नई दिल्ली: सैमसंग ने एम सीरीज के एक नए स्मार्टफोन, गैलेक्सी एम12 को लॉन्च किया. यह 48एमपी के क्वॉड कैमरा सेटअप और 90 हर्टज रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले के साथ आता है.
सैमसंग गैलेक्सी एम12 को दो वेरिएंट्स, 4जीबी रैम प्लस 64जीबी स्टोरेज वेरिएंट और 6जीबी रैम प्लस 128जीबी स्टोरेज मॉडल में पेश किया गया है. 4जीबी रैम प्लस 64जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,499 रुपए है. वहीं 6जीबी रैम प्लस 128जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 10,999 रुपए हैं.
- इसमें 6.5 इंच का एचडी प्लस (720 गुना 1,600 गुना पिक्सल) टीएफटी इंफीनिटी-वी डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20 : 9 है.
- यह स्मार्टफोन एक्सिनॉस 850 एसओसी द्वारा संचालित है.
- इसमें 6जीबी रैम और 128जीबी का इंटरनल स्टोरेज है.
- यह डिवाइस एंड्रॉयड बेस्ड वन यूआई कोर ओएस पर चलता है.
- डुअल-सिम (नैनो) स्लॉट को सपोर्ट करता है.
- इसमें क्वॉड कैमरा सेटअप है, जिसमें 48एमपी का प्राइमरी सेंसर दिया गया है. इसका अपर्चर एफ/2.0 है. इसके अलावा, यह एक 5एमपी के सेंकेडरी अल्टा-वाइड सेंसर, एक 2एमपी के मैक्रो सेंसर और एक 2एमपी के डेप्थ सेंसर से लैस है.
- सेल्फी के लिए इसमें एक 8एमपी का सेल्फी कैमरा भी है.
- यह 6,000mAh की बैटरी के साथ आता है.
- कनेक्टिविटी विकल्पों में 4 जी एलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं.
पढे़ंः अगली पीढ़ी की स्नैपड्रैगन चिपसेट पर काम कर रहा क्वालकॉम, एप्पल सिलिकॉन एम1 चिप से मुकाबला
(आईएएनएस+ सैमसंग)