हैदराबादः इंस्टाग्राम ने 'रिसेंटली डिलीटेड' फीचर को शुरु किया है. इससे आप फोटो, वीडियो, रील, आईजीटीवी वीडियो और स्टोरीज को डिलीट कर सकते हैं. इस डिलीटेड कॉन्टेंट को, आप 24 घंटे के अंदर रिस्टोर(वापस लेना) कर भी सकते हैं. डिलीट किया गया कॉन्टेंट, जो आप आर्काइव में नहीं करते, वह 24 घंटे तक फोल्डर में रहेगा. फिर, 30 दिन बाद इंस्टाग्राम आपके डिलीटेड कॉन्टेंट को स्ठायी रुप से खुद ही डिलीट कर देगा.
यह सब करने के लिए, सेटिंग मे आप अकाउंट पर जाकर, 'रिसेंटली डिलीटेड' पर जाएं. यहां से, आप अपने कॉन्टेंट्स को रिस्टोर(वापस लेना) कर सकते हैं या इसे स्ठायी रुप से डिलीट भी सकते हैं. इस 'रिसेंटली डिलीटेड' फीचर का इस्तेमाल, इंस्टाग्राम ऐप के नए वर्जन पर ही संभव है.
'रिसेंटली डिलीटेड' के शुरुआत के साथ-साथ, इंस्टाग्राम एक दूसरे फीचर 'वर्टिकल स्टोरीज' पर भी काम कर रहा है.
टेकक्रंच की एक रिपोर्ट के मुताबिक, स्टोरीज को वर्टिकली स्वाइप अप और डाउन करने का अनुभव काफी हद तक इंस्टाग्राम रील्स के समान होगा.
शॉर्ट वीडियो मेकिंग ऐप इंस्टाग्राम रील्स एक नया अपडेट ला रहा है जिससे यूजर्स 15 सेकंड के बजाय 30-सेकंड की वीडियो बना सकते हैं.
कंपनी ने टाइमर को भी 3 सेकंड से बढ़ाकर 10 सेकंड कर दिया है. इसके अलावा, इंस्टाग्राम एडिटिंग को सरल बनाने के लिए 'ट्रिम' और 'डिलीट क्लिप्स' के विकल्प भी जोड़ रहा है.
पढे़ेंः स्नैपचैट के डेली एक्टिव यूजर्स संख्या बढ़कर 26.5 करोड़ हई
(इनपुट-आईएएनएस, इंस्टाग्राम)