ETV Bharat / science-and-technology

विज्ञान और प्रौद्योगिकी का वीकली रैप-अप

विज्ञान और प्रौद्योगिकी की खबरों का साप्ताहिक सारांश.

विज्ञान और प्रौद्योगिकी,  वीकली रैप-अप
विज्ञान और प्रौद्योगिकी का वीकली रैप-अप
author img

By

Published : Jan 3, 2021, 12:01 AM IST

Updated : Feb 16, 2021, 7:53 PM IST

हैदराबाद : विज्ञान और प्रौद्योगिकी की इस सप्ताह की कुछ ट्रेंडिंग खबरें इस प्रकार हैं.

1.वनप्लस 9 और 9 प्रो के साथ लॉन्च होगा वनप्लस 9 लाइट : रिपोर्ट

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस, अपने फ्लैगशिप 'वनप्लस 9' सीरीज को अगले साल तक लॉन्च कर सकती है. यह स्मार्टफोन सीरीज अगले साल मार्च में आ सकती है. वनप्लस 9 सीरीज में वनप्लस 9 और 9 प्रो के संग वनप्लस 9 लाइट को भी लॉन्च किया जा सकता है. वनप्लस 9 और 9 प्रो क्वॉलकम के नवीनतम 5एनएम चिपसेट और स्नैपड्रैगन 888 के साथ आएगा, जबकि वनप्लस 9 लाइट में स्नैपड्रैगन 865 होगा. पूरा पढ़ें

2.अगले साल चार स्टेडिया प्रो गेम्स शामिल करने जा रहा है गूगल

गूगल, स्टेडिया प्रो में चार नए गेम्स शामिल करने जा रहा है. इन गेम्स में ऐरी एंड सीक्रेट ऑफ सीजन्स, फिगमेंट, एफ1 2020 और हॉटलाइन मियामी शामिल है. ऐरी एंड सीक्रेट ऑफ सीजन्स की कीमत 2942.10 रुपये और हॉटलाइन मियामी की कीमत 734.97 रुपये होगी.इस वक्त स्टेडिया प्रो के सब्सक्रिप्शन के हिस्से के रूप में 30 से अधिक गेम्स उपलब्ध हैं, जिसकी कीमत करीब-करीब 740 रुपये है. पूरा पढ़ें

3. ओप्पो रेनो 5 4जी हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स

हाल ही में ओप्पो ने ओप्पो रेनो 5 4जी को लॉन्च किया है. इस स्मार्टफोन के कुछ फीचर्स इस प्रकार है- क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720जी चिपसेट, 6.4 इंच की एमोलेड डिस्प्ले, 4310एमएएच की बैटरी, क्वॉड-कैमरा का सेटअप आदि. पूरा पढ़ें

4.अब 5जी सेवा चीन के सभी शहरों में उपलब्ध

चीन के सभी शहरों में 5जी की सेवा उपलब्ध कराने के लिए 5,800,000 नए 5जी बेस स्टेशन्स बनाए गए हैं. चीनी उद्योग और सूचना मंत्रालय, 5जी नेटवर्क के निर्माण को आगे विकसित करेगा. इतना ही नहीं यह मंत्रालय, उच्च गुणवत्ता वाले 5जी नेटवर्क बनाने की कोशिश करेगा. पूरा पढ़ें

5.सैमसंग ने पेश किया नया एयरड्रेसर, जानें फीचर्स

सैमसंग ने अपना एक नया एयरड्रेसर पेश किया है, जो आपके कपड़े सैनिटाइज करता है. साथ ही इससे इन्फ्लुएंजा, एडीनोवायरस तथा हरपीस वायरस समेत 99.9% वायरस तथा बैक्टीरिया दूर भी करता है. इस एयरड्रेसर की कीमत 1,10,000 रुपये है. यह आपको सैमसंग के आधिकारिक ऑनलाइन स्टोर सैमसंग शॉप तथा ई-कॉमर्स पोर्टल एमेजॉन एवं फ्लिपकार्ट पर 24 दिसंबर, 2020 से उपलब्ध होगा. पूरा पढ़ें

