ETV Bharat / science-and-technology

माइक्रोसॉफ्ट का टेक्स्ट-टू-स्पीच टूल इस तरह करेगा मदद - माइक्रोसॉफ्ट का टेक्स्ट-टू-स्पीच टूल

माइक्रोसॉफ्ट ने अपनी टेक्स्ट-टू-स्पीच टूल सेवा (न्यूरल टीटीएस) की भाषा सेटिंग में भारतीय अंग्रेजी और हिंदी को जोड़ने की घोषणा की है.

टेक्स्ट-टू-स्पीच टूल सेवा,माइक्रोसॉफ्ट का टेक्स्ट-टू-स्पीच टूल,
अब हिंदी और भारतीय अंग्रेजी का भी समर्थन करेगा माइक्रोसॉफ्ट का टेक्स्ट-टू-स्पीच टूल
author img

By

Published : Aug 25, 2020, 8:16 PM IST

Updated : Feb 16, 2021, 7:31 PM IST

नई दिल्ली: माइक्रोसॉफ्ट ने न्यूरल टेक्स्ट-टू-स्पीच सेवा हिंदी और भारतीय अंग्रेजी को शुरू किया है. ये दोनों भाषाएं इस सेवा में जोड़े गए 15 नई भाषाओं में शामिल हैं, जो अत्याधुनिक AI ऑडियो क्वालिटी से सक्षम हैं. माइक्रोसॉफ्ट इंडिया ने ट्वीट करके यह जानकारी दी.

माइक्रोसॉफ्ट के न्यूरल टीटीएस का उपयोग चैटबॉट और वर्चुअल असिस्टेंट के साथ बातचीत को बहुत सामान्य और आकर्षक बनाने के लिए किया जा सकता है. कंपनी ने एक बयान में बताया कि, न्यूरल टीटीएस का उपयोग ई-बुक्स जैसे डिजिटल टेक्स्ट को ऑडियोबुक में बदलने और इन-कार नेविगेशन सिस्टम को तैनात करने के लिए भी किया जा रहा है.

टेक्स्ट-टू-स्पीच टूल सेवा,माइक्रोसॉफ्ट का टेक्स्ट-टू-स्पीच टूल,
अब हिंदी और भारतीय अंग्रेजी का भी समर्थन करेगा माइक्रोसॉफ्ट का टेक्स्ट-टू-स्पीच टूल

माइक्रोसॉफ्ट इंडिया (R&D) प्राइवेट लिमिटेड के जनरल मैनेजर सुंदर श्रीनिवासन ने कहा कि, "न्यूरल टीटीएस में भारतीय अंग्रेजी और हिंदी को शामिल करके हम भारत में व्यक्तिगत और व्यावसायिक उपयोग के लिए भाषण और आवाज-आधारित सेवाओं का संशोधन करने की अपनी जिम्मेदारी को लगातार निभा रहे हैं."

  • We're excited to introduce Hindi and English (India) to our Neural Text-to-Speech service, which significantly reduces listening fatigue when users interact with #AI systems. https://t.co/Ov2bk1zig1

    — Microsoft India (@MicrosoftIndia) August 25, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दूरसंचार, मीडिया और मनोरंजन, खुदरा, विनिर्माण और उत्पाद/सेवा विकास जैसे क्षेत्रों के संगठन, न्यूरल टीटीएस का उपयोग कर रहे हैं.

उदान भारत के सबसे बड़े ऑनलाइन बिजनेस-टू-बिजनेस (बी 2 बी) मार्केटप्लेस है, जो एज़्योर के टेक्स्ट-टू-स्पीच का उपयोग कर रहा है, जिसका उद्देश्य उदान के वॉयस असिस्टेंट के संवादी इंटरफेस को विकसित करना है.

टेक्स्ट-टू-स्पीच टूल सेवा,माइक्रोसॉफ्ट का टेक्स्ट-टू-स्पीच टूल,
अब हिंदी और भारतीय अंग्रेजी का भी समर्थन करेगा माइक्रोसॉफ्ट का टेक्स्ट-टू-स्पीच टूल

न्यूरल टीटीएस माइक्रोसॉफ्ट एज़्योर कॉग्निटिव सर्विसेज का एक हिस्सा है और यह टेक्स्ट को सजीवता प्रदान करता है जिससे यह अधिक प्राकृतिक इंटरफ़ेस के लिए आजीवन भाषण में परिवर्तित करता है.

