ETV Bharat / science-and-technology

Samsung New Chip : सैमसंग फरवरी में अपनी नई चिप का कर सकता है खुलासा

author img

By

Published : Jan 9, 2023, 3:20 PM IST

Samsung News सैमसंग फरवरी में S23 सीरीज के 3 प्रीमियम स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है, अगर आप स्मार्टफोन के दिवाने हैं और नए साल में प्रीमियम स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आपको फरवरी का इंतजार करना होगा (Samsung S23 series will launch In February) . वही सैमसंग नई चिप का भी खुलासा कर सकता है 2020 की शुरुआत में कोविड-19 महामारी के प्रकोप के बाद यह पहला इन-पर्सन अनपैक्ड इवेंट होगा. new samsung chip launch .

Samsung New Chip Samsung News
सैमसंग फरवरी में अपनी नई चिप का कर सकता है खुलासा

सैन फ्रांसिस्को: टेक दिग्गज सैमसंग का मोबाइल डिवीजन (MX) कथित तौर पर अगले महीने Galaxy S23 Series के लॉन्च के दौरान अपना पहला इन-हाउस मोबाइल चिपसेट पेश करेगा. सैममोबाइल की रिपोर्ट के अनुसार, टिपस्टर आइस यूनिवर्स ने बताया कि Samsung MX के सीईओ टीएम रोह गैलेक्सी अनपैक्ड 2023 इवेंट में हाई-एंड प्रोसेसर के बारे में एक टीजर पेश कर सकते हैं. New samsung chip launch .

1000 से अधिक इंजीनियरों की बनाई गई टीम
नए प्रोसेसर के 2025 की शुरुआत में लॉन्च होने वाली Galaxy S25 Series के लिए विकसित किए जाने की उम्मीद है. इसे सैमसंग फाउंड्री की दूसरी या तीसरी पीढ़ी के 3 एनएम गेट-ऑल-अराउंड (जीएए) निर्माण प्रक्रिया का उपयोग करने की भी संभावना है. इसके अलावा, टेक दिग्गज ने कथित तौर पर एक हजार से अधिक इंजीनियरों की एक टीम बनाई है. जिसमें एप्पल के एक अनुभवी सेमीकंडक्टर विशेषज्ञ शामिल हैं.

Galaxy S23 series फरवरी में होगी लॉन्च
एक रिपोर्ट में कहा गया है कि अगर इसकी पहली चिप सफल हो जाती है, तो हम गैलेक्सी स्मार्टफोन और टैबलेट से एक्सीनोस चिप्स को हमेशा के लिए गायब होते देख सकते हैं. पिछले हफ्ते टेक दिग्गज की कोलंबिया वेबसाइट ने खुलासा किया था कि गैलेक्सी एस23 सीरीज इस साल 1 फरवरी को लॉन्च (Galaxy S23 series will launch In February) होगी. Galaxy S23 series will launch In February

सैमसंग के 3 स्मार्टफोन होंगे लॉन्च
दरअसल, सैमसंग अगले महीने फरवरी में 3 स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही (S23 series will launch In February) है जो की सैमसंग S23 सीरीज के तहत होंगे. जिसमें 1.Samsung Galaxy S23, 2.Samsung Galaxy S23 Plus, 3.Samsung Galaxy S23 Ultra, शामिल हैं. खास बात ये है की आपको . Samsung Galaxy S23 Ultra में 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा देखने को मिल सकता है. Samsung may reveal its new chip in February .

ये भी पढे़ं: नए साल में व्हाट्सएप कर रहा तोहफों की बारिश! लाया Status Update से जुड़ा नया फीचर, ये है खासियत


(आईएएनएस)

सैन फ्रांसिस्को: टेक दिग्गज सैमसंग का मोबाइल डिवीजन (MX) कथित तौर पर अगले महीने Galaxy S23 Series के लॉन्च के दौरान अपना पहला इन-हाउस मोबाइल चिपसेट पेश करेगा. सैममोबाइल की रिपोर्ट के अनुसार, टिपस्टर आइस यूनिवर्स ने बताया कि Samsung MX के सीईओ टीएम रोह गैलेक्सी अनपैक्ड 2023 इवेंट में हाई-एंड प्रोसेसर के बारे में एक टीजर पेश कर सकते हैं. New samsung chip launch .

1000 से अधिक इंजीनियरों की बनाई गई टीम
नए प्रोसेसर के 2025 की शुरुआत में लॉन्च होने वाली Galaxy S25 Series के लिए विकसित किए जाने की उम्मीद है. इसे सैमसंग फाउंड्री की दूसरी या तीसरी पीढ़ी के 3 एनएम गेट-ऑल-अराउंड (जीएए) निर्माण प्रक्रिया का उपयोग करने की भी संभावना है. इसके अलावा, टेक दिग्गज ने कथित तौर पर एक हजार से अधिक इंजीनियरों की एक टीम बनाई है. जिसमें एप्पल के एक अनुभवी सेमीकंडक्टर विशेषज्ञ शामिल हैं.

Galaxy S23 series फरवरी में होगी लॉन्च
एक रिपोर्ट में कहा गया है कि अगर इसकी पहली चिप सफल हो जाती है, तो हम गैलेक्सी स्मार्टफोन और टैबलेट से एक्सीनोस चिप्स को हमेशा के लिए गायब होते देख सकते हैं. पिछले हफ्ते टेक दिग्गज की कोलंबिया वेबसाइट ने खुलासा किया था कि गैलेक्सी एस23 सीरीज इस साल 1 फरवरी को लॉन्च (Galaxy S23 series will launch In February) होगी. Galaxy S23 series will launch In February

सैमसंग के 3 स्मार्टफोन होंगे लॉन्च
दरअसल, सैमसंग अगले महीने फरवरी में 3 स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही (S23 series will launch In February) है जो की सैमसंग S23 सीरीज के तहत होंगे. जिसमें 1.Samsung Galaxy S23, 2.Samsung Galaxy S23 Plus, 3.Samsung Galaxy S23 Ultra, शामिल हैं. खास बात ये है की आपको . Samsung Galaxy S23 Ultra में 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा देखने को मिल सकता है. Samsung may reveal its new chip in February .

ये भी पढे़ं: नए साल में व्हाट्सएप कर रहा तोहफों की बारिश! लाया Status Update से जुड़ा नया फीचर, ये है खासियत


(आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.