ETV Bharat / science-and-technology

टेलिग्राम ने नए फीचर्स एड किए, अब यूजर्स भेज सकेंगें 2 जीबी तक की फाइल

author img

By

Published : Jul 28, 2020, 1:32 AM IST

Updated : Feb 16, 2021, 7:31 PM IST

टेलिग्राम ने एक नए अपडेट के साथ अपने यूजर्स के लिए कई सारे नए फीचर्स जारी किए हैं. इनमें प्रोफाइल विडियो, इंप्रूव्ड प्यूपल नियरबाय, चैट्स के लिए मिनी थंबनेट, ग्रुप स्टैट्स और 2GB तक फाइल भेजने की सुविधा शामिल हैं.

टेलिग्राम ने नए फीचर्स एड किए
टेलिग्राम ने नए फीचर्स एड किए

नई दिल्ली : टेलिग्राम ने एक नए अपडेट के साथ अपने यूजर्स के लिए कई सारे नए फीचर्स जारी किए हैं. इनमें प्रोफाइल विडियो, इंप्रूव्ड प्यूपल नियरबाय, चैट्स के लिए मिनी थंबनेट, ग्रुप स्टैट्स और 2GB तक फाइल भेजने की सुविधा शामिल हैं.

टेलिग्राम यूजर्स अब 2GB तक फाइल भेज सकते हैं. इससे पहले टेलिग्राम यूजर्स 1.5GB तक की फाइल ही भेज पाते थे, लेकिन नए अपडेट के साथ यह लिमिट 2 जीबी तक बढ़ा दी गई है.

टेलिग्राम ने वॉट्सऐप पर को टक्कर देने के लिए भी फीचर्स अपडेट किए हैं. बता दें कि एप वॉट्सऐप पर पॉप्युलर इंस्टेंट मेसेजिंग विडियो फाइल शेयर करने की लिमिट 16MB है. हालांकि, फाइल साइज के लिए यह लिमिट 100 एमबी है.

टेलिग्राम ने एक पोस्ट में कहा, '2014 से टेलिग्राम यूजर्स 1.5 जीबी की फाइल तक शेयर कर सकते थे. अब यह 16 एमबी की 93 फाइल्स से भी ज्यादा की लिमिट है (यह एक रैंडम नंबर है, हमें नहीं पता कि इसका क्या मतलब हो सकता है.'

टेलिग्राम ने नए फीचर्स एड किए
टेलिग्राम ने नए फीचर्स एड किए

इसके अलावा अब टेलिग्राम यूजर्स प्रोफाइल विडियो भी लगा सकते है और अपनी प्रोफाइल पर विडियो शेयर कर सकते हैं. इसके लिए एप में मल्टीपल फ्रेम टेंपलेट्स मिलेंगे.

एप में एक मीडिया एडिटर हैजोड़ा गया है, जिसकी मदद से आप विडियो की क्वालिटी बेहतर कर सकते हैं और इसमें ऐनिमेटेड स्टिकर्स ऐड कर सकते हैं.

साथ ही टेलिग्राम ने soften skin नाम का एक नया फीचर भी लॉन्च किया है, जिसकी मदद से इन-एप कैमरे से ली गई फोटो बेहतर करने में मदद मिलती है. यह फीचर कई स्मार्टफोन्स में मिलने वाले ब्यूटी मोड की तरह ही है.

टेलिग्राम ने People Nearby फीचर में how far away ( कितने दूर) फीचर जोड़ कर इसे पहले से बेहतर बनाया है.

पढ़ें - iOS 14 बीटा यूजर्स इंस्टाग्राम बग के कारण कैमरा प्राइवेसी को लेकर चिंतित

यूजर्स greeting sticker सजेशन भी देख पाएंगे. इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए Contacts- Find People Nearby में जाकर Make myself visible पर टैप करना होगा.

कंपनी ने आने वाली तस्वीरों के लिए एक थंबनेल इमेज फीचर भी ऐड किया है. इसके पीछे कंपनी का मकसद है रियल फोटो, मीम्स और दूसरी फोटो में फर्क करने में मदद करना.

टेलिग्राम ने ग्रुप यूजर्स को उनकी ऐक्टिविटी की बेहतर जानकारी देने के लिए डैशबोर्ड को भी अपडेट किया है. ऐंड्रॉयड पर टेलिग्राम ने म्यूजिक आइकन रीडिजाइन किए हैं. विडियो एडिटर इंटफेस भी पहले से बेहतर हुआ है.