यह क्लाउड से लेकर ऐज तक सभी को कस्टमाइज़्ड वॉयस, फाइन-ट्यून करने के लिए ऑटो ट्यून की सेवा प्रदान करता है, साथ ही माइक्रोसॉफ्ट टीटीएस कुल 110 आवाज़ों और 45 से अधिक भाषाओं और वेरिएंट का समर्थन करता है.

नई दिल्ली: माइक्रोसॉफ्ट ने न्यूरल टेक्स्ट-टू-स्पीच सेवा हिंदी और भारतीय अंग्रेजी को शुरू किया है. ये दोनों भाषाएं इस सेवा में जोड़े गए 15 नई भाषाओं में शामिल हैं, जो अत्याधुनिक AI ऑडियो क्वालिटी से सक्षम हैं. माइक्रोसॉफ्ट इंडिया ने ट्वीट करके यह जानकारी दी.

माइक्रोसॉफ्ट के न्यूरल टीटीएस का उपयोग चैटबॉट और वर्चुअल असिस्टेंट के साथ बातचीत को बहुत सामान्य और आकर्षक बनाने के लिए किया जा सकता है. कंपनी ने एक बयान में बताया कि, न्यूरल टीटीएस का उपयोग ई-बुक्स जैसे डिजिटल टेक्स्ट को ऑडियोबुक में बदलने और इन-कार नेविगेशन सिस्टम को तैनात करने के लिए भी किया जा रहा है.

टेक्स्ट-टू-स्पीच टूल सेवा,माइक्रोसॉफ्ट का टेक्स्ट-टू-स्पीच टूल,
अब हिंदी और भारतीय अंग्रेजी का भी समर्थन करेगा माइक्रोसॉफ्ट का टेक्स्ट-टू-स्पीच टूल

माइक्रोसॉफ्ट इंडिया (R&D) प्राइवेट लिमिटेड के जनरल मैनेजर सुंदर श्रीनिवासन ने कहा कि, "न्यूरल टीटीएस में भारतीय अंग्रेजी और हिंदी को शामिल करके हम भारत में व्यक्तिगत और व्यावसायिक उपयोग के लिए भाषण और आवाज-आधारित सेवाओं का संशोधन करने की अपनी जिम्मेदारी को लगातार निभा रहे हैं."

  • We're excited to introduce Hindi and English (India) to our Neural Text-to-Speech service, which significantly reduces listening fatigue when users interact with #AI systems. https://t.co/Ov2bk1zig1

    — Microsoft India (@MicrosoftIndia) August 25, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दूरसंचार, मीडिया और मनोरंजन, खुदरा, विनिर्माण और उत्पाद/सेवा विकास जैसे क्षेत्रों के संगठन, न्यूरल टीटीएस का उपयोग कर रहे हैं.

उदान भारत के सबसे बड़े ऑनलाइन बिजनेस-टू-बिजनेस (बी 2 बी) मार्केटप्लेस है, जो एज़्योर के टेक्स्ट-टू-स्पीच का उपयोग कर रहा है, जिसका उद्देश्य उदान के वॉयस असिस्टेंट के संवादी इंटरफेस को विकसित करना है.

टेक्स्ट-टू-स्पीच टूल सेवा,माइक्रोसॉफ्ट का टेक्स्ट-टू-स्पीच टूल,
अब हिंदी और भारतीय अंग्रेजी का भी समर्थन करेगा माइक्रोसॉफ्ट का टेक्स्ट-टू-स्पीच टूल

न्यूरल टीटीएस माइक्रोसॉफ्ट एज़्योर कॉग्निटिव सर्विसेज का एक हिस्सा है और यह टेक्स्ट को सजीवता प्रदान करता है जिससे यह अधिक प्राकृतिक इंटरफ़ेस के लिए आजीवन भाषण में परिवर्तित करता है.

यह क्लाउड से लेकर ऐज तक सभी को कस्टमाइज़्ड वॉयस, फाइन-ट्यून करने के लिए ऑटो ट्यून की सेवा प्रदान करता है, साथ ही माइक्रोसॉफ्ट टीटीएस कुल 110 आवाज़ों और 45 से अधिक भाषाओं और वेरिएंट का समर्थन करता है.

Last Updated : Feb 16, 2021, 7:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.