6.अंडर-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा के साथ आ सकता है गूगल पिक्सल 6 : रिपोर्ट

गूगल, अपने स्मार्टफोन पिक्सल 6 को अगले साल लॉन्च कर सकता है. इस स्मार्टफोन में अंडर-स्क्रीन सेल्फी स्नैपर होने की संभावना जताई जा रही है. गूगल पिक्सल 6 में 6.0 इंच की फूल एचडी (1080 गुना 2340 पिक्सल) ओएलईडी स्क्रीन, 8जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज, ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन प्रोसेसर, 4080 एमएएच की बैटरी,आदि फीचर्स हो सकते हैं. पूरा पढ़ें

7. अब माता-पिता, बच्चों की डिजिटल गतिविधि पर रख सकते हैं नजर

कोविड-19 के दौर में, जहां ज्यादातर चीजें ऑनलाइन हो गई हैं. ऐसे में बच्चों की लाइफ भी इससे अछूती नहीं है. ऑनलाइन क्लासेज के कारण, बच्चों का अधिक समय फोन पर ही बितता है. ऐसे में जरूरी है कि माता-पिता, उनकी डिजिटल गतिविधि की निगरानी करें. इसमें उनकी सहायता के लिए एक नया ऐप पेश किया गया है, जो बच्चों की सभी गतिविधियों की जानकारी उनके माता पिता को देता है. पूरा पढ़ें

8.स्नैपड्रैगन 720जी प्रोसेसर के साथ आ सकता सैमसंग गैलेक्सी ए72 4जी

सैमसंग के नए स्मार्टफोन, सैमसंग गैलेक्सी ए72 4जी को 2021 की शुरुआत में लॉन्च कर सकता है. यह स्मार्टफोन 8जीबी रैम के साथ ओक्टा-कोर क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 720जी प्रोसेसर के साथ आएगा. स्मार्टफोन में 12एमपी अल्ट्रा-वाइड कैमरा, एक 5एमपी मैक्रो कैमरा, एक डेप्थ कैमरा और 64एमपी का एक मैन कैमरा होगा. गैलेक्सी ए72 4जी में 6.7 इंच की डिस्प्ले, 3.5 मिमी हेडफोन जैक, एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, आदि होंगे. पूरा पढ़ें

9. शाओमी ने एमआई 11 के साथ चार्जर न देने का एलान किया

शाओमी के नए स्मार्टफोन को बिना चार्जर, मार्केट में पेश किया जाएगा. इस बात का खुलासा शाओमी के सीईओ लेई जून ने किया. जून ने कहा, तकनीकी और पर्यावरण का ख्याल रखते हुए, एमआई 11 की पैकिंग को हल्का रखा जाएगा और साथ दिए जाने वाले चार्जर को अब बॉक्स में शामिल नहीं किया जाएगा. कुछ महीने पहले, सैमसंग के साथ मिलकर शाओमी ने एप्पल का मजाक उड़ाया था, जब कंपनी ने आईफोन 12 सीरीज के साथ चार्जिंग एडाप्टर ना देने की घोषणा की थी. पूरा पढ़ें

10. भारत ने 2021 के लिए 5जी पर लगाया बड़ा दांव

वर्ष 2020 के बीतने में अब चंद दिन ही बाकी हैं और विश्व एक नए दशक में प्रवेश करने जा रहा है. साल 2020 को सबसे विघटनकारी वर्ष के रूप में याद किया जाएगा. जैसे ही महामारी दुनियाभर में फैली, वह टेलीकॉम नेटवर्क और तकनीकी सेवाएं ही थीं, जिसने लोगों को आपस में जोड़े रखा. लॉकडाउन के बावजूद 4जी नेटवर्क वैश्विक अर्थव्यवस्था को बनाए रखने में कामयाब रहा. इस बात को ध्यान में रखते हुए, भारत 5जी की तरफ अपने कदम बड़ा रहा है. पूरा पढ़ें

11. शाओमी का एमआई 11 चीन में हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स

