ETV Bharat / science-and-technology

उम्मीद है आईफोन 12 की तरह बाजार में देरी से नहीं आएगा आईफोन 13 - Production of iPhone 12

एप्पल के आईफोन 13 में चार मॉडल होंगे. इस आईफोन में अल्ट्रा वाइड सेंसर और ऑटोफोकस के साथ एफ/1.8एपर्चर, 6पी लेंस अपग्रेड किए जाएंगे. कोविड-19 की वजह से आईफोन 12 के उत्पादन में कई दिक्कतें आई थीं. इसी कारण मॉडलों को पेश करने में देरी हुई थी. हालांकि अब एप्पल के विश्लेषक ने कहा है कि आईफोन 13 के उत्पादन में देरी नहीं होगी.

iphone 13, Production of iphone 13
आईफोन 13 के उत्पादन में आईफोन 12 की तरह नहीं होगी देरी : रिपोर्ट
author img

By

Published : Dec 14, 2020, 7:45 PM IST

Updated : Feb 16, 2021, 7:53 PM IST

सैन फ्रांसिस्को : आमतौर पर गर्मी की शुरुआत में ही एप्पल, अपने आईफोन्स को बड़े पैमाने पर बनाता है. कोविड-19 लॉकडाउन और यात्रा प्रतिबंधों की वजह से आईफोन 12 के उत्पादन की प्रक्रिया में दिक्कतें आईं. परिणाम स्वरुप, आईफोन 12 बाजार में देर से आया.

एप्पल के मशहूर विश्लेषक मिंग-ची कुओ ने कहा कि आईफोन 13 के उत्पादन में आईफोन 12 की तरह देरी नहीं होगी. आईफोन 13 के उत्पादन की शुरुआत अगले साल गर्मी में हो सकती है. मिंग-ची कुओ का यह भी कहना है कि एप्पल सितंबर में आईफोन 13 को लॉन्च कर देगा.

आईफोन 12 की तरह, आईफोन 13 के भी चार मॉडल होंगे. इतनी ही नहीं बल्कि इसकी कैमरा टेक्नोलॉजी में कुछ सुधार किया जाएगा. इसमें अल्ट्रा वाइड सेंसर और ऑटोफोकस के साथ एफ/1.8एपर्चर और 6पी लेंस अपग्रेड किए जाएंगे. वहीं, आईफोन 12 के सभी मॉडल्स में एफ/2.4 एपर्चर, 5पी (फाइव-एलमेंट लेंस) और फिक्स्ड फोकस के साथ अल्ट्रा वाइड सेंसर है.

पढ़ें: विस्ट्रॉन संयंत्र में हिंसा का आईफोन के विनिर्माण पर होगा मामूली असर

(इनपुट -आईएएनएस)

सैन फ्रांसिस्को : आमतौर पर गर्मी की शुरुआत में ही एप्पल, अपने आईफोन्स को बड़े पैमाने पर बनाता है. कोविड-19 लॉकडाउन और यात्रा प्रतिबंधों की वजह से आईफोन 12 के उत्पादन की प्रक्रिया में दिक्कतें आईं. परिणाम स्वरुप, आईफोन 12 बाजार में देर से आया.

एप्पल के मशहूर विश्लेषक मिंग-ची कुओ ने कहा कि आईफोन 13 के उत्पादन में आईफोन 12 की तरह देरी नहीं होगी. आईफोन 13 के उत्पादन की शुरुआत अगले साल गर्मी में हो सकती है. मिंग-ची कुओ का यह भी कहना है कि एप्पल सितंबर में आईफोन 13 को लॉन्च कर देगा.

आईफोन 12 की तरह, आईफोन 13 के भी चार मॉडल होंगे. इतनी ही नहीं बल्कि इसकी कैमरा टेक्नोलॉजी में कुछ सुधार किया जाएगा. इसमें अल्ट्रा वाइड सेंसर और ऑटोफोकस के साथ एफ/1.8एपर्चर और 6पी लेंस अपग्रेड किए जाएंगे. वहीं, आईफोन 12 के सभी मॉडल्स में एफ/2.4 एपर्चर, 5पी (फाइव-एलमेंट लेंस) और फिक्स्ड फोकस के साथ अल्ट्रा वाइड सेंसर है.

पढ़ें: विस्ट्रॉन संयंत्र में हिंसा का आईफोन के विनिर्माण पर होगा मामूली असर

(इनपुट -आईएएनएस)

Last Updated : Feb 16, 2021, 7:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.