टेलिग्राम के जरिए अब यूजर्स डेस्कटॉप के साथ-साथ तीन डिवाइसेज में साइनइन रह सकते हैं. एप में नए ऐनिमेटेड इमोजी का सेट भी आ गा है. एप में कुछ इंटीग्रेटेड गेम्स भी आए हैं. टेलिग्राम की वेबसाइट पर जानकार नए फीचर्स की पूरी लिस्ट देखी जा सकती है.

नई दिल्ली : टेलिग्राम ने एक नए अपडेट के साथ अपने यूजर्स के लिए कई सारे नए फीचर्स जारी किए हैं. इनमें प्रोफाइल विडियो, इंप्रूव्ड प्यूपल नियरबाय, चैट्स के लिए मिनी थंबनेट, ग्रुप स्टैट्स और 2GB तक फाइल भेजने की सुविधा शामिल हैं.

टेलिग्राम यूजर्स अब 2GB तक फाइल भेज सकते हैं. इससे पहले टेलिग्राम यूजर्स 1.5GB तक की फाइल ही भेज पाते थे, लेकिन नए अपडेट के साथ यह लिमिट 2 जीबी तक बढ़ा दी गई है.

टेलिग्राम ने वॉट्सऐप पर को टक्कर देने के लिए भी फीचर्स अपडेट किए हैं. बता दें कि एप वॉट्सऐप पर पॉप्युलर इंस्टेंट मेसेजिंग विडियो फाइल शेयर करने की लिमिट 16MB है. हालांकि, फाइल साइज के लिए यह लिमिट 100 एमबी है.

टेलिग्राम ने एक पोस्ट में कहा, '2014 से टेलिग्राम यूजर्स 1.5 जीबी की फाइल तक शेयर कर सकते थे. अब यह 16 एमबी की 93 फाइल्स से भी ज्यादा की लिमिट है (यह एक रैंडम नंबर है, हमें नहीं पता कि इसका क्या मतलब हो सकता है.'

टेलिग्राम ने नए फीचर्स एड किए
टेलिग्राम ने नए फीचर्स एड किए

इसके अलावा अब टेलिग्राम यूजर्स प्रोफाइल विडियो भी लगा सकते है और अपनी प्रोफाइल पर विडियो शेयर कर सकते हैं. इसके लिए एप में मल्टीपल फ्रेम टेंपलेट्स मिलेंगे.

एप में एक मीडिया एडिटर हैजोड़ा गया है, जिसकी मदद से आप विडियो की क्वालिटी बेहतर कर सकते हैं और इसमें ऐनिमेटेड स्टिकर्स ऐड कर सकते हैं.

साथ ही टेलिग्राम ने soften skin नाम का एक नया फीचर भी लॉन्च किया है, जिसकी मदद से इन-एप कैमरे से ली गई फोटो बेहतर करने में मदद मिलती है. यह फीचर कई स्मार्टफोन्स में मिलने वाले ब्यूटी मोड की तरह ही है.

टेलिग्राम ने People Nearby फीचर में how far away ( कितने दूर) फीचर जोड़ कर इसे पहले से बेहतर बनाया है.

पढ़ें - iOS 14 बीटा यूजर्स इंस्टाग्राम बग के कारण कैमरा प्राइवेसी को लेकर चिंतित

यूजर्स greeting sticker सजेशन भी देख पाएंगे. इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए Contacts- Find People Nearby में जाकर Make myself visible पर टैप करना होगा.

कंपनी ने आने वाली तस्वीरों के लिए एक थंबनेल इमेज फीचर भी ऐड किया है. इसके पीछे कंपनी का मकसद है रियल फोटो, मीम्स और दूसरी फोटो में फर्क करने में मदद करना.

टेलिग्राम ने ग्रुप यूजर्स को उनकी ऐक्टिविटी की बेहतर जानकारी देने के लिए डैशबोर्ड को भी अपडेट किया है. ऐंड्रॉयड पर टेलिग्राम ने म्यूजिक आइकन रीडिजाइन किए हैं. विडियो एडिटर इंटफेस भी पहले से बेहतर हुआ है.

टेलिग्राम के जरिए अब यूजर्स डेस्कटॉप के साथ-साथ तीन डिवाइसेज में साइनइन रह सकते हैं. एप में नए ऐनिमेटेड इमोजी का सेट भी आ गा है. एप में कुछ इंटीग्रेटेड गेम्स भी आए हैं. टेलिग्राम की वेबसाइट पर जानकार नए फीचर्स की पूरी लिस्ट देखी जा सकती है.

Last Updated : Feb 16, 2021, 7:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.