ETV Bharat / science-and-technology

विज्ञान और प्रौद्योगिकी का वीकली रैप-अप - Science and tech weekly wrap

विज्ञान और प्रौद्योगिकी की खबरों का साप्ताहिक सारांश.

Science and tech weekly wrap up,विज्ञान और प्रौद्योगिकी की खबरों का साप्ताहिक सारांश.
विज्ञान और प्रौद्योगिकी का वीकली रैप-अप
author img

By

Published : Feb 14, 2021, 12:05 AM IST

Updated : Feb 16, 2021, 7:53 PM IST

हैदराबाद : इस सप्ताह की विज्ञान और प्रौद्योगिकी की खबरें इस प्रकार हैं.

एलन मस्क 'कार्बन रिमूवल कॉन्टेस्ट' के लिए निवेश करेंगे 10 करोड़ डॉलर

स्पेसएक्स और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क, एक कार्बन रिमूवल कॉन्टेस्ट में 10 करोड़ डॉलर लगा रहे हैं. इस प्रतियोगिता में 15 टीमों का चयन किया जाएगा. ग्रैंड प्राइज विजेता को 50 मिलियन डॉलर, दूसरा स्थान पाने वाली टीम को 20 मिलियन डॉलर और तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 10 मिलियन डॉलर मिलेंगे. इतना ही नहीं, प्रतियोगिता में भाग लेने वाले हर एक रिसर्चर को 10 लाख डॉलर मिलेंगे. पूरा पढ़ें

वैक्सीन की प्रोडक्शन में इस्तेमाल होने वाले वायरसेस लिविंग और नॉन लिविंग दोनों होते हैं

एक किस्म के मिक्रोऑर्गैनिस्मस या माइक्रोब्स जो लिविंग और नॉन लिविंग दोनों होते हैं, यह वायरसेस कहलाते हैं. यह सिर्फ इलेक्ट्रान माइक्रोस्कोप से ही देखे जा सकते हैं. जबकि एल्गी, बैक्टीरिया, फंगाई, प्रोटोजुआ (दूसरे मिक्रोऑर्गैनिस्मस या माइक्रोब्स) को देखने के लिये सिर्फ साधारण माइक्रोस्कोप की जरुरत पडती है. यह माइक्रोब्स सॉइल (मिट्टी), वाॅटर(पानी), एयर(हवा) और ऑर्गैनिक वेस्ट्स(जैविक कचरे) में पनपते हैं. लेकिन वायरसेस को पनपने और फैलने के लिए लिविंग सेल्स की जरुरत पड़ती है. विसालाक्षी अरीगेला वायरसेस से जुडी कई रोचक बातों के बारे में बता रहीं हैं. पूरा पढ़ें

नोकिया ने भारत में 2 नए स्मार्टफोन्स नोकिया 5.4 और नोकिया 3.4 लॉन्च किए, जानें फीचर्स

मोबाइल फोन निर्माता नोकिया ने दो नए स्मार्टफोन्स, नोकिया 5.4 और नोकिया 3.4 को भारत में लॉन्च किए. नोकिया 5.4 में क्वाड-कैमरा सेटअप के साथ 6.39 इंच का एचडी + पंच-होल डिस्प्ले है. यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर द्वारा संचालित है. वहीं, नोकिया 3.4 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 460 प्रोसेसर के साथ आता है. इसमें भी 6.39-इंच एचडी+ स्क्रीन है. स्मार्टफोन्स के अलावा, कंपनी ने नोकिया पावर ईयरबड्स लाइट भी लॉन्च किए हैं. यह ईयरबड्स, ब्लूटूथ के जरिए कनेक्ट हो सकेंगे और शानदार साउंड एक्सपीरियंस देंगे. पूरा पढ़ें

डेटा लीक विवाद के बीच भारतीय यूजर्स को लुभा रहा ट्विटर का प्रतिद्वंद्वी 'कू'

