मिलने वाली सर्विसेज में कोई बदलाव नही करेगी. पूरा पढ़ें

5.वायर्ड हैंडसेट में शामिल हुआ गूगल असिस्टेंट फीचर

अब वायर्ड हेडफोन को यूएसबी टाइप-सी या 3.5 एमएम हेडफोन जैक के माध्यम से कनेक्ट करने के बाद आपको गूगल असिस्टेंट से एक नोटिफिकेशन मिलेगा. इस पर टैप करने से ही सेटअप प्रॉसेस शुरू हो जाएगा और यूजर के द्वारा परमिशन को ओके करना होगा.पूरा पढ़ें

6.माइक्रोसॉफ्ट ने लॉन्च किया कोविड-19 वैक्सीन मैनेजमेंट प्लेटफॉर्म

कोविड-19 की वैक्सीन जल्द ही वैश्विक स्तर पर उपलब्ध हो सकती है. माइक्रोसॉफ्ट ने सरकारी और स्वास्थ्य सेवा ग्राहकों के लिए एक वैक्सीन मैनेजमेंट प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है. एक्सेंचर, अवानडे, ईवॉय और माजिक ग्लोबल जैसे माइक्रोसॉफ्ट के चुनिंदा पार्टनर्स वैक्सीन मैनेजमेंट प्लेटफॉर्म पर काम कर रहे हैं. पूरा पढ़ें

7.अर्नस्ट वर्नर वॉन सीमेंस के जन्मदिन पर जाने उनसे जुड़ी रोचक बातें

13 दिसंबर, 1816 को जन्मे, जर्मन इलेक्ट्रिकल डिजाइनर, वर्नर वॉन सीमेंस ने टेलीग्राफ व्यवसाय के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. इन्होनें इलेक्ट्रिकल और दूरसंचार संगठन, सीमेंस की पहल की थी. वर्नर वॉन सीमेंस के नाम का उपयोग, इलेक्ट्रिकल कण्डक्टिविटी (विद्युत चालकता) की एसआई इकाई के रूप में किया जाता है.पूरा पढ़ें

8.अमेजन लेकर आया एप्पल डेज सेल, कई उत्पादों पर मिलेगा भारी डिस्कांउट

अमेजन डॉट इन की एप्पल डेज सेल में ग्राहकों के लिए आकर्षक डील्स हैं. इस खास सेल में आईफोन 7 को अब तक के सबसे कम कीमत 23,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा. आईपैड मिनी में भी 5,000 तक की छूट रहेगी. सेल के माध्यम से ग्राहक अन्य कई उत्पादों पर भी डिस्कांउट पा सकेंगे. पूरा पढ़ें

9. अब आईओएस 14.3 अपडेट का उपयोग कर सकते हैं एप्पल यूजर्स

एप्पल ने भारत सहित दुनियाभर में आईफोन यूजर्स के लिए बग फिक्स व कुछ नए फीचर्स के साथ, आईओएस 14.3 सॉफ्टवेयर अपडेट को जारी कर दिया है. इस नए आईओएस 14.3 के माध्यम से आईफोन 12 प्रो और 12 प्रो मैक्स में प्रोरॉ कैमरा फॉर्मेट को पेश किया जाएगा.आईओएस 14.3, एयरपॉड्स मैक्स ओवर-ईयर हेडफोन्स को भी सपोर्ट करेगा, जिसकी शिपिंग जल्दी ही शुरू होगी.पूरा पढ़ें

10.इंस्टाग्राम पर 2020 के सबसे मजेदार मीम्स, यहां देखें

2020 में हमारा ज्यादातर समय घर में और सोशल मिडिया पर ही बिता है. ऐसे में मीम्स एक ऐसा जरिया है, जो हम सब को जोड़कर रखता है. कोविड 19 के समय में इन मीम्स ने हमें खूब हंसाया है. चलिए देखें 2020 के कुछ मजेदार मीम्स. पूरा पढ़ें

11.कार्डियो फिटनेस लेवल की जांच भी करेगा एप्पल वॉच

एप्पल वॉच यूजर्स, अब आईफोन के हेल्थ ऐप में अपने कार्डियो फिटनेस लेवल को देख सकते हैं. अगर यह फिटनेस लेवल कम होता है तो आपके फोन पर नेटिफिकेशन आ जाएगा. कंपनी के मुताबिक, आईओएस 14.3 और वॉचओएस 7.2 सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ, यूजर्स लो कार्डियो फिटनेस को माप सकते हैं. आप आईफोन के हेल्थ ऐप से कार्डियो फिटनेस लेवल फीचर को सेट कर सकते है. साथ ही कार्डियो फिटनेस नोटिफिकेशन को भी चालू कर सकते है.पूरा पढ़ें

12.साइबर सुरक्षा के नए कोर्सेज शुरू करेगा आईआईटी कानपुर

साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में करियर बनाने वाले स्टूडेंट्स के लिए एक अच्छी खबर. आईआईटी कानपुर अगले साल के नए सेशन में साइबर सुरक्षा के तीन नए कोर्सेज लाएगा. इन कोर्सेज से देश में साइबर सुरक्षा को मजबूती मिलेगी.पूरा पढ़ें

13. लाइव-स्ट्रीमिंग ऐप, पेरिस्कोप को बंद करेगा ट्विटर

ट्विटर ने लाइव-स्ट्रीमिंग सर्विस पेरिस्कोप को एक अलग मोबाइल ऐप के रूप में बंद करने की घोषणा की है. ट्विटर ने मार्च, 2015 में पेरिस्कोप को खरीदा था. पेरिस्कोप की टीम ने कहा, "सच्चाई यह है कि पेरिस्कोप एप्लिकेशन एक अनसस्टैनबल मेंटेनेस-मोड स्टेट में है.पूरा पढ़ें

