हैदराबाद : विज्ञान और प्रौद्योगिकी की इस सप्ताह की कुछ ट्रेंडिंग खबरें इस प्रकार हैं.
1.असुस ने लॉन्च की लैपटॉप की नई सीरीज, कीमत 51,990 रुपये से शुरू
ताइवानी कंपनी असुस ने लैपटॉप की नई सीरीज को लॉन्च किया है. इस सीरीज में चार लैपटॉप, असुस जेनबुक फ्लिप एस UX371EA, असुस जेनबुक 14 UX435, असुस जेनबुक 13 UX325EA और असुस विवोबुक फ्लिप 14 TP470EA शामिल हैं. यह लैपटॉप्स कई फीचर्स के साथ आते हैं, जैसे- परफॉर्मेंस में बढ़ोतरी, अधिक स्टोरेज क्षमता, हल्का वजन, 4K यूएचडी व्यूइंग, विंडोज 10, हरमन कार्डन-प्रमाणित साउंड सिस्टम आदि.पूरा पढ़ें
2.जुपिटर और सैटर्न का ग्रेट कन्जंक्शन, 400 साल बाद हो रही यह घटना
21 दिसंबर, 2020 को जुपिटर और सैटर्न का कन्जंक्शन हो रहा है (दोनों ग्रह एक साथ आएंगे और जुपिटर, सैटर्न से आगे बढ़ जाएगा), जिसे 'क्रिसमस स्टार' कहा जाता है. इसे अगले दो हफ्तों तक शाम को आसमान में आसानी से देखा जा सकता है. यह साल कुछ खास है, क्योंकि लगभग 400 साल बाद यह ग्रेट कन्जंक्शन हो रहा है. पूरा पढ़ें
3. वॉट्सएप का नया फीचर कार्ट्स, चैट के साथ करें शॉपिंग
वॉट्सएप के नए फीचर, कार्ट्स के साथ अपनी छुट्टियों की खरीदारी का आनंद ले सकते हैं. आप एक विक्रेता के कैटलॉग से कई प्रोडक्ट्स को चुन सकते हैं और विक्रेता एक संदेश भेज सकते हैं. यह विक्रेता को सभी ऑर्डर्स और की गई पूछताछ का ट्रैक रखने में भी मदद करता है. इसमें आप प्रोडक्ट से जुड़ा एक खास सवाल पूछ सकते हैं. पूरा पढ़ें
4.कॉन्सेप्ट स्मार्टफोन पर काम कर रहा है वनप्लस, सांस लेने पर बदलेगा रंग
स्मार्टफोन ब्रांड वनप्लस एक कॉन्सेप्ट स्मार्टफोन पर काम कर रहा है, जो आपके सांस लेने पर रंग बदलेगा और मोशन-ट्रैकिंग रडार टूल को सपोर्ट करेगा. यह तकनीक, एक रंग बदलने वाली फिल्म का उपयोग करती है, जिसमें ग्लास में मैटल ऑक्साइड होता है. रडार आपकी सांस को महसूस कर सकता है और उसके साथ पीछे के रंग को बदल सकता है. यह कॉन्सेप्ट फोन इस मोशन ट्रैकर का इस्तेमाल साधारण काम करने के लिए भी कर सकता है, जैसे कि फोन कॉल का जवाब इशारे से देना आदि. पूरा पढ़ें
5.Year Ender 2020 : कोरोना वायरस का जानें पूरा सफर, याद रहेगा ये साल
2020 ने दुनिया को हिला कर रख दिया है. यह साल जल्द ही गुजरने वाला है और हम 2021 की ओर बढ़ रहे हैं. न्यू साइंटिस्ट ने कोरोना वायरस के पूरे सफर का एक ब्योरा दिया. कोरोना वायरस की शुरुआत कैसे हुई, किन-किन देशों को वायरस ने प्रभावित किया, इसको रोकने के लिए क्या-क्या कदम उठाए गए, आदि. पूरा पढ़ें
6.अगले साल की शुरुआत में आएगी वनप्लस स्मार्टवॉच
पीट लाउ ने बताया कि वनप्लस अगले साल की शुरुआत में एक स्मार्टवॉच लॉन्च कर सकती है. इस स्मार्टवॉच में स्नैपड्रैगन वियर सिस्टम-ऑन-चिप की सुविधा होने की संभावना है. यह हाल ही में लॉन्च हुआ स्नैपड्रैगन वियर 4100 हो सकता है. वनप्लस, वियर ओएस में सुधार के लिए गूगल के साथ मिलकर काम कर रहा है. उम्मीद है कि वनप्लस की यह स्मार्टवॉच, अगले साल की पहली तिमाही में लॉन्च कर दी जाएगी. पूरा पढ़ें