होमग्रोन, वर्नाक्युलर माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म कू, ने डेटा लीक विवाद और चीनी निवेश सहित कई विवादों के बीच अपनी एक जगह बनाई है। फ्रांसीसी सुरक्षा शोधकर्ता, इलियट एल्डरसन ने यह दावा किया है कि 'कू' उपयोगकर्ता के डेटा को लीक कर रहा था, जैसे जन्मतिथि, वैवाहिक स्थिति वगैरह. आत्मनिर्भर एप,कू के सह-संस्थापक और सीईओ अप्रमेय राधाकृष्ण ने इस बात को नकार दिया है. चीनी निवेश को लेकर इनका कहना है कि कू भारतीय संस्थापकों की भारत में पंजीकृत एक कंपनी है. इसने 2.5 साल पहले की पूंजी जुटाई थी. पूरा पढ़ें

जानें प्रख्यात साइंटिस्ट चार्ल्स रोबर्ट डार्विन से जुडी खास बातें

चार्ल्स रोबर्ट डार्विन को साइंस ऑफ इवोलुशन (क्रमिक विकास संबंधी विज्ञान) में अहम योगदान के लिए जाना जाता है. इन्होंने क्रमिक विकास को एक वैज्ञानिक सिद्धांत बताया और इसे नेचुरल सेलेक्शन का नाम दिया. 1859 में अपनी किताब 'ऑन द ओरिजिन ऑफ स्पीशीज में अपने इस इवोलुशन (क्रमिक विकास) के सिद्धांत को प्रकाशित किया. डार्विन एक भूवैज्ञानिक के रूप में भी जानें जाते थे. इन्होंने अर्थवर्मस (केंचुए), जंगली आर्किडस को लेकर भी काफी अघ्ययन किया. पूरा पढ़ें

रियलमी ने पेश किए रियलमी एक्स7 5जी और एक्स7 प्रो 5जी स्मार्टफोन्स, जानें फीचर्स

रियलमी ने भारत में एक्स7 5जी और एक्स7 प्रो 5जी के लॉन्च के साथ, अपने एक्स सीरीज का विस्तार किया है. रियलमी एक्स7 5जी भारत का पहला स्मार्टफोन है, जिसे नवीनतम मीडियाटेक डाइमेंसिटी 800यू चिपसेट द्वारा संचालित किया गया है. इस स्मार्टफोन में पंच-होल कैमरा डिस्प्ले, 6.4 इंच के सुपर एमोलेड स्क्रीन, 4310एमएएच की बैटरी, आदि फीचर्स हैं. रियलमी एक्स7 प्रो 5जी में बेहतरीन 64MP वाइड-एंगल क्वाड-कैमरा है. यह सोनी के IMX686 सेंसर के साथ आता है. इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच के सुपर एमोलेड डिस्प्ले, 4500एमएएच की बैटरी, 65W सुपरडार्ट चार्ज तकनीक, आदि फीचर्स हैं. पूरा पढ़ें

शाओमी ने लॉन्च किया शाओमी एमआई 11 स्मार्टफोन, जानें फीचर्स

शाओमी ने अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन, 'शाओमी एमआई 11' को एक वर्चुअल इवेंट के माध्यम से वैश्विक बाजार में लॉन्च किया. एमआई 11 के कुछ फीचर्स इस प्रकार हैं. क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 5G मोबाइल प्लेटफॉर्म, W81HD + रिज़ॉल्यूशन के साथ 6.81-इंच एमोलेड पैनल, 55W फास्ट चार्जिंग के साथ 4600एमएएच की बैटरी आदि. पूरा पढ़ें

एप्पल इस साल रोक सकता है आईफोन 12 मिनी का प्रोडक्शन

एप्पल, अपने आईफोन 12 मिनी की प्रोडक्शन को रोकने का विचार बना रहा है. इसका कारण है कि आईफोन 12 मिनी की मांग मे कमी आ गई है. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर. पूरा पढ़ें

