ETV Bharat / science-and-technology

भारत के 72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पिक्सआर्ट लेकर आया विशेष स्टिकर्स

एडिटिंग एप पिक्सआर्ट, भारत के 72वें गणतंत्र दिवस का जश्न मनाने के लिए कई तरह के अनोखे स्टिकर्स लेकर आया है. पिक्सआर्ट को एप्पल, एंड्राइड और विंडोज पर मुफ्त में डाउनलोड किया जा सकता है और इसे वेब पर भी यूज किया जा सकता है. वो लोग जो प्रीमियम एडिटिंग करना चाहते हैं वो मासिक अथवा वार्षिक शुल्क देकर पिक्सआर्ट गोल्ड का आनंद ले सकते हैं. यह एप बंगाली और हिंदी भाषा में उपलब्ध है.

picsart, गणतंत्र दिवस विशेष स्टिकर्स
भारत के 72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पिक्सआर्ट लेकर आया विशेष स्टिकर्स
author img

By

Published : Jan 26, 2021, 3:48 PM IST

Updated : Feb 16, 2021, 7:53 PM IST

नई दिल्ली : इस साल का गणतंत्र दिवस भारत के लिए विशेष है. एक तरफ जहां पूरा विश्व कोरोना महामारी से जूझ रहा है, वहीं भारतवर्ष इस ऐतिहासिक पर्व को कुछ बंदिशों के साथ ही सही, लेकिन मनाने के लिए एकजुट है. इस महामारी के दौर में लोग सोशल मीडिया से जुड़कर पिक्सआर्ट जैसे एप्स के जरिए जश्न मनाएंगे और इस दिन लोग इस प्लेटफॉर्म के असंख्य गणतंत्र स्टिकर्स के जरिए अपनी भावनाओं को अपनी तरह से व्यक्त कर सकते हैं.

भारत स्थित पिक्सआर्ट इंडिया के प्रमुख रवीश जैन ने कहा, 'एक भारतीय होने के नाते गणतंत्र दिवस न सिर्फ भारत में रहने वाले लोगों, बल्कि विदेशों में रहने वाले भारतीयों के लिए भी महत्वपूर्ण दिनों में से एक है. पिक्सआर्ट को जो भारतीयों से स्नेह मिला है वो अद्भुत है और गणतंत्र दिवस के मौके पर हम हमारे विशेष स्टिकर्स के जरिए उन सब का आभार व्यक्त करते हैं.'

'हमें पूरा विश्वास है कि पिक्सआर्ट का इस्तेमाल करने वाले इस बार गणतंत्र दिवस ऐसे मनाएंगे जैसा पहले कभी नहीं मनाया गया.'

सेंसर टॉवर ने लोकप्रियता के आधार पर पिक्सआर्ट को विश्व में 18वीं रैंकिंग दी है. ये संस्था विश्वभर में किसी एप की लोकप्रियता और उसके आर्थिक पहलू का आकलन करती है. यही वजह है कि पिक्सआर्ट आज भी भारत में बहुत लोकप्रिय एप है.

अब तक विश्व में 100 करोड़ से भी ज्यादा लोग इस एप को डाउनलोड कर चुके हैं. इस एप में फोटो और वीडियो एडिटिंग के अलावा आपको अपनी रचनात्मकता दिखाने के तमाम टूल मिलेंगे.

पिक्सआर्ट को एप्पल, एंड्राइड और विंडोज पर मुफ्त में डाउनलोड किया जा सकता है और इसे वेब पर भी यूज किया जा सकता है. वो लोग जो प्रीमियम एडिटिंग करना चाहते हैं वो मासिक अथवा वार्षिक शुल्क देकर पिक्सआर्ट गोल्ड का आनंद ले सकते हैं.