शाओमी ने अपना नया स्मार्टफोन, एमआई 11 चीन में लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर, 6.81 इंच की डब्ल्यूक्यूएचडी (3200 1440 पिक्सल) रिजॉल्यूशन एमोलेड स्क्रीन, पी3 कलर स्पेकट्रम, 4,600 एमएएच की बैटरी आदि हैं. एमआई 11 की सेल, 1 जनवरी से शुरू होने वाली है. पूरा पढ़ें

12.नए साल में फेसबुक यूजर्स को मिलेगा हार्डवेयर सुरक्षा कुंजी का विकल्प

डेटा की गोपनीयता और सुरक्षा का बेहतर ख्याल रखते हुए, फेसबुक की तरफ से अगले साल यूजर्स को नए विकल्प दिए जाएंगे, ताकि उनके अकांउट की सुरक्षा और अधिक बेहतर ढंग से हो सके. इसके लिए फेसबुक हार्डवेयर सुरक्षा कुंजी के विकल्प की शुरूआत करेगा. यह सुरक्षा कुंजी, हाई-प्रोफाइल अकाउंट्स में इस्तेमाल की जाती है, लेकिन अगले साल से हर अकाउंट के लिए इसे उपलब्ध कराया जाएगा. पूरा पढ़ें

13.भारत में टेस्ला की कारों का इंतजार और होगा लंबा

टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने पहले कहा था कि टेस्ला कारों को भारत में लाने की प्रक्रिया जनवरी 2021 में शुरू होगी. लेकिन अब उन्होंने देश में इलेक्ट्रिक कारें आने पर कोई निश्चित समयसीमा देने से इनकार कर दिया है. एक फोलोवर्स ने उनसे पूछा कि क्या टेस्ला भारत में जनवरी 2021 में आ रही है, मस्क ने इसपर कहा, "नहीं, लेकिन निश्चित रूप से इस साल. पूरा पढ़ें

14. 2020 : अंतरिक्ष विभाग एक अलग ऑर्बिट में कदम रखने के लिए जाना जाएगा

भले ही साल 2020 को कोविड-19 वर्ष के रूप में जाना जाएगा. मगर इस साल को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) और निजी कंपनियों के साथ एक अलग ऑर्बिट में कदम रखने के लिए भी जाना जाएगा. पूरा पढ़ें

15. एलजी ने नए क्यूएनईडी मिनी एलईडी टीवी को पेश किया, जानें फीचर्स

एलजी ने अपने नए मिनी एलईडी टीवी का अनावरण किया. 8के रिजॉल्यूशन वाले 86 इंच के एलजी क्यूएनईडी टीवी में बैकलाइट के तौर पर 30,000 एलईडी शामिल किए गए हैं. लिक्विड क्रिस्टल डिस्प्ले (एलसीडी) वाले इस टीवी में बैकलाइट के तौर पर अल्ट्रा स्मॉल एलईडी का इस्तेमाल भी किया गया है. यह नए मॉडल क्वांटम डॉट और नैनोसेल टेक्नोलॉजी से लैस हैं. पूरा पढ़ें


16. रैंसमवेयर हमलों से भी जाना गया 2020

2020 में, किस प्रकार के रैंसमवेयर हमले हुए, इसने लोगों को कैसे प्रभावित किया, कितनी फिरौती की मांग की गई, इससे कैसे बचें, आदि पर साइबर सिक्योरिटी एसोसिएशन ऑफ इंडिया के साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट, डायरेक्टर जनरल, कर्नल इंद्रजीत सिंह रोशनी डाल रहे हैं. पूरा पढ़ें

17.कैसी दिखती है धरती, नासा की इन 20 तस्वीरों में देखें

नासा के ऐस्ट्रनाटस, हर साल पृथ्वी की फोटोस (चित्र) लेते हैं. इन चित्रों से यह पता चलता है कि समय-समय पर, धरती कैसी दिखती है. इस विडियो को देखिए और पृथ्वी की अलग-अलग चित्रों का आनंद लिजिए. सौजन्यः नासा. पूरा पढ़ें

18. 2020 : भारत में लॉन्च हुए गैजेट्स, यहां देखें सूची

2020 में लॉन्च कुछ गैजेट्स के बारे में जानने के लिए, पढ़ें पूरी खबर. पूरा पढ़ें

19. 2020 विशेष: विज्ञान और प्रोद्योगिकी इयरली रैप-अप

विज्ञान और प्रौद्योगिकी की 2020 की खास खबरों का सारांश. पूरा पढ़ें

हैदराबाद : विज्ञान और प्रौद्योगिकी की इस सप्ताह की कुछ ट्रेंडिंग खबरें इस प्रकार हैं.