जानें क्या हैं इंस्टाग्राम के नए फीचर्स

इंस्टाग्राम यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए, नए-नए फीचर्स पर काम कर रहा है. कुछ नए फीचर्स को शुरु किया है और कुछ नए फीचर्स को जल्द ला सकता है. इंस्टाग्राम यूजर्स हाल ही में शुरु हुए 'रिसेंटली डिलीटेड' फीचर से कॉन्टेंट को डिलीट कर सकते हैं. साथ ही, कॉन्टेंट को रिस्टोर(वापस लेना) भी कर सकते हैं. इससे आपका अकाउंट सुरक्षित रह सकता है. आपके स्टोरीज के अनुभव को भी बेहतरीन बनाने के लिए, इंस्टाग्राम जल्द ही एक नया फीचर, 'वर्टिकल स्टोरीज' लेकर आएगा. पूरा पढ़ें

'टेक्नो अनस्टॉपेबल डेज सेल' अब फ्लिपकार्ट पर

वैलेंटाइन डे वीक को आप अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ 'टेक्नो अनस्टॉपेबल डेज सेल' के साथ मना सकते हैं. आकर्षक ऑफर्स और डिस्काउंट्स के साथ टेक्नो ने अपने कई स्मार्टफोन्स को फ्लिपकार्ट पर पेश किया है. इसमें शामिल हैंः टेक्नो पोवा, टेक्नो कैमॉन 16, टेक्नो स्पार्क गो, टेक्नो स्पार्क पाॅवर 2 एयर. भारत में 10,000 रुपये के सेगमेंट में आने वाले स्मार्टफोन की सूची में टेक्नो छठे स्थान पर है. पूरा पढ़ें

15 क्षेत्रों में टॉप 5 फोन ब्रांड्स में रियलमी ने बनाई जगह

एक रिपोर्ट के अनुसार 2020 के चौथे क्वाॅटर में स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी 15 क्षेत्रों में टॉप 5 स्मार्टफोन ब्रांड्स में से एक ब्रांड् के रूप में उभरा है. कंपनी के अनुसार 'डेयर टू लीप' स्पिरिट, उल्लेखनीय कीमतें, बेहतरीन प्रदर्शन, एस्थेटिक्स को ग्राहकों ने खूब पसंद किया. इन्हीं कारणों के चलते, कंपनी ने यह मकाम हासिल किया है. भारत में रियलमी 12% बाजार में हिस्सेदारी के साथ, टॉप 5 स्मार्टफोन ब्रांड्स में गिना गया. पूरा पढ़ें

हैदराबाद : इस सप्ताह की विज्ञान और प्रौद्योगिकी की खबरें इस प्रकार हैं.

एलन मस्क 'कार्बन रिमूवल कॉन्टेस्ट' के लिए निवेश करेंगे 10 करोड़ डॉलर

स्पेसएक्स और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क, एक कार्बन रिमूवल कॉन्टेस्ट में 10 करोड़ डॉलर लगा रहे हैं. इस प्रतियोगिता में 15 टीमों का चयन किया जाएगा. ग्रैंड प्राइज विजेता को 50 मिलियन डॉलर, दूसरा स्थान पाने वाली टीम को 20 मिलियन डॉलर और तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 10 मिलियन डॉलर मिलेंगे. इतना ही नहीं, प्रतियोगिता में भाग लेने वाले हर एक रिसर्चर को 10 लाख डॉलर मिलेंगे. पूरा पढ़ें

वैक्सीन की प्रोडक्शन में इस्तेमाल होने वाले वायरसेस लिविंग और नॉन लिविंग दोनों होते हैं

एक किस्म के मिक्रोऑर्गैनिस्मस या माइक्रोब्स जो लिविंग और नॉन लिविंग दोनों होते हैं, यह वायरसेस कहलाते हैं. यह सिर्फ इलेक्ट्रान माइक्रोस्कोप से ही देखे जा सकते हैं. जबकि एल्गी, बैक्टीरिया, फंगाई, प्रोटोजुआ (दूसरे मिक्रोऑर्गैनिस्मस या माइक्रोब्स) को देखने के लिये सिर्फ साधारण माइक्रोस्कोप की जरुरत पडती है. यह माइक्रोब्स सॉइल (मिट्टी), वाॅटर(पानी), एयर(हवा) और ऑर्गैनिक वेस्ट्स(जैविक कचरे) में पनपते हैं. लेकिन वायरसेस को पनपने और फैलने के लिए लिविंग सेल्स की जरुरत पड़ती है. विसालाक्षी अरीगेला वायरसेस से जुडी कई रोचक बातों के बारे में बता रहीं हैं. पूरा पढ़ें