7.बाइंग गाइड : जानिए एयर प्यूरीफायर के बारे में
कंज्यूमर वॉयस ने एयर प्यूरीफायर्स के टॉप लोकप्रिय ब्रांड्स का एक सर्वेक्षण किया और कुछ महत्वपूर्ण पैमानों के आधार पर इन एयर प्यूरीफायर्स का विश्लेषण किया है. कंज्यूमर वॉयस, एयर प्यूरीफायर गाइड से, आपको नए ब्रांड्स और मॉडल्स का विवरण मिलता है. इतना ही नहीं, यह बाइंग गाइड आपको शॉपिंग के महत्वपूर्ण टिप्स भी देता है. उदाहरण के लिए, अपने घर के लिए सही साइज का एयर प्यूरीफायर कैसे खरीदें, एयर प्यूरीफायर के विभिन्न प्रकार की जानकारी, इनकी देखरेख कैसे करें, आदि. पूरा पढ़ें
8.साइबरवॉरफेयर में कैसे इस्तेमाल होता है आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस
कर्नल इंदरजीत के अनुसार साइबरस्पेस में वॉर चल रही है, जिसे साइबरवॉरफेयर भी कहा जाता है. यह वर्चुअल युद्ध भी लोगों ने ही बनाया है. यह कहना गलत न होगा की जहां एक ओर टेक्नोलॉजी के बहुत से लाभ हैं, वहीं दूसरी ओर इसके बढ़ते नेगटिव इम्पैक्ट को नाकारा नहीं जा सकता. कर्नल इंदरजीत के अनुसार, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग का उपयोग साइबरवॉरफेयर को अंजाम देने के साथ-साथ, इसे रोकने के लिये भी किया जा रहा है. पूरा पढ़ें
9. साल 2020 : इस साल किन्हें मिला नोबेल पुरस्कार, देखें पूरी सूची
2020 के भौतिकी में मिलने वाले नोबेल पुरस्कार को तीन लोगों में बांटा गया. आधा रोजर पेनरोज को ब्लैक होल के अध्ययन लिए दिया गया. रोजर पेनरोज ने सरल गणितीय तरीकों का इस्तेमाल किया और बताया कि ब्लैक होल, अल्बर्ट आइंस्टीन के थ्रोरी ऑफ रिलेटिविटी का सीधा परिणाम हैं. रेनहार्ड जेनजल और एंड्रिया घेज को हमारी गैलेक्सी के केंद्र में एक सुपरमैसिव कॉम्पैक्ट ऑब्जेक्ट की खोज के लिए, भौतिकी में संयुक्त रूप से आधा नोबल दिया गया. इन्होनें दुनिया की सबसे बड़े टेलीस्कोप्स का उपयोग करते हुए, मिल्की वे के केंद्र में इंटरस्टेलर गैस और धूल के बहुत बड़े बादलों के माध्यम से देखने के तरीकों का विकास किया. 2020 रसायन विज्ञान में नोबेल पुरस्कार इमैनुएल चार्पियर और जेनिफर ए. डोडना को जीनोम संपादन की एक विधि के विकास के लिए दिया गया. हेपेटाइटिस सी वायरस की खोज के लिए, हार्वे जे.अल्टर, माइकल ह्यूटन और चार्ल्स एम. राइस को संयुक्त रूप फिजियोलॉजी या मेडिसिन में नोबेल पुरस्कार दिया गया था. 2020 में साहित्य नोबेल पुरस्कार, कवि लुईस ग्लूक को उनकी अन्मिस्टेकबल पोएटिक वॉइस के लिए दिया गया था, जो बड़ी खूबसूरती के साथ व्यक्ति के अस्तित्व को सार्वभौमिक बनाता है. वर्ल्ड फूड प्रोग्राम(डब्ल्यूएफपी) को भूख से निपटने के प्रयासों के लिए , नोबेल शांति पुरस्कार 2020 दिया गया. पूरा पढ़ें
