ETV Bharat / science-and-technology

सैमसंग गैलेक्सी के स्मार्ट टैग की डिजाइन का हुआ खुलासा - Samsung Galaxy Smart Tag

एप्पल के एयरटैग की तरह सैमसंग एक नए ट्रैकिंग डिवाइस पर काम कर रहा है. इसे गैलेक्सी स्मार्ट टैग नाम दिया गया है. एक नई रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि यह करीबी डिवाइस पर नजर रखेगी.

Samsung, Samsung Galaxy Smart Tag
सैमसंग गैलेक्सी के स्मार्ट टैग की डिजाइन का हुआ खुलासा
author img

By

Published : Dec 26, 2020, 9:29 AM IST

Updated : Feb 16, 2021, 7:53 PM IST

नई दिल्ली : गिज्मोचाइना के अनुसार, सैमसंग गैलेक्सी स्मार्ट टैग ट्रैकर गोल वगार्कार होगा, जो टाइल ट्रैकर्स की याद दिलाता है. इसका केंद्र एक रिंग के आकार का है और इसके टॉप में एक कट-आउट लगा है. यह एक बटन हो सकता है, जिसे कनेक्टेड फोन खोजने के लिए दबाया जा सकता है. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि स्मार्ट टैग काले और सफेद (ओट्स) के कलर में आएगा.

एक छोटा एनीमेशन भी ट्रैकर की ट्रैकिंग (ब्लूटूथ) कार्यक्षमता को दर्शाता है. इससे पहले, 'गैलेक्सी स्मार्ट टैग' नाम का एक नया उपकरण इंडोनेशियाई टेलीकॉम सर्टिफिकेशन फाइलिंग के दौरान देखा गया था.

एप्पल भी एयरटैग नाम के टाइल-ट्रैकर पर काम कर रहा है, लेकिन इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि टेक दिग्गज कंपनी ब्लूटूथ-आधारित इस ट्रैकर को कब लॉन्च करेगी.

गैलेक्सी स्मार्ट टैग के सर्टिफिकेशन के समय से पता चलता है कि इसे गैलेक्सी एस 21 सीरीज के आयोजन के दौरान पेश किया जा सकता है.

सैमसंग ने अक्टूबर में स्मार्टथिंग फाइंड सर्विस की घोषणा की थी, जो गैलेक्सी डिवाइसेज को जल्दी और आसानी से ढूंढ सकती है.

पढे़ं- ई-कॉमर्स कंपनी कूपांग ने लॉन्च की वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस

नई दिल्ली : गिज्मोचाइना के अनुसार, सैमसंग गैलेक्सी स्मार्ट टैग ट्रैकर गोल वगार्कार होगा, जो टाइल ट्रैकर्स की याद दिलाता है. इसका केंद्र एक रिंग के आकार का है और इसके टॉप में एक कट-आउट लगा है. यह एक बटन हो सकता है, जिसे कनेक्टेड फोन खोजने के लिए दबाया जा सकता है. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि स्मार्ट टैग काले और सफेद (ओट्स) के कलर में आएगा.

एक छोटा एनीमेशन भी ट्रैकर की ट्रैकिंग (ब्लूटूथ) कार्यक्षमता को दर्शाता है. इससे पहले, 'गैलेक्सी स्मार्ट टैग' नाम का एक नया उपकरण इंडोनेशियाई टेलीकॉम सर्टिफिकेशन फाइलिंग के दौरान देखा गया था.

एप्पल भी एयरटैग नाम के टाइल-ट्रैकर पर काम कर रहा है, लेकिन इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि टेक दिग्गज कंपनी ब्लूटूथ-आधारित इस ट्रैकर को कब लॉन्च करेगी.

गैलेक्सी स्मार्ट टैग के सर्टिफिकेशन के समय से पता चलता है कि इसे गैलेक्सी एस 21 सीरीज के आयोजन के दौरान पेश किया जा सकता है.

सैमसंग ने अक्टूबर में स्मार्टथिंग फाइंड सर्विस की घोषणा की थी, जो गैलेक्सी डिवाइसेज को जल्दी और आसानी से ढूंढ सकती है.

पढे़ं- ई-कॉमर्स कंपनी कूपांग ने लॉन्च की वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस

Last Updated : Feb 16, 2021, 7:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.