1.वनप्लस 9 और 9 प्रो के साथ लॉन्च होगा वनप्लस 9 लाइट : रिपोर्ट

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस, अपने फ्लैगशिप 'वनप्लस 9' सीरीज को अगले साल तक लॉन्च कर सकती है. यह स्मार्टफोन सीरीज अगले साल मार्च में आ सकती है. वनप्लस 9 सीरीज में वनप्लस 9 और 9 प्रो के संग वनप्लस 9 लाइट को भी लॉन्च किया जा सकता है. वनप्लस 9 और 9 प्रो क्वॉलकम के नवीनतम 5एनएम चिपसेट और स्नैपड्रैगन 888 के साथ आएगा, जबकि वनप्लस 9 लाइट में स्नैपड्रैगन 865 होगा. पूरा पढ़ें

2.अगले साल चार स्टेडिया प्रो गेम्स शामिल करने जा रहा है गूगल

गूगल, स्टेडिया प्रो में चार नए गेम्स शामिल करने जा रहा है. इन गेम्स में ऐरी एंड सीक्रेट ऑफ सीजन्स, फिगमेंट, एफ1 2020 और हॉटलाइन मियामी शामिल है. ऐरी एंड सीक्रेट ऑफ सीजन्स की कीमत 2942.10 रुपये और हॉटलाइन मियामी की कीमत 734.97 रुपये होगी.इस वक्त स्टेडिया प्रो के सब्सक्रिप्शन के हिस्से के रूप में 30 से अधिक गेम्स उपलब्ध हैं, जिसकी कीमत करीब-करीब 740 रुपये है. पूरा पढ़ें

3. ओप्पो रेनो 5 4जी हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स

हाल ही में ओप्पो ने ओप्पो रेनो 5 4जी को लॉन्च किया है. इस स्मार्टफोन के कुछ फीचर्स इस प्रकार है- क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720जी चिपसेट, 6.4 इंच की एमोलेड डिस्प्ले, 4310एमएएच की बैटरी, क्वॉड-कैमरा का सेटअप आदि. पूरा पढ़ें

4.अब 5जी सेवा चीन के सभी शहरों में उपलब्ध

चीन के सभी शहरों में 5जी की सेवा उपलब्ध कराने के लिए 5,800,000 नए 5जी बेस स्टेशन्स बनाए गए हैं. चीनी उद्योग और सूचना मंत्रालय, 5जी नेटवर्क के निर्माण को आगे विकसित करेगा. इतना ही नहीं यह मंत्रालय, उच्च गुणवत्ता वाले 5जी नेटवर्क बनाने की कोशिश करेगा. पूरा पढ़ें

5.सैमसंग ने पेश किया नया एयरड्रेसर, जानें फीचर्स

सैमसंग ने अपना एक नया एयरड्रेसर पेश किया है, जो आपके कपड़े सैनिटाइज करता है. साथ ही इससे इन्फ्लुएंजा, एडीनोवायरस तथा हरपीस वायरस समेत 99.9% वायरस तथा बैक्टीरिया दूर भी करता है. इस एयरड्रेसर की कीमत 1,10,000 रुपये है. यह आपको सैमसंग के आधिकारिक ऑनलाइन स्टोर सैमसंग शॉप तथा ई-कॉमर्स पोर्टल एमेजॉन एवं फ्लिपकार्ट पर 24 दिसंबर, 2020 से उपलब्ध होगा. पूरा पढ़ें

6.अंडर-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा के साथ आ सकता है गूगल पिक्सल 6 : रिपोर्ट

