ETV Bharat / science-and-technology

स्विगी ने शुरू की हेल्थ हब सेवा, ग्राहक पा सकेंगे पौष्टिक भोजन - हेल्थ हब सेवा

स्विगी ने हेल्थ हब नामक सेवा शुरू की है. इस सेवा से ग्राहक कम पैसे में पौष्टिक भोजन को प्राप्त कर सकेंगे. 2019 में ग्राहकों के बीच पौष्टिक भोजन की मांग बढ़ी थी. जिसके चलते यह सेवा स्विगी शुरू की है.

delivery-of-khichdi-keto-in-bengaluru
स्विगी ने शुरू की हेल्थ हब सेवा,
author img

By

Published : Aug 5, 2020, 11:04 PM IST

Updated : Feb 16, 2021, 7:31 PM IST

नई दिल्ली : स्विगी ने हेल्थ हब नामक सेवा शुरू की है. इस सेवा से ग्राहक कम पैसे में पौष्टिक भोजन को प्राप्त कर सकेंगे. यह सेवा बेंगलुरु के एक हजार से अधिक रेस्तरां पर उपलब्ध है.

स्विगी के सीओओ विवेक सुंदर ने कहा कि हेल्थ हब फीचर के माध्यम से हम देशभर में पौष्टिक भोजन के पैटर्न को बढ़ावा देना चाहते हैं. आमतौर पर यह कहा जाता है कि अच्छा भोजना महंगा मिलता है.

delivery-of-khichdi-keto-in-bengaluru
स्विगी ने शुरू की हेल्थ हब सेवा,

स्विगी का उद्देश्य स्वस्थ व्यंजनों को बढ़वा देने का है. इसके अलावा अगले छह महीनों ब्रिकी को दोगुना करना है.

साल 2019 में ग्राहकों के बीच पौष्टिक भोजन की मांग बढ़ी थी. जिसके चलते स्विगी ने यह सेवा शुरू की है.

स्विगी ने कहा कि पौष्टिक भोजन की बढ़ती आवश्यकता को पूरा करने के लिए कई अन्य रेस्तरां के साथ मिलकर काम करना पड़ा.

स्विगी ने शुरू की हेल्थ हब सेवा
स्विगी ने शुरू की हेल्थ हब सेवा

बेंगलुरु में हेल्थ हब सेवा का लाभ एंड्रॉयड यूजर्स उठा सकते हैं. अगले कुछ हफ्तों में मुंबई, हैदराबाद और दिल्ली में भी यह सुविधा शुरू की जाएगी.

हेल्थ हब सेवा के माध्यम से उपभोक्ता ग्लूटेन-फ्री, हाई-प्रोटीन, लो-कार्ब, ऑर्गेनिक, शाकाहारी और कीटो मील के सूप, सलाद, रैप्स और डेसर्ट में से चुन सकते हैं.

कंपनी ने कहा कि उसने पौष्टिक भोजन के लिए एक महत्वपूर्ण बदलाव देखा है, जिसमें खिचड़ी जैसे व्यंजन और केटो व्यंजन जैसे के प्रति वैश्विक रुझान देखा गया है.

हेल्थ हब अब बेंगलुरु में 30 से अधिक क्षेत्रों में काम कर रहा है.

नई दिल्ली : स्विगी ने हेल्थ हब नामक सेवा शुरू की है. इस सेवा से ग्राहक कम पैसे में पौष्टिक भोजन को प्राप्त कर सकेंगे. यह सेवा बेंगलुरु के एक हजार से अधिक रेस्तरां पर उपलब्ध है.

स्विगी के सीओओ विवेक सुंदर ने कहा कि हेल्थ हब फीचर के माध्यम से हम देशभर में पौष्टिक भोजन के पैटर्न को बढ़ावा देना चाहते हैं. आमतौर पर यह कहा जाता है कि अच्छा भोजना महंगा मिलता है.

delivery-of-khichdi-keto-in-bengaluru
स्विगी ने शुरू की हेल्थ हब सेवा,

स्विगी का उद्देश्य स्वस्थ व्यंजनों को बढ़वा देने का है. इसके अलावा अगले छह महीनों ब्रिकी को दोगुना करना है.

साल 2019 में ग्राहकों के बीच पौष्टिक भोजन की मांग बढ़ी थी. जिसके चलते स्विगी ने यह सेवा शुरू की है.

स्विगी ने कहा कि पौष्टिक भोजन की बढ़ती आवश्यकता को पूरा करने के लिए कई अन्य रेस्तरां के साथ मिलकर काम करना पड़ा.

स्विगी ने शुरू की हेल्थ हब सेवा
स्विगी ने शुरू की हेल्थ हब सेवा

बेंगलुरु में हेल्थ हब सेवा का लाभ एंड्रॉयड यूजर्स उठा सकते हैं. अगले कुछ हफ्तों में मुंबई, हैदराबाद और दिल्ली में भी यह सुविधा शुरू की जाएगी.

हेल्थ हब सेवा के माध्यम से उपभोक्ता ग्लूटेन-फ्री, हाई-प्रोटीन, लो-कार्ब, ऑर्गेनिक, शाकाहारी और कीटो मील के सूप, सलाद, रैप्स और डेसर्ट में से चुन सकते हैं.

कंपनी ने कहा कि उसने पौष्टिक भोजन के लिए एक महत्वपूर्ण बदलाव देखा है, जिसमें खिचड़ी जैसे व्यंजन और केटो व्यंजन जैसे के प्रति वैश्विक रुझान देखा गया है.

हेल्थ हब अब बेंगलुरु में 30 से अधिक क्षेत्रों में काम कर रहा है.

Last Updated : Feb 16, 2021, 7:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.