14.ओप्पो इंडिया ने दमयंत सिंह खनेरिया को बनाया चीफ मॉर्केटिंग ऑफिसर

ओप्पो ने दमयंत सिंह खनोरिया को चीफ मार्केटिंग ऑफिसर नियुक्त किया है. खनोरिया भारत में मार्केटिंग ऑपरेशन और ओप्पो मार्केटिंग टीम की अगुवाई करेंगे. पूरा पढ़ें

15. साल 2020 के टॉप फेसबुक मोमेंट्स, यहां देखें

2020 में लोगों ने कितना समय फेसबुक पर बिताया और क्या पोस्ट किया इस आधार पर, 2020 के टॉप मोमेंट्स को निर्धारित किया गया है. इन टॉप मोमेंट्स को 6 थीम्स में बांट गया है, जैसे- आइकन्स (प्रसिद्ध व्यक्ति को याद करना), कोविड-19, आदि. इसके अलावा, फेसबुक ने 2020 के टॉप पॉप कल्चर मोमेंट्स भी शेयर किए. पूरा पढ़ें

16.मैक डिवाइस के लिए माइक्रोसॉफ्ट लाया नए ऑफिस ऐप्स

सिलिकॉन एम 1 चिप के साथ आने वाले एप्पल मैक डिवाइस के लिए, माइक्रोसॉफ्ट ने फ्लैगशिप ऑफिस ऐप पेश किया है. यह तेज और बेहतर तरीके से काम करेगा. माइक्रोसॉफ्ट ने मैक के लिए नए आउटलुक में आईक्लाउड अकाउंट्स को सपोर्ट दिए जाने की बात भी कही है.पूरा पढ़ें

17.2021 में एप्पल लॉन्च कर सकता है नौवीं पीढ़ी का अपडेटेड आईपैड

एप्पल साल 2021 में 10.5 इंच के बड़े डिस्प्ले और ए13 चिप के साथ, अपडेटेड नौवीं पीढ़ी का आईपैड लॉन्च करने की योजना बना रहा है. इसमें 4जीबी रैम और 64जीबी की शुरुआती स्टोरेज क्षमता होने की संभावना है. इसके साथ ही, एप्पल एमएमवेव सपोर्ट के साथ 5जी- इनेबल्ड हाई-एंड आईपैड प्रो मॉडल लॉन्च करने की भी योजना बना रहा है.पूरा पढ़े

18. शाओमी एमआई 55-इंच क्यूएलईडी टीवी 16 दिसंबर को करेगा लॉन्च

भारतीय टीवी बाजार में अपनी जगह बनाने के लिए शाओमी 16 दिसंबर को एक नया एमआई 55-इंच क्यूएलईडी टीवी लॉन्च करने जा रहा है. एमआई टीवी पैचवॉल तकनीक द्वारा संचालित है. इसके तहत यूजर्स, टीवी पर नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, हॉटस्टार जैसे कई डिजिटल प्लेटफॉर्मस का कॉन्टेंट देखने को मिलेगा. साथ ही इसमें आपको अच्छी फोटो क्वालिटी, डिजाइन देखने और बेहतरीन ऑडियो सुनने को मिलेगा.पूरा पढ़ें

19. जेब्रोनिक्स ने लॉन्च किए दो वायरलेस ईयरबड्स, जानें फीचर्स

स्वदेशी ऑडियो सिस्टम और लाइफस्टाइल एक्सेसरीज ब्रांड जेब्रोनिक्स ने साउंड बॉम्ब सीरीज के नए जेब-साउंड बॉम्ब क्यू और जेब-साउंड बॉम्ब क्यू प्रो वायरलेस ईयरबड्स लॉन्च किए हैं. इन ईयरबड्स में, हाई क्वालिटी की ऑडियो स्ट्रीमिंग के लिए क्वालकॉम एपीटीएक्स ऑडियो तकनीक है. यह स्टाइलिश वायरलेस ईयरबड्स मैट फिनिश में आते हैं.पूरा पढ़ें

20. साल 2021 में एप्पल लॉन्च कर सकता है नया टीवी

2021 में, टेक दिग्गज कंपनी एप्पल अपना नया टीवी पेश कर सकती है. इस टीवी के ए12एक्स बायोनिक चिप के साथ आने की संभावना है. निक्केई एशिया रिव्यू की रिपोर्ट से पता चला है कि एप्पल ने अपने नए टीवी डिवाइस पर काम करना शुरू कर दिया है.पूरा पढ़ें

21.सोनी ने साइबरपंक 2077 गेम को प्लेस्टेशन स्टोर से हटाया

सोनी ने अपने प्लेस्टेशन स्टोर से साइबरपंक 2077 गेम को हटा दिया है. जिन्होंने प्लेस्टेशन स्टोर के माध्यम से साइबरपंक 2077 खरीदा है, उन सभी गेमर्स को रिफंड भी दिया जाएगा. सोनी स्टोर पर साइबरपंक 2077 को कब वापस लाया जाएगा, इस बात की अब तक कोई पुष्टि नहीं की गई है. कंपनी ने यह भी कहा कि अगले नोटिस तक गेम अपने डिजिटल वर्जन में उपलब्ध नहीं रहेगा.पूरा पढ़ें

Last Updated : Feb 16, 2021, 7:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.