हैदराबाद: मोटोरोला कंपनी ने भारतीय बाजार में ग्राहकों के लिए, अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन मोटो जी9 पॅावर को लॉन्च कर दिया है. ग्लोबल मार्केट में इसे पहले ही लॉन्च किया जा चुका था. पिछले महीने, यूरोप में EUR 199 (लगभग 17,750 रुपये) की कीमत में मोटोरोला ने लॅान्च कर दिया था.
भारत में यह स्मार्टफोन सिर्फ ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा. 15 दिसम्बर को इसकी पहली सेल फ्लिपकार्ट पर होगी. 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी की स्टोरेज वाले मोटो जी9 पावर की कीमत 11,999 रुपये है. फोन इलेक्ट्रिक वायलेट और मेटालिक सेज कलर में उपलब्ध है. इसकी जानकारी कंपनी ने ट्वीट करके दी.
-
#motog9power - the beast is here! Unleash your power with a 6000 mAh battery, 64 MP triple camera, Stock Android™ experience, Snapdragon™ 662 processor & more. Available at a jaw-dropping price of ₹11,999! Sale begins on 15th Dec, 12 PM on @flipkart. https://t.co/l3sxxaUYfu pic.twitter.com/YYY7uy3EBs
— Motorola India (@motorolaindia) December 8, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#motog9power - the beast is here! Unleash your power with a 6000 mAh battery, 64 MP triple camera, Stock Android™ experience, Snapdragon™ 662 processor & more. Available at a jaw-dropping price of ₹11,999! Sale begins on 15th Dec, 12 PM on @flipkart. https://t.co/l3sxxaUYfu pic.twitter.com/YYY7uy3EBs
— Motorola India (@motorolaindia) December 8, 2020#motog9power - the beast is here! Unleash your power with a 6000 mAh battery, 64 MP triple camera, Stock Android™ experience, Snapdragon™ 662 processor & more. Available at a jaw-dropping price of ₹11,999! Sale begins on 15th Dec, 12 PM on @flipkart. https://t.co/l3sxxaUYfu pic.twitter.com/YYY7uy3EBs
— Motorola India (@motorolaindia) December 8, 2020
मोटो जी9 पॅावर के स्पेसिफिकेशन्स:
- 6.8 इंच की HD+ डिस्प्ले मिलेगा जिसका रिजॉल्यूशन 720x1640 पिक्सल है.
- क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर मौजूद है.
- 4 जीबी रैम और 64 जीबी की स्टोरेज मिलेगी, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा.
- 6,000 mAh की बैटरी दी गई है जो कि 20W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
मोटो जी9 पॅावर के कैमरा फीचर्स:
- मोटो जी9 पॅावर में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है. जिसमें प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है. इसका अपर्चर f/1.79 है.
- ट्रिपल कैमरा में दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर है.
- सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
पढ़ें: इसबार ग्रॉटो विजिट में बच्चों से वर्चुअल मिलेंगे सांता क्लॉज