ETV Bharat / science-and-technology

विंडोज 11 में मिलेंगे वॉलपेपर स्टीकर सहित ये कमाल के फीचर, जानें कब होंगे रिलीज

माइक्रोसॉफ्ट अपने लेटेस्ट सॉफ्टवेयर विंडोज 11 के नए फीचर के तहत टैबलेट मोड, डेस्कटॉप वॉलपेपर स्टिकर्स एवं सस्टेनेबिलिटी सेक्शन का परीक्षण कर रही है. ये सभी फीचर फरवरी के अंत तक रिलीज किये जा सकते हैं.

new features in windows 11
विंडोज 11 नए फीचर
author img

By

Published : Feb 8, 2022, 10:23 AM IST

नई दिल्ली: तकनीकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी माइक्रोसॉफ्ट अपने लेटेस्ट सॉफ्टवेयर विंडोज 11 के के तहत नए फीचर में टैबलेट मोड, डेस्कटॉप वॉलपेपर स्टिकर्स एवं सस्टेनेबिलिटी सेक्शन का परीक्षण कर रही है. इसके साथ ही डेस्कटॉप वॉलपेपर के लिए स्टिकर, टैबलेट के लिए टास्कबार को छिपाने की क्षमता और सेटिंग्स में एक स्टेबिलिटी सेक्शन को विंडोज 11 के लेटेस्ट टेस्ट वर्जन के लिए तैयार किया गया है.

हाल ही में अल्बाकोर नामक ट्विटर हैंडल ने विंडोज 11 में डेस्कटॉप वॉलपेपर पर स्टिकर्स लाने के लिए नये कस्टमाइजेशन फीचर के बारे में एक पोस्ट साझा किया है. इसलिए यह संभव है कि नया स्टिकर फीचर विंडोज 11 एसई या विंडोज 11 के उपभोक्ता-केंद्रित संस्करणों का हिस्सा हो. इसमें 'टैबलेट के रूप में अपने डिवाइस का उपयोग करते समय टास्कबार को स्वचालित रूप से छुपाएं' लेबल वाली एक नई टास्कबार सेटिंग भी दिखाई दी है. माइक्रोसॉफ्ट ने कहा है कि फिलहाल यह फीचर उनके लिए ही उपलब्ध होगा जिन्हें इसकी टेस्टिंग की अनुमति दी जाएगी.

खबर है कि माइक्रोसॉफ्ट पूरे साल विंडोज 11 की टेस्टिंग की योजना बना रही है. माइक्रोसॉफ्ट विंडोज 11 टेस्टर्स को एक विंडो देने की योजना बना रहा है जिसमें वे डेवेलपर चैनल से बीटा चैनल पर स्विच कर सकते हैं, जिससे अधिक प्रयोगात्मक सुविधाओं से बचा जा सके. ये सभी फीचर फरवरी के अंत तक रिलीज किये जा सकते हैं जिसमें एंड्रॉइड ऐप सपोर्ट, टास्कबार परिवर्तन, पुन: डिजाइन किए गया नोटपैड और मीडिया प्लेयर ऐप भी शामिल हैं.

(आईएएनएस)

यह भी पढ़ें-एप्पल के आईफोन एस3 और आईपैड एयर5 का उत्पादन शुरू

नई दिल्ली: तकनीकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी माइक्रोसॉफ्ट अपने लेटेस्ट सॉफ्टवेयर विंडोज 11 के के तहत नए फीचर में टैबलेट मोड, डेस्कटॉप वॉलपेपर स्टिकर्स एवं सस्टेनेबिलिटी सेक्शन का परीक्षण कर रही है. इसके साथ ही डेस्कटॉप वॉलपेपर के लिए स्टिकर, टैबलेट के लिए टास्कबार को छिपाने की क्षमता और सेटिंग्स में एक स्टेबिलिटी सेक्शन को विंडोज 11 के लेटेस्ट टेस्ट वर्जन के लिए तैयार किया गया है.

हाल ही में अल्बाकोर नामक ट्विटर हैंडल ने विंडोज 11 में डेस्कटॉप वॉलपेपर पर स्टिकर्स लाने के लिए नये कस्टमाइजेशन फीचर के बारे में एक पोस्ट साझा किया है. इसलिए यह संभव है कि नया स्टिकर फीचर विंडोज 11 एसई या विंडोज 11 के उपभोक्ता-केंद्रित संस्करणों का हिस्सा हो. इसमें 'टैबलेट के रूप में अपने डिवाइस का उपयोग करते समय टास्कबार को स्वचालित रूप से छुपाएं' लेबल वाली एक नई टास्कबार सेटिंग भी दिखाई दी है. माइक्रोसॉफ्ट ने कहा है कि फिलहाल यह फीचर उनके लिए ही उपलब्ध होगा जिन्हें इसकी टेस्टिंग की अनुमति दी जाएगी.

खबर है कि माइक्रोसॉफ्ट पूरे साल विंडोज 11 की टेस्टिंग की योजना बना रही है. माइक्रोसॉफ्ट विंडोज 11 टेस्टर्स को एक विंडो देने की योजना बना रहा है जिसमें वे डेवेलपर चैनल से बीटा चैनल पर स्विच कर सकते हैं, जिससे अधिक प्रयोगात्मक सुविधाओं से बचा जा सके. ये सभी फीचर फरवरी के अंत तक रिलीज किये जा सकते हैं जिसमें एंड्रॉइड ऐप सपोर्ट, टास्कबार परिवर्तन, पुन: डिजाइन किए गया नोटपैड और मीडिया प्लेयर ऐप भी शामिल हैं.

(आईएएनएस)

यह भी पढ़ें-एप्पल के आईफोन एस3 और आईपैड एयर5 का उत्पादन शुरू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.