नोकिया ने भारत में 2 नए स्मार्टफोन्स नोकिया 5.4 और नोकिया 3.4 लॉन्च किए, जानें फीचर्स

मोबाइल फोन निर्माता नोकिया ने दो नए स्मार्टफोन्स, नोकिया 5.4 और नोकिया 3.4 को भारत में लॉन्च किए. नोकिया 5.4 में क्वाड-कैमरा सेटअप के साथ 6.39 इंच का एचडी + पंच-होल डिस्प्ले है. यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर द्वारा संचालित है. वहीं, नोकिया 3.4 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 460 प्रोसेसर के साथ आता है. इसमें भी 6.39-इंच एचडी+ स्क्रीन है. स्मार्टफोन्स के अलावा, कंपनी ने नोकिया पावर ईयरबड्स लाइट भी लॉन्च किए हैं. यह ईयरबड्स, ब्लूटूथ के जरिए कनेक्ट हो सकेंगे और शानदार साउंड एक्सपीरियंस देंगे. पूरा पढ़ें

डेटा लीक विवाद के बीच भारतीय यूजर्स को लुभा रहा ट्विटर का प्रतिद्वंद्वी 'कू'

होमग्रोन, वर्नाक्युलर माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म कू, ने डेटा लीक विवाद और चीनी निवेश सहित कई विवादों के बीच अपनी एक जगह बनाई है। फ्रांसीसी सुरक्षा शोधकर्ता, इलियट एल्डरसन ने यह दावा किया है कि 'कू' उपयोगकर्ता के डेटा को लीक कर रहा था, जैसे जन्मतिथि, वैवाहिक स्थिति वगैरह. आत्मनिर्भर एप,कू के सह-संस्थापक और सीईओ अप्रमेय राधाकृष्ण ने इस बात को नकार दिया है. चीनी निवेश को लेकर इनका कहना है कि कू भारतीय संस्थापकों की भारत में पंजीकृत एक कंपनी है. इसने 2.5 साल पहले की पूंजी जुटाई थी. पूरा पढ़ें

जानें प्रख्यात साइंटिस्ट चार्ल्स रोबर्ट डार्विन से जुडी खास बातें

चार्ल्स रोबर्ट डार्विन को साइंस ऑफ इवोलुशन (क्रमिक विकास संबंधी विज्ञान) में अहम योगदान के लिए जाना जाता है. इन्होंने क्रमिक विकास को एक वैज्ञानिक सिद्धांत बताया और इसे नेचुरल सेलेक्शन का नाम दिया. 1859 में अपनी किताब 'ऑन द ओरिजिन ऑफ स्पीशीज में अपने इस इवोलुशन (क्रमिक विकास) के सिद्धांत को प्रकाशित किया. डार्विन एक भूवैज्ञानिक के रूप में भी जानें जाते थे. इन्होंने अर्थवर्मस (केंचुए), जंगली आर्किडस को लेकर भी काफी अघ्ययन किया. पूरा पढ़ें

रियलमी ने पेश किए रियलमी एक्स7 5जी और एक्स7 प्रो 5जी स्मार्टफोन्स, जानें फीचर्स

रियलमी ने भारत में एक्स7 5जी और एक्स7 प्रो 5जी के लॉन्च के साथ, अपने एक्स सीरीज का विस्तार किया है. रियलमी एक्स7 5जी भारत का पहला स्मार्टफोन है, जिसे नवीनतम मीडियाटेक डाइमेंसिटी 800यू चिपसेट द्वारा संचालित किया गया है. इस स्मार्टफोन में पंच-होल कैमरा डिस्प्ले, 6.4 इंच के सुपर एमोलेड स्क्रीन, 4310एमएएच की बैटरी, आदि फीचर्स हैं. रियलमी एक्स7 प्रो 5जी में बेहतरीन 64MP वाइड-एंगल क्वाड-कैमरा है. यह सोनी के IMX686 सेंसर के साथ आता है. इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच के सुपर एमोलेड डिस्प्ले, 4500एमएएच की बैटरी, 65W सुपरडार्ट चार्ज तकनीक, आदि फीचर्स हैं. पूरा पढ़ें