गूगल, अपने स्मार्टफोन पिक्सल 6 को अगले साल लॉन्च कर सकता है. इस स्मार्टफोन में अंडर-स्क्रीन सेल्फी स्नैपर होने की संभावना जताई जा रही है. गूगल पिक्सल 6 में 6.0 इंच की फूल एचडी (1080 गुना 2340 पिक्सल) ओएलईडी स्क्रीन, 8जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज, ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन प्रोसेसर, 4080 एमएएच की बैटरी,आदि फीचर्स हो सकते हैं. पूरा पढ़ें

7. अब माता-पिता, बच्चों की डिजिटल गतिविधि पर रख सकते हैं नजर

कोविड-19 के दौर में, जहां ज्यादातर चीजें ऑनलाइन हो गई हैं. ऐसे में बच्चों की लाइफ भी इससे अछूती नहीं है. ऑनलाइन क्लासेज के कारण, बच्चों का अधिक समय फोन पर ही बितता है. ऐसे में जरूरी है कि माता-पिता, उनकी डिजिटल गतिविधि की निगरानी करें. इसमें उनकी सहायता के लिए एक नया ऐप पेश किया गया है, जो बच्चों की सभी गतिविधियों की जानकारी उनके माता पिता को देता है. पूरा पढ़ें

8.स्नैपड्रैगन 720जी प्रोसेसर के साथ आ सकता सैमसंग गैलेक्सी ए72 4जी

सैमसंग के नए स्मार्टफोन, सैमसंग गैलेक्सी ए72 4जी को 2021 की शुरुआत में लॉन्च कर सकता है. यह स्मार्टफोन 8जीबी रैम के साथ ओक्टा-कोर क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 720जी प्रोसेसर के साथ आएगा. स्मार्टफोन में 12एमपी अल्ट्रा-वाइड कैमरा, एक 5एमपी मैक्रो कैमरा, एक डेप्थ कैमरा और 64एमपी का एक मैन कैमरा होगा. गैलेक्सी ए72 4जी में 6.7 इंच की डिस्प्ले, 3.5 मिमी हेडफोन जैक, एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, आदि होंगे. पूरा पढ़ें

9. शाओमी ने एमआई 11 के साथ चार्जर न देने का एलान किया

शाओमी के नए स्मार्टफोन को बिना चार्जर, मार्केट में पेश किया जाएगा. इस बात का खुलासा शाओमी के सीईओ लेई जून ने किया. जून ने कहा, तकनीकी और पर्यावरण का ख्याल रखते हुए, एमआई 11 की पैकिंग को हल्का रखा जाएगा और साथ दिए जाने वाले चार्जर को अब बॉक्स में शामिल नहीं किया जाएगा. कुछ महीने पहले, सैमसंग के साथ मिलकर शाओमी ने एप्पल का मजाक उड़ाया था, जब कंपनी ने आईफोन 12 सीरीज के साथ चार्जिंग एडाप्टर ना देने की घोषणा की थी. पूरा पढ़ें

10. भारत ने 2021 के लिए 5जी पर लगाया बड़ा दांव

वर्ष 2020 के बीतने में अब चंद दिन ही बाकी हैं और विश्व एक नए दशक में प्रवेश करने जा रहा है. साल 2020 को सबसे विघटनकारी वर्ष के रूप में याद किया जाएगा. जैसे ही महामारी दुनियाभर में फैली, वह टेलीकॉम नेटवर्क और तकनीकी सेवाएं ही थीं, जिसने लोगों को आपस में जोड़े रखा. लॉकडाउन के बावजूद 4जी नेटवर्क वैश्विक अर्थव्यवस्था को बनाए रखने में कामयाब रहा. इस बात को ध्यान में रखते हुए, भारत 5जी की तरफ अपने कदम बड़ा रहा है. पूरा पढ़ें

11. शाओमी का एमआई 11 चीन में हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स

शाओमी ने अपना नया स्मार्टफोन, एमआई 11 चीन में लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर, 6.81 इंच की डब्ल्यूक्यूएचडी (3200 1440 पिक्सल) रिजॉल्यूशन एमोलेड स्क्रीन, पी3 कलर स्पेकट्रम, 4,600 एमएएच की बैटरी आदि हैं. एमआई 11 की सेल, 1 जनवरी से शुरू होने वाली है. पूरा पढ़ें