10.रेडमी 9 पावर भारत में लॉन्च, जानें फीचर्स
एमआई इंडिया के सब-ब्रांड रेडमी इंडिया ने भारत में एक नया स्मार्टफोन रेडमी 9 पावर लॉन्च किया है. इसमें 6000mAh की बैटरी और 48MP का क्वाड-कैमरा सेटअप है. इसके आलावा इस स्मार्टफोन में फुल एचडी + डिस्प्ले, ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर, फिंगरप्रिंट सेंसर, एआई फेस अनलॉक, आदि फीचर्स हैं. पूरा पढ़ें
11. राष्ट्रीय गणित दिवस पर जानें श्रीनिवास रामानुजन से जुड़ी रोचक बातें
हर साल 22 दिसंबर को भारतीय गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की उपलब्धियों को याद करने के लिए, राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया जाता है. रामानुजन का जन्म, 1887 में आज के ही दिन हुआ था. 2012 में, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने 22 दिसंबर को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी.पूरा पढ़ें
12.नेशनल डायरेक्टिव ऑन सिक्योरिटी इन टेलीकॉम (दूरसंचार) सेक्टर का स्वागत कर रहा है टीमा
टीमा ने सप्लाई चेन की सुरक्षा को बनाए रखने के लिए नेशनल डायरेक्टिव ऑन सिक्योरिटी इन टेलीकॉम (दूरसंचार) सेक्टर पर कैबिनेट समिति के निर्णय की सराहना की. यह एक स्वागत योग्य कदम है, जिसके तहत, सरकार विश्वसनीय सप्लायर्स और अविश्वसनीय सप्लायर्स की एक सूची निकालेगी. टीमा के अनुसार चीनी कंपनियां जैसे हुवावे, ओप्पो, वीवो, आदि अविश्वसनीय सप्लायर्स के रूप में घोषित किये जा सकते हैं. पूरा पढ़ें
13.खुद की ईमेल सेवा और कैलेंडर ऐप शुरू कर सकता है जूम : रिपोर्ट
जूम अब एक ईमेल सेवा विकसित करने और अगले साल इसे जारी करने की योजना बना रहा है. साथ ही, गूगल और माइक्रोसॉफ्ट जैसे दिग्गजों से आगे निकलने के लिए, यह एक कैलेंडर एप्लिकेशन पर काम कर रहा है. अक्टूबर में, जूम ने 200 से अधिक प्रतिभागियों के साथ मिटिंग्स के लिए अपने नए एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन (ई 2 ईई) सुविधा को विश्व स्तर पर मुफ्त और भुगतान, दोनों के लिए उपलब्ध कराया. पूरा पढ़ें
14. 2020 की टॉप आईटी कंपनियों में टीसीएस, विप्रो आगे
आईटीईएस (इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी इनेबल्ड सर्विसेज) पावर मूवर्स 2020 रिपोर्ट के अनुसार, इन्फोसिस, टीसीएस, विप्रो, आईबीएम, कॉग्निजेंट 2020 की टॉप 5 आईटी कंपनियां हैं. इसके अलावा, 2020 में वर्क फ्रॉम होम और डेस्टिनेशन हायरिंग नए रुझान हैं. पूरा पढ़ें
15. फिर से अपनी पूंछ उगा सकते हैं मगरमच्छ : अध्ययन
आपको पता है कि युवा मगरमच्छ, अपनी पूंछ को पैर की तीन-चौथाई या अपने शरीर की कुल लंबाई के 18% के बराबर फिर से उगाने की क्षमता रखते हैं. अगर इन्हें डराया जाए, तो एम्फीबिअन्स की तरह, यह अपने उपांगो (शरीर से जुड़े हुए अतिरिक्त अंग) को काटकर अलग नहीं कर सकते हैं. मगरमच्छ की खास बात है कि इसकी पूंछ खुद ही उग जाती है, साथ ही इसमें घाव भरने के लक्षण भी होते हैं.पूरा पढ़ें
