नई दिल्ली: सोनी ने भारतीय बाजार में 19,990 रुपये की कीमत में अपने नए प्रीमियम वायरलेस स्पीकर 'एसआरएस-आरए3000' की घोषणा की है.
भारत में इस प्रोडक्ट को 24 फरवरी से सोनी के सभी रिटेल स्टोर्स, डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट शॉपएटएससी डॉट कॉम पोर्टल, इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स की कुछ बड़ी दुकानों और विशेष तौर पर अमेजन ई-कॉमर्स पोर्टल पर उपलब्ध कराया जाएगा.
-
Redefine every mood with the right kind of music. #SonyWirelessSpeaker Coming Soon! pic.twitter.com/4OHannd3GS
— Sony India (@sony_india) February 21, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Redefine every mood with the right kind of music. #SonyWirelessSpeaker Coming Soon! pic.twitter.com/4OHannd3GS
— Sony India (@sony_india) February 21, 2021Redefine every mood with the right kind of music. #SonyWirelessSpeaker Coming Soon! pic.twitter.com/4OHannd3GS
— Sony India (@sony_india) February 21, 2021
फुल रिमोट कंट्रोल के लिए अपने डिवाइस पर स्पोटिफाई कनेक्ट ऐप का इस्तेमाल करते हुए इसे डायरेक्टली भी प्ले किया जा सकता है.
इसके अलावा, गूगल असिस्टेंट और अमेजन एलेक्सा वाले डिवाइसों के लिए भी यह उपयुक्त है, जिससे यूजर सिर्फ अपनी आवाज की मदद से म्यूजिक को कंट्रोल कर पाने में सक्षम होते हैं.
गूगल होम ऐप या अमेजन एलेक्सा ऐप की मदद से मल्टी-रूम प्लेबैक के लिए इस डिवाइस को कई अलग-अलग तरह के डिवाइसों संग भी जोड़ा जा सकता है.
इसके अलावा, ब्लूटूथ टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से स्पीकर को स्मार्टफोन, लैपटॉप, टैबलेट के साथ भी कनेक्ट करना आसान है.
इसे भी पढ़ेंः सैमसंग गैलेक्सी एफ62 की सेल, जानें फीचर्स
(इनपुट-आईएएनएस)