ETV Bharat / science-and-technology

एलजी ने नए क्यूएनईडी मिनी एलईडी टीवी को पेश किया, जानें फीचर्स - LG QNED TV features

एलजी ने अपने नए मिनी एलईडी टीवी का अनावरण किया. 8के रिजॉल्यूशन वाले 86 इंच के एलजी क्यूएनईडी टीवी में बैकलाइट के तौर पर 30,000 एलईडी शामिल किए गए हैं. लिक्विड क्रिस्टल डिस्प्ले (एलसीडी) वाले इस टीवी में बैकलाइट के तौर पर अल्ट्रा स्मॉल एलईडी का इस्तेमाल भी किया गया है. यह नए मॉडल क्वांटम डॉट और नैनोसेल टेक्नोलॉजी से लैस हैं.

एलजी क्यूएनईडी टीवी, एलजी क्यूएनईडी टीवी के फीचर्स
एलजी ने नए 'क्यूएनईडी मिनी एलईडी' टीवी को पेश किया, जाने फीचर्स
author img

By

Published : Dec 30, 2020, 8:59 PM IST

Updated : Feb 16, 2021, 7:31 PM IST

सोल : एलजी ने अगले साल आयोजित होने वाले वर्चुअल कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (सीईएस) से पहले अपने नए मिनी एलईडी टीवी का अनावरण करेगा. इसका नाम एलजी क्यूएनईडी टीवी है. लिक्विड क्रिस्टल डिस्प्ले (एलसीडी) वाले इस टीवी में बैकलाइट के तौर पर अल्ट्रा स्मॉल एलईडी का इस्तेमाल किया गया है. जेडडी नेट की रिपोर्ट के मुताबिक, क्यूएनईडी मिनी एलईडी टीवी का मकसद अन्य एलसीडी मॉडलों की तुलना में अधिक बेहतर ब्राइटनेस और कॉन्ट्रास्ट उपलब्ध कराना है.

एलजी की तरफ से पेश किया गया यह नया मॉडल क्वांटम डॉट और नैनोसेल टेक्नोलॉजी से लैस है. इसमें एक लाइट सोर्स के रूप में मिनी एलईडी का इस्तेमाल किया गया है.

पढे़ेंः भारत में जल्द लॉन्च होंगे एलजी के K42 और K52 स्मार्टफोन

मिनी एलईडी लाइट, एलईडी लाइट का एक ही एक छोटा रूप है, जो एक साथ कई संख्याओं में जोड़े जाते हैं. ये करीब-करीब हजारों की तादाद में होते हैं.

इसके 8के रिजॉल्यूशन वाले 86 इंच के एलजी क्यूएनईडी टीवी में बैकलाइट के तौर पर 30,000 एलईडी शामिल किए गए हैं. कंपनी का दावा है कि इसका कॉन्ट्रास्ट रेशियो वन मिलियन टू-1 है. ठीक इसी तरह से एलजी ने इस टीवी में क्वांटम डॉट और नैनोसेल टेक्नोलॉजी का उपयोग किया है. कंपनी के मुताबिक, यह पहली बार है, जब इसे किसी टीवी में शामिल किया गया है, ताकि रंगों के प्रदर्शन को और अधिक सटीक और बेहतर बनाया जा सके.

सोल : एलजी ने अगले साल आयोजित होने वाले वर्चुअल कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (सीईएस) से पहले अपने नए मिनी एलईडी टीवी का अनावरण करेगा. इसका नाम एलजी क्यूएनईडी टीवी है. लिक्विड क्रिस्टल डिस्प्ले (एलसीडी) वाले इस टीवी में बैकलाइट के तौर पर अल्ट्रा स्मॉल एलईडी का इस्तेमाल किया गया है. जेडडी नेट की रिपोर्ट के मुताबिक, क्यूएनईडी मिनी एलईडी टीवी का मकसद अन्य एलसीडी मॉडलों की तुलना में अधिक बेहतर ब्राइटनेस और कॉन्ट्रास्ट उपलब्ध कराना है.

एलजी की तरफ से पेश किया गया यह नया मॉडल क्वांटम डॉट और नैनोसेल टेक्नोलॉजी से लैस है. इसमें एक लाइट सोर्स के रूप में मिनी एलईडी का इस्तेमाल किया गया है.

पढे़ेंः भारत में जल्द लॉन्च होंगे एलजी के K42 और K52 स्मार्टफोन

मिनी एलईडी लाइट, एलईडी लाइट का एक ही एक छोटा रूप है, जो एक साथ कई संख्याओं में जोड़े जाते हैं. ये करीब-करीब हजारों की तादाद में होते हैं.

इसके 8के रिजॉल्यूशन वाले 86 इंच के एलजी क्यूएनईडी टीवी में बैकलाइट के तौर पर 30,000 एलईडी शामिल किए गए हैं. कंपनी का दावा है कि इसका कॉन्ट्रास्ट रेशियो वन मिलियन टू-1 है. ठीक इसी तरह से एलजी ने इस टीवी में क्वांटम डॉट और नैनोसेल टेक्नोलॉजी का उपयोग किया है. कंपनी के मुताबिक, यह पहली बार है, जब इसे किसी टीवी में शामिल किया गया है, ताकि रंगों के प्रदर्शन को और अधिक सटीक और बेहतर बनाया जा सके.

पढे़ेंः दुनिया का पहला रोलेबल टीवी एलजी ने किया लॉन्च, कीमत 64 लाख रुपये

(इन्पुट आईएएनएस)

Last Updated : Feb 16, 2021, 7:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.