नई दिल्ली: भले ही भारत अभी भी 5जी तकनीक का इंतजार कर रहा है लेकिन 5जी तकनीक से लैस स्मार्टफोन की मांग में जबरदस्त इजाफा देखने को मिल रहा है. गुरुवार को जारी एक नई रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी गई है. इसमें बताया गया है की 5जी स्मार्टफोन की बिक्री में इस साल जनवरी में 51 प्रतिशत की वृद्धि देखने को मिली है यानी कि 5जी स्मार्टफोन, 4जी स्मार्टफोन से बिक्री के मामले में आगे निकल(5G smartphone sales surpass 4G) चुका है.
यह वृद्धि चीन, उत्तरी अमेरिका और पश्चिमी यूरोप जैसे देशों में सबसे अधिक देखने को मिली जिसमें चीन ने सबसे अधिक 84 फीसदी वृद्धि दर्ज की. काउंटरपॉइंट रिसर्च के अनुसार, चीनी दूरसंचार ऑपरेटरों द्वारा 5जी तकनीक को दिए बढ़ावे और मूल उपकरण निर्माताओं (OEM) की तत्परता से उपभोक्ताओं को प्रतिस्पर्धी कीमत 5जी स्मार्टफोन की आपूर्ति, इस वृद्धि का मूल कारण रही. शोध विश्लेषक कर्ण चौहान ने कहा, 'अक्टूबर 2020 में आईफोन 12 सीरीज के साथ एप्पल के 5जी पर शिफ्ट होने के बाद, उत्तरी अमेरिका और पश्चिमी यूरोप में 5जी स्मार्टफोन की बिक्री में स्वाभाविक वृद्धि देखी गई.' इस मांग को उन आईफोन यूजर्स द्वारा भी बढ़ावा मिला जो पुराने आईफोन को नई तकनीक वाले आईफोन से रिप्लेस करने को तैयार थे.
यह भी पढ़ें- फेस मास्क पहने हुए भी अनलॉक कर सकेंगे आईफोन, एप्पल ने जारी किया अपडेट
चौहान ने यह भी कहा कि, मीडियाटेक और क्वालकॉम द्वारा पेश किए गए किफायती चिपसेट के कारण आज 250 डॉलर से 400 डॉलर में मिलने वाले स्मार्टफोन आज अब 150 डॉलर से 250 डॉलर मूल्य में उपलब्ध हैं. ओईएम के लिए 5जी पैठ बढ़ाने के लिए अगला फोकस क्षेत्र एशिया-प्रशांत, मध्य पूर्व और लैटिन अमेरिका है. इन क्षेत्रों में 150 डॉलर से कम कीमत वाले सेगमेंट में 5जी स्मार्टफोन आसानी से अपनी जगह बना सकते हैं, जिसमें वर्तमान में 4जी का दबदबा है. रिपोर्ट में कहा गया है की वर्तमान में लो-एंड 5जी एसओसी की कीमत 20 डॉलर से अधिक है. एक बार यह 20 डॉलर से कम हो जाए तो लोगों को बजट सेगमेंट में भी 5जी स्मार्टफोन दिखना शुरू हो जाएगा.