नई दिल्ली : हिंदी भाषा यूजर्स के लिए नेटफ्लिक्स मोबाइल, टीवी और वेब पर का नया इंटरफेस शुरू किया नेटफ्लिक्स ने हिंदी में अपना उपयोगकर्ता इंटरफेस लॉन्च किया है जो भारत में उपयोगकर्ताओं को आसानी से एक्सेस की खोज करने और उनकी पसंदीदा स्ट्रीमिंग सामग्री का आनंद लेने में सक्षम करेगा.
इस नए इंटरफेस की मदद से नेटफ्लिक्स पर अब साइनअप, सर्च, कलेक्शन और पेमेंट सबकुछ हिंदी में ही किया जा सकेगा . यह सुविधा यूजर्स को टीवी, मोबाइलऔर वेब पर सभी उपकरणों में उपलब्ध है.
मोनिका शेरगिल, नेटफ्लिक्स इंडिया के वीपी-कंटेंट ने कहा, 'यूजर्स को नेटफ्लिक्स का शानदार अनुभव दिलाना भी हमारे लिए उतना ही जरूरी है जितना कि बेहतरीन कंटेंट बनाना। हमारा मानना है कि नया इंटरफेस नेटफ्लिक्स की पहुंच को और अधिक लोगों तक बढ़ाएगा और हिंदी को प्राथमिकता देने वाले सदस्यों के लिए बेहतर साबित होगा.'
नेटफ्लिक्स के सदस्यों को इसके लिए अपने डेस्कटॉप, टीवी या मोबाइल ब्राउजर में जाकर मैनेज प्रोफाइल के विकल्प को चुनना होगा. इसके बाद लैंग्वेज ऑप्शन में जाकर अपने पसंदीदा भाषा को चुनना होगा. नेटफ्लिक्स पर हर एक अकाउंट में अधिकतम पांच सदस्यों को जोड़ा जा सकता है और हर प्रोफाइल का अपना अलग लैंग्वेज सेटिंग होता है.
पढ़ें - एप्पल iOS 13 के अपडेटेड वर्जन के व्हाट्सएप फीचर में किया गया बदलाव
भारत के बाहर भी हिंदी भाषी यूजर्स इस इंटरफेस का उपयोग कर सकते हैं. पिछले साल, नेटफ्लिक्स ने भारत में 199 रुपये प्रति माह के लिए मोबाइल प्लान पेश किया था. इसके अलावा नेटफ्लिक्स भारतीय वेब श्रृंखला और शैलियों और पीढ़ियों में फिल्मों में भारी निवेश कर रहा है, जिसमें सेक्रेड गेम्स, दिल्ली क्राइम, चोक: पासा बोलता है, शी और जामताड़ा जैसी हिट वेब श्रृंखला शामिल हैं.