ETV Bharat / science-and-technology

शाओमी की नई स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च, इस दिन से बिक्री के लिए होगा उपलब्ध - शाओमी स्मार्टफोन

Xiaomi ने स्टैंड-आउट डिजाइन और फीचर्स के साथ प्रीमियम एक्सपीरियंस के लिए रेडमी नोट 13 सीरीज को लॉन्च कर दिया. Redmi Note 13 सीरीज में तीन मॉडल रेडमी नोट 13 5जी , रेडमी नोट 13 प्रो 5जी और Redmi Note 13 Pro plus 5जी शामिल हैं.

Xiaomi Redmi Note 13 Pro plus launch
रेडमी नोट 13 सीरीज
author img

By IANS

Published : Jan 4, 2024, 6:37 PM IST

Updated : Jan 5, 2024, 5:55 AM IST

नई दिल्ली : ग्लोबल टेक्नोलॉजी ब्रांड शाओमी ने गुरुवार को भारतीय बाजार में रेडमी नोट 13 सीरीज को 16,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया. सीरीज में तीन मॉडल रेडमी नोट 13 5जी , रेडमी नोट 13 प्रो 5जी और रेडमी नोट 13 प्रो प्लस 5जी शामिल हैं. नई स्मार्टफोन सीरीज 10 जनवरी से एमआई, अमेजन, एमआई होम और एमआई स्टूडियो और ऑथराइज्ड रिटेल पार्टनर्स पर उपलब्ध होगी.

शाओमी इंडिया के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर अनुज शर्मा ने एक बयान में कहा, '' Redmi Note 13 सीरीज स्टैंड-आउट डिजाइन और फीचर्स की एक सीरीज के साथ प्रीमियम एक्सपीरियंस के लिए कंज्यूमर्स की आकांक्षा को दर्शाती है जो आम तौर पर फ्लैगशिप डिवाइसों से जुड़े होते हैं. शानदार हार्डवेयर और बेहतरीन सॉफ्टवेयर एक्सपीरियंस के साथ, जो शाओमी हाइपरओएस अपग्रेड के बाद और भी बेहतर हो जाएगा, यह अब तक की सबसे रोमांचक नोट सीरीज है.''

Xiaomi Redmi Note 13 Pro plus launch
रेडमी नोट 13 सीरीज

Redmi Note 13 सिर्फ 7.6 मिमी की मोटाई और 173.5 ग्राम वजन के साथ आता है, और इसमें डिस्प्ले पर प्रो-ग्रेड 108 मेगारपिक्सल कैमरा और सुपर थिन बेजेल्स हैं. कंपनी के मुताबिक, रेडमी नोट 13 प्रो पहला स्मार्टफोन है जिसमें स्नैपड्रैगन 7 एस जेन 2 प्रोसेसर, ओआईएस के साथ 200 मेगापिक्सल का कैमरा और मजबूत कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन है. रेडमी नोट 13 प्रो प्लस 5जी में डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए आईपी68 प्रोटेक्शन के साथ एक बिल्कुल नया वेगन लेदर डिज़ाइन, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस द्वारा संरक्षित 3डी कर्व्ड अमोलेड डिस्प्ले और 120 वाट हाइपरचार्ज के साथ 200-मेगापिक्सेल कैमरा है. Xiaomi Redmi Note 13 . new Redmi Note 13 launch . Xiaomi Redmi Note 13 Pro plus launch .

ये भी पढ़ें-

नए फीचर्स के साथ लॉन्च हुई सैमसंग Galaxy Watch 5 Series, इतने का है कैशबैक ऑफर

नई दिल्ली : ग्लोबल टेक्नोलॉजी ब्रांड शाओमी ने गुरुवार को भारतीय बाजार में रेडमी नोट 13 सीरीज को 16,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया. सीरीज में तीन मॉडल रेडमी नोट 13 5जी , रेडमी नोट 13 प्रो 5जी और रेडमी नोट 13 प्रो प्लस 5जी शामिल हैं. नई स्मार्टफोन सीरीज 10 जनवरी से एमआई, अमेजन, एमआई होम और एमआई स्टूडियो और ऑथराइज्ड रिटेल पार्टनर्स पर उपलब्ध होगी.

शाओमी इंडिया के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर अनुज शर्मा ने एक बयान में कहा, '' Redmi Note 13 सीरीज स्टैंड-आउट डिजाइन और फीचर्स की एक सीरीज के साथ प्रीमियम एक्सपीरियंस के लिए कंज्यूमर्स की आकांक्षा को दर्शाती है जो आम तौर पर फ्लैगशिप डिवाइसों से जुड़े होते हैं. शानदार हार्डवेयर और बेहतरीन सॉफ्टवेयर एक्सपीरियंस के साथ, जो शाओमी हाइपरओएस अपग्रेड के बाद और भी बेहतर हो जाएगा, यह अब तक की सबसे रोमांचक नोट सीरीज है.''

Xiaomi Redmi Note 13 Pro plus launch
रेडमी नोट 13 सीरीज

Redmi Note 13 सिर्फ 7.6 मिमी की मोटाई और 173.5 ग्राम वजन के साथ आता है, और इसमें डिस्प्ले पर प्रो-ग्रेड 108 मेगारपिक्सल कैमरा और सुपर थिन बेजेल्स हैं. कंपनी के मुताबिक, रेडमी नोट 13 प्रो पहला स्मार्टफोन है जिसमें स्नैपड्रैगन 7 एस जेन 2 प्रोसेसर, ओआईएस के साथ 200 मेगापिक्सल का कैमरा और मजबूत कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन है. रेडमी नोट 13 प्रो प्लस 5जी में डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए आईपी68 प्रोटेक्शन के साथ एक बिल्कुल नया वेगन लेदर डिज़ाइन, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस द्वारा संरक्षित 3डी कर्व्ड अमोलेड डिस्प्ले और 120 वाट हाइपरचार्ज के साथ 200-मेगापिक्सेल कैमरा है. Xiaomi Redmi Note 13 . new Redmi Note 13 launch . Xiaomi Redmi Note 13 Pro plus launch .

ये भी पढ़ें-

नए फीचर्स के साथ लॉन्च हुई सैमसंग Galaxy Watch 5 Series, इतने का है कैशबैक ऑफर

Last Updated : Jan 5, 2024, 5:55 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.