नई दिल्ली : माइक्रोसॉफ्ट भारत में क्वांटम कंप्यूटिंग कार्यबल विकसित करने के लिए 'ट्रेन द ट्रेनर' पहल के तहत 900 शिक्षकों को प्रशिक्षित करेगा.
माइक्रोसॉफ्ट भारत में शैक्षणिक समुदाय के बीच क्वांटम कंप्यूटिंग कौशल और क्षमताओं के निर्माण के लिए एक नया कार्यक्रम शुरू कर रहा है. देश के शीर्ष संस्थानों के 900 सदस्यों को प्रशिक्षित किया जाएगा.
कंपनी ने कहा कि इस पहले के लिए माइक्रोसॉफ्ट गैराज ने मालवीय नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमएनआईटी), जयपुर और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, पटना की इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईसीटी एकेडमी के सहयोग से 'ट्रेन द ट्रेनर' प्रोग्राम का आयोजन किया है.
यह प्रोग्राम देशभर के विश्वविद्यालयों एवं संस्थानों के 900 फैकल्टी सदस्यों को आईआईटी कानपुर, आईआईटी गुवाहाटी, आईआईटी रुड़की, एमएनआईटी जयपुर, एनआईटी पटना, आईआईटी-डी जबलपुर और एनआईटी वारंगल जैसे राष्ट्रीय महत्व के संस्थानों की ई एंड आईसीटी एकेडमी की मदद से प्रशिक्षण दिलाएगा.
क्वांटम कम्प्यूटिंग क्वांटम भौतिकी के गुणों से कार्य करती है, जिससे हमें स्वास्थ्य, ऊर्जा, पर्यावरण प्रणालियां आदि क्षेत्रों में और अधिक नई खोजें करने में मदद मिलती है.
माइक्रोसॉफ्ट क्वांटम प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की पहल का भी समर्थन करेगा. इससे भविष्य में अगले स्तर के तकनीकी कौशल प्रदान करने में शिक्षाविदों को बढ़ावा मिलेगा.