पिक्सआर्ट गोल्ड के उपभोक्ताओं के लिए लाखों स्टिकर्स, सैकड़ों फोटो फ्रेम और बैकग्राउंड के अलावा फ्री कॉन्टेंट और फोटो उपलब्ध हैं, जिसे वे अपनी पसंद के अनुसार एडिट कर सकते हैं. आप पिक्सआर्ट गोल्ड का सात दिन तक फ्री इस्तेमाल कर सकते हैं, जिससे आपको अंदाजा हो जाएगा कि पिक्सआर्ट गोल्ड में क्या क्या सुविधाएं हैं.

पढ़ेंः स्पेसएक्स राइडशेयर मिशन ने लॉन्च किए 143 सैटलाइट्स

इनपुट-आईएएनएस

नई दिल्ली : इस साल का गणतंत्र दिवस भारत के लिए विशेष है. एक तरफ जहां पूरा विश्व कोरोना महामारी से जूझ रहा है, वहीं भारतवर्ष इस ऐतिहासिक पर्व को कुछ बंदिशों के साथ ही सही, लेकिन मनाने के लिए एकजुट है. इस महामारी के दौर में लोग सोशल मीडिया से जुड़कर पिक्सआर्ट जैसे एप्स के जरिए जश्न मनाएंगे और इस दिन लोग इस प्लेटफॉर्म के असंख्य गणतंत्र स्टिकर्स के जरिए अपनी भावनाओं को अपनी तरह से व्यक्त कर सकते हैं.

भारत स्थित पिक्सआर्ट इंडिया के प्रमुख रवीश जैन ने कहा, 'एक भारतीय होने के नाते गणतंत्र दिवस न सिर्फ भारत में रहने वाले लोगों, बल्कि विदेशों में रहने वाले भारतीयों के लिए भी महत्वपूर्ण दिनों में से एक है. पिक्सआर्ट को जो भारतीयों से स्नेह मिला है वो अद्भुत है और गणतंत्र दिवस के मौके पर हम हमारे विशेष स्टिकर्स के जरिए उन सब का आभार व्यक्त करते हैं.'

'हमें पूरा विश्वास है कि पिक्सआर्ट का इस्तेमाल करने वाले इस बार गणतंत्र दिवस ऐसे मनाएंगे जैसा पहले कभी नहीं मनाया गया.'

सेंसर टॉवर ने लोकप्रियता के आधार पर पिक्सआर्ट को विश्व में 18वीं रैंकिंग दी है. ये संस्था विश्वभर में किसी एप की लोकप्रियता और उसके आर्थिक पहलू का आकलन करती है. यही वजह है कि पिक्सआर्ट आज भी भारत में बहुत लोकप्रिय एप है.

अब तक विश्व में 100 करोड़ से भी ज्यादा लोग इस एप को डाउनलोड कर चुके हैं. इस एप में फोटो और वीडियो एडिटिंग के अलावा आपको अपनी रचनात्मकता दिखाने के तमाम टूल मिलेंगे.

पिक्सआर्ट को एप्पल, एंड्राइड और विंडोज पर मुफ्त में डाउनलोड किया जा सकता है और इसे वेब पर भी यूज किया जा सकता है. वो लोग जो प्रीमियम एडिटिंग करना चाहते हैं वो मासिक अथवा वार्षिक शुल्क देकर पिक्सआर्ट गोल्ड का आनंद ले सकते हैं.

पिक्सआर्ट गोल्ड के उपभोक्ताओं के लिए लाखों स्टिकर्स, सैकड़ों फोटो फ्रेम और बैकग्राउंड के अलावा फ्री कॉन्टेंट और फोटो उपलब्ध हैं, जिसे वे अपनी पसंद के अनुसार एडिट कर सकते हैं. आप पिक्सआर्ट गोल्ड का सात दिन तक फ्री इस्तेमाल कर सकते हैं, जिससे आपको अंदाजा हो जाएगा कि पिक्सआर्ट गोल्ड में क्या क्या सुविधाएं हैं.

पढ़ेंः स्पेसएक्स राइडशेयर मिशन ने लॉन्च किए 143 सैटलाइट्स

इनपुट-आईएएनएस

Last Updated : Feb 16, 2021, 7:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.