16.एयर पॉड्स प्रो से कम होगी सैमसंग गैलेक्सी बड्स प्रो की कीमत
सैमसंग के वायरलेस इयरबड, गैलेक्सी बड्स प्रो की कीमत 14634.92 रुपये होनी की संभावना है. यह इयरबड, एप्पल एयर पॉड्स प्रो से 3677.12 रुपये सस्ता होगा. गैलेक्सी बड्स प्रो को एस21 सीरीज के साथ, जनवरी 2021 में लॉन्च किया गया था. पूरा पढ़ें
17.ई-कॉमर्स कंपनी कूपांग ने लॉन्च की वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस
दक्षिण कोरिया की प्रमुख ई-कॉमर्स कंपनी कूपांग कॉर्प ने कहा है कि उसने देश की बढ़ती ओवर-द-टॉप (ओटीटी) मीडिया बाजार में एक सब्सक्रिप्शन-बेस्ड वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस शुरू की है. कूपांग स्थानीय बाजार में 2,900 रुपये (2.60 डॉलर) के मासिक शुल्क पर यह सर्विस दे रहा है.पूरा पढ़े
18. सफेद दाग की दवा खोजने वाले वैज्ञानिक को साइंटिस्ट ऑफ द ईयर अवार्ड
डीआरडीओ के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. हेमन्त कुमार पांडेय को 'साइंटिस्ट ईयर आफ द अवार्ड' से सम्मानित किया गया है. उन्होंने सफेद दाग की प्रभावी दवा ल्यूकोस्किन की खोज की है. पूरा पढ़ें
19. सैमसंग गैलेक्सी के स्मार्ट टैग की डिजाइन का हुआ खुलासा
एप्पल के एयरटैग की तरह सैमसंग एक नए ट्रैकिंग डिवाइस पर काम कर रहा है. इसे गैलेक्सी स्मार्ट टैग नाम दिया गया है. एक नई रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि यह करीबी डिवाइस पर नजर रखेगी. पूरा पढ़ें
20.भारतीय अंतरराष्ट्रीय विज्ञान फिल्म महोत्सव का समापन, बिग बी ने किया संबोधित
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा फिल्मों, टेलीविजन कार्यक्रमों और अन्य संचार गतिविधियों के माध्यम से विज्ञान को आम लोगों तक पहुंचाने जाने के प्रयासों को सराहा है. इस विज्ञान महोत्सव का समन्वयन विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की स्वायत्त संस्था विज्ञान प्रसार द्वारा किया गया है. इस आयोजन का उद्देश्य फिल्मों, टेलीविजन कार्यक्रमों एवं अन्य संचार माध्यमों के जरिये विज्ञान को लोकप्रिय बनाने के प्रयासों की सराहना कर उन्हें प्रोत्साहित करना है.पूरा पढ़ें
21.डिजिटल माध्यम से होगा कौशल विकास, स्किल काउंसिल और डिजिविद्यापीठ में समझौता
कोरोना संकट के चलते राष्ट्रीय कौशल विकास कारपोरेशन (एनएसडीसी) ने डिजिटल माध्यम से कौशल विकास कार्यक्रमों को प्राथमिकता देनी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में एनएसडीसी की मीडिया एंड एंटरटेनमेंट काउंसिल (एमईएससी) ने डिजिटल माध्यम से पेशेवरों को प्रशिक्षण देने वाली संस्था डिजिविद्यापीठ के साथ समझौता किया है. पूरा पढ़ें