वॉशिंगटन: नासा के अनुसार, बिडर्स के प्रस्तावों का मूल्यांकन करने और विकास के चरण से मूल रूप से ट्रांजिशन की क्षमता को संरक्षित करने के लिए अधिक समय देना जरुरी है. इसी कारण, नासा ने मून लैंडर कॉन्ट्रैक्ट के अवार्ड में देरी की. शायद, इसके लिए पूर्ण विस्तार की अवधि की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. नतीजतन, नासा लैंडर को पुरस्कृत भी कर सकता है.
नासा ने कहा कि यह विस्तार कंपनियों को अपने लैंडर सिस्टम को डिजाइन करने और विकसित करने के लिए और अधिक समय देगा.
एलोन मस्क की स्पेसएक्स, जेफ बेजोस की ब्लू ओरिजिन और लीडोस के डायनेटिक्स के नेतृत्व वाले एयरोस्पेस दिग्गजों की एक टीम की अगुवाई की. इस टीम ने चंद्रमा पर इंसान की लैंडिंग सिस्टम के लिए, राइवल कॉन्सेप्ट को विकसित किया था. इसके लिए इस टीम ने नासा से पिछले साल संयुक्त रूप से 96.7 करोड़ डॉलर का फंड जीता था.
पिछले हफ्ते, नासा ने इन्हीं तीनों ठेकेदारों को बताया था कि उनके विकास अनुबंधों को विस्तारीकरण की जरूरत है.
पढ़ेंः ऑप्टिकल इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आईफोन 13 हो सकता है लॉन्च
इनपुट-आईएएनएस