ETV Bharat / science-and-technology

सैमसंग के मिनी एलईडी टीवी को मिला एडवांस्ड वाई-फाई 6ई सर्टिफिकेट - एडवांस्ड वाई-फाई 6ई सर्टिफिकेट

सैमसंग के मिनी एलईडी टीवी को वाई-फाई एलायंस से वाई-फाई 6 ई (6वीं पीढ़ी विस्तारित) प्रमाणन दिया गया है. कंपनी ने बताया कि यह प्रौद्योगिकी वाई-फाई 5 की तुलना में चार गुना तेज कनेक्टिविटी देगी और कई उपकरणों के एक राउटर से कनेक्ट होने पर भी स्थिर डेटा ट्रांसफर में भी मददगार साबित होगी.

सैमसंग, मिनी एलईडी टीवी
सैमसंग के मिनी एलईडी टीवी को मिला एडवांस्ड वाई-फाई 6ई सर्टिफिकेट
author img

By

Published : Mar 31, 2021, 11:35 AM IST

सोल: सैमसंग ने ऐलान किया कि उसके मिनी एलईडी टीवी को एडवांस्ड वाई-फाई तकनीक के लिए एक प्रमाणन मिल चुका है, जो इसे अधिक गति और अधिक स्थिर कनेक्टिविटी देने के मामले में सक्षम बनाता है.

सैमसंग ने कहा कि क्यूएन900ए और क्यूएन800ए नियो क्यूएलईडी टीवी के दो मॉडल इंडस्ट्री का पहला ऐसा टेलीविजन है, जिसे वैश्विक संगठन वाई-फाई एलायंस से वाई-फाई 6ई (छठे जनरेशन तक एक्सटेंडेड) सर्टिफिकेशन प्राप्त हुआ है.

सैमसंग, मिनी एलईडी टीवी
सैमसंग के मिनी एलईडी टीवी को मिला एडवांस्ड वाई-फाई 6ई सर्टिफिकेट.सौजन्यः सैमसंग
योनहाप समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिण कोरिया की इस दिग्गज तकनीकी कंपनी ने कहा कि वाई-फाई 6ई तकनीक वाई-फाई5 की तुलना में चार गुना तेज कनेक्टिविटी प्रदान करती है और एक राउटर से कई डिवाइस जुड़े होने के बाद भी स्थिर डेटा ट्रांसफर करती है.
सैमसंग, मिनी एलईडी टीवी
सैमसंग के मिनी एलईडी टीवी को मिला एडवांस्ड वाई-फाई 6ई सर्टिफिकेट.सौजन्यः सैमसंग


सैमसंग ने कहा कि नई प्रमाणित वाई-फाई 6ई तकनीकी को 6 गीगाहर्ट्ज फ्रिक्वेंसी का इस्तेमाल करने के लिए मौजूदा 2.4 गीगाहर्ट्ज और 5 गीगाहर्ट्ज आवृत्तियों के संयोजन से बनाया गया है.

सैमसंग, मिनी एलईडी टीवी
सैमसंग के मिनी एलईडी टीवी को मिला एडवांस्ड वाई-फाई 6ई सर्टिफिकेट.सौजन्यः सैमसंग

इससे अब सैमसंग नियो टीवी अधिक विश्वसनीय और सुरक्षित कनेक्टिविटी प्रदान करने में सक्षम है.

पढे़ंः वीवो एक्स 60 प्रो भारत में लॉन्च, जानें फीचर्स

इनपुट-आईएएनएस

सोल: सैमसंग ने ऐलान किया कि उसके मिनी एलईडी टीवी को एडवांस्ड वाई-फाई तकनीक के लिए एक प्रमाणन मिल चुका है, जो इसे अधिक गति और अधिक स्थिर कनेक्टिविटी देने के मामले में सक्षम बनाता है.

सैमसंग ने कहा कि क्यूएन900ए और क्यूएन800ए नियो क्यूएलईडी टीवी के दो मॉडल इंडस्ट्री का पहला ऐसा टेलीविजन है, जिसे वैश्विक संगठन वाई-फाई एलायंस से वाई-फाई 6ई (छठे जनरेशन तक एक्सटेंडेड) सर्टिफिकेशन प्राप्त हुआ है.

सैमसंग, मिनी एलईडी टीवी
सैमसंग के मिनी एलईडी टीवी को मिला एडवांस्ड वाई-फाई 6ई सर्टिफिकेट.सौजन्यः सैमसंग
योनहाप समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिण कोरिया की इस दिग्गज तकनीकी कंपनी ने कहा कि वाई-फाई 6ई तकनीक वाई-फाई5 की तुलना में चार गुना तेज कनेक्टिविटी प्रदान करती है और एक राउटर से कई डिवाइस जुड़े होने के बाद भी स्थिर डेटा ट्रांसफर करती है.
सैमसंग, मिनी एलईडी टीवी
सैमसंग के मिनी एलईडी टीवी को मिला एडवांस्ड वाई-फाई 6ई सर्टिफिकेट.सौजन्यः सैमसंग


सैमसंग ने कहा कि नई प्रमाणित वाई-फाई 6ई तकनीकी को 6 गीगाहर्ट्ज फ्रिक्वेंसी का इस्तेमाल करने के लिए मौजूदा 2.4 गीगाहर्ट्ज और 5 गीगाहर्ट्ज आवृत्तियों के संयोजन से बनाया गया है.

सैमसंग, मिनी एलईडी टीवी
सैमसंग के मिनी एलईडी टीवी को मिला एडवांस्ड वाई-फाई 6ई सर्टिफिकेट.सौजन्यः सैमसंग

इससे अब सैमसंग नियो टीवी अधिक विश्वसनीय और सुरक्षित कनेक्टिविटी प्रदान करने में सक्षम है.

पढे़ंः वीवो एक्स 60 प्रो भारत में लॉन्च, जानें फीचर्स

इनपुट-आईएएनएस
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.