12.नए साल में फेसबुक यूजर्स को मिलेगा हार्डवेयर सुरक्षा कुंजी का विकल्प

डेटा की गोपनीयता और सुरक्षा का बेहतर ख्याल रखते हुए, फेसबुक की तरफ से अगले साल यूजर्स को नए विकल्प दिए जाएंगे, ताकि उनके अकांउट की सुरक्षा और अधिक बेहतर ढंग से हो सके. इसके लिए फेसबुक हार्डवेयर सुरक्षा कुंजी के विकल्प की शुरूआत करेगा. यह सुरक्षा कुंजी, हाई-प्रोफाइल अकाउंट्स में इस्तेमाल की जाती है, लेकिन अगले साल से हर अकाउंट के लिए इसे उपलब्ध कराया जाएगा. पूरा पढ़ें

13.भारत में टेस्ला की कारों का इंतजार और होगा लंबा

टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने पहले कहा था कि टेस्ला कारों को भारत में लाने की प्रक्रिया जनवरी 2021 में शुरू होगी. लेकिन अब उन्होंने देश में इलेक्ट्रिक कारें आने पर कोई निश्चित समयसीमा देने से इनकार कर दिया है. एक फोलोवर्स ने उनसे पूछा कि क्या टेस्ला भारत में जनवरी 2021 में आ रही है, मस्क ने इसपर कहा, "नहीं, लेकिन निश्चित रूप से इस साल. पूरा पढ़ें

14. 2020 : अंतरिक्ष विभाग एक अलग ऑर्बिट में कदम रखने के लिए जाना जाएगा

भले ही साल 2020 को कोविड-19 वर्ष के रूप में जाना जाएगा. मगर इस साल को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) और निजी कंपनियों के साथ एक अलग ऑर्बिट में कदम रखने के लिए भी जाना जाएगा. पूरा पढ़ें

15. एलजी ने नए क्यूएनईडी मिनी एलईडी टीवी को पेश किया, जानें फीचर्स

एलजी ने अपने नए मिनी एलईडी टीवी का अनावरण किया. 8के रिजॉल्यूशन वाले 86 इंच के एलजी क्यूएनईडी टीवी में बैकलाइट के तौर पर 30,000 एलईडी शामिल किए गए हैं. लिक्विड क्रिस्टल डिस्प्ले (एलसीडी) वाले इस टीवी में बैकलाइट के तौर पर अल्ट्रा स्मॉल एलईडी का इस्तेमाल भी किया गया है. यह नए मॉडल क्वांटम डॉट और नैनोसेल टेक्नोलॉजी से लैस हैं. पूरा पढ़ें


16. रैंसमवेयर हमलों से भी जाना गया 2020

2020 में, किस प्रकार के रैंसमवेयर हमले हुए, इसने लोगों को कैसे प्रभावित किया, कितनी फिरौती की मांग की गई, इससे कैसे बचें, आदि पर साइबर सिक्योरिटी एसोसिएशन ऑफ इंडिया के साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट, डायरेक्टर जनरल, कर्नल इंद्रजीत सिंह रोशनी डाल रहे हैं. पूरा पढ़ें

17.कैसी दिखती है धरती, नासा की इन 20 तस्वीरों में देखें

नासा के ऐस्ट्रनाटस, हर साल पृथ्वी की फोटोस (चित्र) लेते हैं. इन चित्रों से यह पता चलता है कि समय-समय पर, धरती कैसी दिखती है. इस विडियो को देखिए और पृथ्वी की अलग-अलग चित्रों का आनंद लिजिए. सौजन्यः नासा. पूरा पढ़ें

18. 2020 : भारत में लॉन्च हुए गैजेट्स, यहां देखें सूची

2020 में लॉन्च कुछ गैजेट्स के बारे में जानने के लिए, पढ़ें पूरी खबर. पूरा पढ़ें

19. 2020 विशेष: विज्ञान और प्रोद्योगिकी इयरली रैप-अप

विज्ञान और प्रौद्योगिकी की 2020 की खास खबरों का सारांश. पूरा पढ़ें

Last Updated : Feb 16, 2021, 7:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.