सोल/नई दिल्ली: वेस्टर्न यूरोप के स्मार्टफोन बाजार में साल की तीसरी तिमाही (क्वार्टर) में भी सैमसंग ने सूची में अपने टॉप स्थान को बरकरार रखा है. 26 नवंबर (गुरुवार) को प्रदर्शित एक रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि विक्री में गिरावट होने के बाद भी कंपनी ने अपनी जगह कायम रखी हुई है.
इंडस्ट्री रिसर्चर इंटरनेशनल डेटा कॉर्प (आईडीसी) के मुताबिक, बाजार में 35.6% हिस्सेदारी के साथ, जुलाई से सितंबर तक की अवधि में दक्षिण कोरिया की इस दिग्गज तकनीकी कंपनी सैमसंग ने वेस्टर्न यूरोप के मार्केट में 1.03 करोड़ स्मार्टफोन की शिपिंग की है.
हालांकि, योनहाप समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, यह आंकड़े पिछले साल के मुकाबले कुछ कम हैं, क्योंकि उस दौरान कंपनी ने 35.8% मार्केट शेयर के साथ 1.1 करोड़ स्मार्टफोन की शिपिंग की थी.
पढ़ेंः नोकिया 2.4 भारत में लॉन्च, कीमत 10,399 रुपये, जानें विशेषताएं
सैमसंग के बाद दूसरे पायदान पर एप्पल और तीसरे पर शाओमी का नाम शामिल है.