सैन फ्रांसिस्को : आमतौर पर गर्मी की शुरुआत में ही एप्पल, अपने आईफोन्स को बड़े पैमाने पर बनाता है. कोविड-19 लॉकडाउन और यात्रा प्रतिबंधों की वजह से आईफोन 12 के उत्पादन की प्रक्रिया में दिक्कतें आईं. परिणाम स्वरुप, आईफोन 12 बाजार में देर से आया.
एप्पल के मशहूर विश्लेषक मिंग-ची कुओ ने कहा कि आईफोन 13 के उत्पादन में आईफोन 12 की तरह देरी नहीं होगी. आईफोन 13 के उत्पादन की शुरुआत अगले साल गर्मी में हो सकती है. मिंग-ची कुओ का यह भी कहना है कि एप्पल सितंबर में आईफोन 13 को लॉन्च कर देगा.
आईफोन 12 की तरह, आईफोन 13 के भी चार मॉडल होंगे. इतनी ही नहीं बल्कि इसकी कैमरा टेक्नोलॉजी में कुछ सुधार किया जाएगा. इसमें अल्ट्रा वाइड सेंसर और ऑटोफोकस के साथ एफ/1.8एपर्चर और 6पी लेंस अपग्रेड किए जाएंगे. वहीं, आईफोन 12 के सभी मॉडल्स में एफ/2.4 एपर्चर, 5पी (फाइव-एलमेंट लेंस) और फिक्स्ड फोकस के साथ अल्ट्रा वाइड सेंसर है.
पढ़ें: विस्ट्रॉन संयंत्र में हिंसा का आईफोन के विनिर्माण पर होगा मामूली असर
(इनपुट -आईएएनएस)