ETV Bharat / science-and-technology

अब आईओएस 14.3 अपडेट का उपयोग कर सकते हैं एप्पल यूजर्स

एप्पल ने भारत सहित दुनियाभर में आईफोन यूजर्स के लिए बग फिक्स व कुछ नए फीचर्स के साथ, आईओएस 14.3 सॉफ्टवेयर अपडेट को जारी कर दिया है. इस नए आईओएस 14.3 के माध्यम से आईफोन 12 प्रो और 12 प्रो मैक्स में प्रोरॉ कैमरा फॉर्मेट को पेश किया जाएगा.आईओएस 14.3, एयरपॉड्स मैक्स ओवर-ईयर हेडफोन्स को भी सपोर्ट करेगा, जिसकी शिपिंग जल्दी ही शुरू होगी.

Apple,  iOS 14.3 update
एप्पल ने जारी किया आईओएस 14.3 अपडेट
author img

By

Published : Dec 15, 2020, 3:25 PM IST

Updated : Feb 16, 2021, 7:53 PM IST

सैन फ्रांसिस्कोः एप्पल के आईओएस 14.3 सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ ही, कंपनी ने ऐप स्टोर पेज पर एक नए प्राइवेसी इंफॉर्मेशन सेक्शन को भी पेश किया है. इसमें ऐप्स की गोपनीय जानकारी को भी पेश किया जाएगा.

यह नए प्राइवेसी लेबल्स ऐप स्टोर पर जारी कर दिए गए हैं. एप्पल ने कहा है कि इसके सभी प्लेटफॉर्मस जैसे कि आईओएस, आईपैडओएस, मैकओएस, वॉचओएस और टीवीओएस के ऐप्स को इन नए लेबल्स की आवश्यकता पड़ेगी.

आईओएस 14.3 से आईफोन 12 प्रो और 12 प्रो मैक्स में प्रोरॉ कैमरा फॉर्मेट मिलेगा. प्रोरॉ का इस्तेमाल आईफोन 12 प्रो और प्रो मैक्स के सभी रियर कैमरों के साथ किया जा सकता है. इतना ही नहीं यह नाइट मोड पर भी काम करेगा.

पढे़ंः उम्मीद है आईफोन 12 की तरह बाजार में देरी से नहीं आएगा आईफोन 13

पहली बार, प्रोरॉ में स्मार्टएचडीआर और डीप फ्यूजन जैसे एप्पल के कम्प्यूटेशनल फोटोग्राफी टूल के साथ रॉ के एडिटिंग फ्लैक्सिबिलिटी को भी शामिल किया गया है.

साथ ही आईओएस 14.3 से आप एप्पल फिटनेस प्लस जैसी दूसरी सभी सेवाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं.

यह एयरपॉड्स मैक्स ओवर-ईयर हेडफोन्स को भी सपोर्ट करेगा. इसकी शिपिंग जल्दी ही शुरू होगी.

आईओएस 14.3 अपडेट में कुछ बग फिक्स भी शामिल है, जिसमें यूजर्स को फालतू मैसेजेस के नोटिफिकेशंस नहीं मिलेगें.

पढे़ंः एप्पल फिटनेस+ सेवा होगी लॉन्च, जानिए संपूर्ण जानकारी

सैन फ्रांसिस्कोः एप्पल के आईओएस 14.3 सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ ही, कंपनी ने ऐप स्टोर पेज पर एक नए प्राइवेसी इंफॉर्मेशन सेक्शन को भी पेश किया है. इसमें ऐप्स की गोपनीय जानकारी को भी पेश किया जाएगा.

यह नए प्राइवेसी लेबल्स ऐप स्टोर पर जारी कर दिए गए हैं. एप्पल ने कहा है कि इसके सभी प्लेटफॉर्मस जैसे कि आईओएस, आईपैडओएस, मैकओएस, वॉचओएस और टीवीओएस के ऐप्स को इन नए लेबल्स की आवश्यकता पड़ेगी.

आईओएस 14.3 से आईफोन 12 प्रो और 12 प्रो मैक्स में प्रोरॉ कैमरा फॉर्मेट मिलेगा. प्रोरॉ का इस्तेमाल आईफोन 12 प्रो और प्रो मैक्स के सभी रियर कैमरों के साथ किया जा सकता है. इतना ही नहीं यह नाइट मोड पर भी काम करेगा.

पढे़ंः उम्मीद है आईफोन 12 की तरह बाजार में देरी से नहीं आएगा आईफोन 13

पहली बार, प्रोरॉ में स्मार्टएचडीआर और डीप फ्यूजन जैसे एप्पल के कम्प्यूटेशनल फोटोग्राफी टूल के साथ रॉ के एडिटिंग फ्लैक्सिबिलिटी को भी शामिल किया गया है.

साथ ही आईओएस 14.3 से आप एप्पल फिटनेस प्लस जैसी दूसरी सभी सेवाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं.

यह एयरपॉड्स मैक्स ओवर-ईयर हेडफोन्स को भी सपोर्ट करेगा. इसकी शिपिंग जल्दी ही शुरू होगी.

आईओएस 14.3 अपडेट में कुछ बग फिक्स भी शामिल है, जिसमें यूजर्स को फालतू मैसेजेस के नोटिफिकेशंस नहीं मिलेगें.

पढे़ंः एप्पल फिटनेस+ सेवा होगी लॉन्च, जानिए संपूर्ण जानकारी

Last Updated : Feb 16, 2021, 7:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.