शाओमी ने लॉन्च किया शाओमी एमआई 11 स्मार्टफोन, जानें फीचर्स

शाओमी ने अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन, 'शाओमी एमआई 11' को एक वर्चुअल इवेंट के माध्यम से वैश्विक बाजार में लॉन्च किया. एमआई 11 के कुछ फीचर्स इस प्रकार हैं. क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 5G मोबाइल प्लेटफॉर्म, W81HD + रिज़ॉल्यूशन के साथ 6.81-इंच एमोलेड पैनल, 55W फास्ट चार्जिंग के साथ 4600एमएएच की बैटरी आदि. पूरा पढ़ें

एप्पल इस साल रोक सकता है आईफोन 12 मिनी का प्रोडक्शन

एप्पल, अपने आईफोन 12 मिनी की प्रोडक्शन को रोकने का विचार बना रहा है. इसका कारण है कि आईफोन 12 मिनी की मांग मे कमी आ गई है. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर. पूरा पढ़ें

जानें क्या हैं इंस्टाग्राम के नए फीचर्स

इंस्टाग्राम यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए, नए-नए फीचर्स पर काम कर रहा है. कुछ नए फीचर्स को शुरु किया है और कुछ नए फीचर्स को जल्द ला सकता है. इंस्टाग्राम यूजर्स हाल ही में शुरु हुए 'रिसेंटली डिलीटेड' फीचर से कॉन्टेंट को डिलीट कर सकते हैं. साथ ही, कॉन्टेंट को रिस्टोर(वापस लेना) भी कर सकते हैं. इससे आपका अकाउंट सुरक्षित रह सकता है. आपके स्टोरीज के अनुभव को भी बेहतरीन बनाने के लिए, इंस्टाग्राम जल्द ही एक नया फीचर, 'वर्टिकल स्टोरीज' लेकर आएगा. पूरा पढ़ें

'टेक्नो अनस्टॉपेबल डेज सेल' अब फ्लिपकार्ट पर

वैलेंटाइन डे वीक को आप अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ 'टेक्नो अनस्टॉपेबल डेज सेल' के साथ मना सकते हैं. आकर्षक ऑफर्स और डिस्काउंट्स के साथ टेक्नो ने अपने कई स्मार्टफोन्स को फ्लिपकार्ट पर पेश किया है. इसमें शामिल हैंः टेक्नो पोवा, टेक्नो कैमॉन 16, टेक्नो स्पार्क गो, टेक्नो स्पार्क पाॅवर 2 एयर. भारत में 10,000 रुपये के सेगमेंट में आने वाले स्मार्टफोन की सूची में टेक्नो छठे स्थान पर है. पूरा पढ़ें

15 क्षेत्रों में टॉप 5 फोन ब्रांड्स में रियलमी ने बनाई जगह

एक रिपोर्ट के अनुसार 2020 के चौथे क्वाॅटर में स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी 15 क्षेत्रों में टॉप 5 स्मार्टफोन ब्रांड्स में से एक ब्रांड् के रूप में उभरा है. कंपनी के अनुसार 'डेयर टू लीप' स्पिरिट, उल्लेखनीय कीमतें, बेहतरीन प्रदर्शन, एस्थेटिक्स को ग्राहकों ने खूब पसंद किया. इन्हीं कारणों के चलते, कंपनी ने यह मकाम हासिल किया है. भारत में रियलमी 12% बाजार में हिस्सेदारी के साथ, टॉप 5 स्मार्टफोन ब्रांड्स में गिना गया. पूरा पढ़ें

Last Updated : Feb 16, 2021, 7:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.