नई दिल्ली : टेक कंपनी गूगल ने एक नया फीचर लॉन्च किया है. यह नया फीचर Google Assistant को सपोर्ट करता है. आसान शब्दों में कहें तो एंड्रॉयड यूजर्स के लिए फोन इस्तेमाल करना आसान हो जाएगा.
इसका उपयोग करने के लिए उपभोक्ता को आडियो कमांड देने के लिए केवल Hey Google कहना होगा और उसके बाद कुछ भी सर्च किया जा सकेगा.
उदाहरण के तौर पर अगर आप राजेश को ऑडियो मैसेज भेजना चाहते हैं, तो आपको कहना होगा 'Hey Google, send an audio message to Rajesh. इसके बाद राजेश को मैसेज भेजा जा सकेगा.'
गूगल का यह फीचर फिलहाल अंग्रेजी में उपलब्ध रहेगा. इसके अलावा ब्राजील में अंग्रेजी के साथ पुर्तगाली में भी गूगल के फीचर का आनंद उठाया जा सकेगा.
गूगल की सहायता से आपका ब्राउजर तेज आवाज में लेख पढ़ सकेगा, जब आपके एंड्रॉयड फोन के वेब ब्राउजर पर कोई वेब आर्टिकल डिस्प्ले होता है, तो आप कह सकते हैं. Hey Google, read it or Hey Google, read this page. इस बाद तेज आवाज में लेख की रीडिंग शुरू हो जाएगी.
इसके अलावा यदि उपभोक्ता गूगल की इस सेवा का लाभ उठाकर सेल्फी लेना चाहता हो तो उसे Hey Google, take a selfie कहना पड़ेगा. इसके बाद असिस्टेंट फोन के फ्रंट कैमरा आपकी फोटो क्लिक कर देगा. इतना ही नहीं इस नए फीचर से फोन के जरिए दोस्तों के साथ आर्टिकल, फोटो साझा कर पाएंगे.